EPF KYC Update Without Employer Approval कैसे करें?

आप अपने EPF अकाउंट में KYC उपडेट न होने से परेशान हैं? आपके KYC डॉक्यूमेंट ऐड करने के बाद भी एम्प्लायर ने वेरीफाई नहीं किया है. ऐसे में EPFO विभाग आपके पीएफ अकाउंट में KYC बिना एम्प्लायर के Verification का ऐड करने (EPF kyc update without employer approval) की सुविधा दी है. जिसके लिए आपके पास एसबीआई का अकाउंट (SBI Account) होना चाहिए. आइये हम जानते हैं कि घर बैठे पीएफ अकॉउंट में बैंक KYC कैसे ऐड करें ?

EPF KYC Update Without Employer Approval कैसे करें?

अगर आपके पास पीएफ का अकाउंट हैं. आपने अगर अपने पीएफ खाते का UAN नंबर सक्रिय कर रखा है. आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए KYC ऐड करना पड़ेगा. हमने आपको PF Account में KYC update की जानकारी पूर्व में दी है. उस प्रक्रिया में आपको अपना बैंक अकाउंट, पैन नंबर, आधार कार्ड को ऐड कर एम्प्लायर से वेरीफाई करना पड़ता हैं. ऐसे में EPEFO के नये नियम के अनुसार अगर आपका एम्प्लायर 60 दिन में  Approve नहीं करता हैं तो वह KYC अमान्य (invalid) हो जायेगा.

ऐसे में ईपीएफओ विभाग के नए अपडेट्स के अनुसार आपको पीएफ बैंक KYC के लिए एम्प्लायर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए आपके पास एसबीआई का बैंक अकाउंट होना चाहिए. इसके आलावा बांकी बैंकों के लिए same वही process यानि बैंक अकाउंट add कर एम्पायर से वेरिफीय करवाना होगा.

EPFO ने कहा है कि अभी एसबीआई से शुरुआत की गई है. यह हो सकता हैं कि निकट भविष्य में बांकी बैंकों के लिए भी यह सुविधा शुरू की जाए. अगर ऐसे होता हैं तो आगे इसकी जानकारी दी जायेगी.

PF KYC DIRECT Bank verification facility FOR SBI Accounts: EPFO

How to update bank kyc in epf without employer

आपके पास एसबीआई का बैंक अकाउंट है तो आप ईपीएफ अकाउंट में बैंक KYC बिना एम्प्लायर के अप्रूवल के घर बैठे कर सकते हैं. आइये हम जानते हैं कि pf अकाउंट में बैंक KYC खुद से ऐड कैसे करें?

  • अब आपको सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  • आपको अपना पीएफ का UNA नंबर, पासवर्ड व् कैप्चा कोड सबमिट कर लॉगिन करें.
  • अब आप डैशबोर्ड में Manage टैब पर KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आप ADD KYC सेक्शन में BANK ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Bank/Confirm Bank Account Number पर एसबीआई बैंक खाता संख्या दर्ज करें.
  • जिसके बाद Bank account IFSC में अपने बैंक के ब्रांच का आईएफएससी कोड दर्ज करें.
  • आपके एसबीआई बैंक का IFSC Code पासबुक पर मिल जायेगा .
  • अब इसके बाद आप वेरीफाई आईएफएससी बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Bank IFSC Code वेरीफाई होने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें.
  • आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password)आयेगा.
  • उस OTP को अगले पेज में लिखकर सबमिट बटन को क्लिक कर दें.
  • अब आपके पीएफ अकाउंट में बैंक KYC सफलतापूर्वक ऐड हो गया है.
  • अब वह आपको KYC pending for approval सेक्शन में दिखेगा.
  • यह आपके बैंक के द्वारा वेरीफाई के बाद Approved KYC सेक्शन में दिखने लगेगा.
  • अब आपको इसके लिए अपने एम्प्लायर से अप्रूवल की जरुरत नहीं पड़ेगी.

EPF KYC update without employer approval कैसे करें?

पीएफ अकाउंट में बैंक KYC ऐड करें |

दोस्त, अगर आप अपने पीएफ अकाउंट में बिना एम्प्लायर के वेरिफिकेशन के बैंक KYC  उपडेट करने जा रहे हैं. ऐसे में आपको उससे पहले कुछ बातों का खासकर ध्यान रखना होगा. जो कि इस प्रकार से है-

  • आपके पास एक एसबीआई का बैंक अकाउंट (SBI Bank Account) होना चाहिए.
  • आपने SBI Bank Account और EPF Account/UNA नंबर में नाम मैच होना चाहिए.
  • आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर  OTP आयेगा.

इस तरह से बिना अपने एम्प्लायर के ख़ुशामद किये. आप अपने ईपीएफ अकाउंट के बैंक किस खुद से ऐड कर सकते हैं. अगर आपके एसीबीए बैंक आपके किस अप्रूवल ऐड करने में देरी करे तो आप एसबीआई बैंक में ईमेल के द्वारा शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

80 thoughts on “EPF KYC Update Without Employer Approval कैसे करें?”

  1. Dear sir,, I am Sharif Ansari
    Uan.. ***************
    Pas.. ************************
    Bank account aproval me sir please

    Reply
    • पहले तो आपसे कहना चाहूंगा कि अपने पीएफ की कोई भी जानकरी यहाँ वहां मत लिखा कीजिये। हमने तो यहाँ से हटा दिया है. आगे से यह गलती करेंगे तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है. अगर आपने एसबीआई बैंक kyc किया है तो आप वो खुद आपको अप्प्रोव कर देंगे

      Reply
    • ऐसा तो कहीं लिखा नहीं है मगर 15 दिन से ज्यादा हो तो शिकायत करें

      Reply
  2. Dear sir aaj hi bank account open karwaya hai ro aaj hi epfo portl me add kya hai kitne dino me approval ho kar denge sir

    Reply
    • आप पहले ऐड तो कीजिये। ऊपर पूरी जानकारी दी गई है

      Reply
  3. Dear sir.
    Mera naam sahi kaise hoga bina employer k
    Old name ..Mohammad Amiruddin new name with adhaar.. MD AMIRUDDIN karna hai

    Reply
    • हम जल्द ही इसकी जानकारी ब्लॉग पर उपडेट करेंगे

      Reply
      • सर जो bank account मेरा epfo में था उस Bank के साथ कुछ परेशानी हो गई थी जिसको मैने बन्द कर दिया और मेरी company भी NCLT मे चली गई दो वर्ष हो गए है अब मेंनें दुसरा Bank account Pnb का है जो मैने approval के लिए 10 दिन से कर रखा है लेकिन अभी तक approval नही किया गया है कृप्या मेरे सहायता करे घन्यवाद

        Reply
        • आपको अपने एम्प्लायर से अप्प्रोव कारवाना होगा

          Reply
    • सर मेरा बैंक kyc में गलत नाम add कर रखा है kyc करता हूं तो उसको रिजेक्ट कर दिया जाता है प्लीज आप बताओ कि क्या करे

      Reply
  4. सर मेरे ईपीएफ अकाउंट में मेरी केवाईसी अपडेट थी और मेरे जॉब छोड़ने के बाद एंप्लॉयर ने मेरी केवाईसी चेंज कर दी है मेरे बैंक और पैन की जगह पर अपना बैंक और पैन अपडेट करके अपने डिजिटल से अप्रूव्ड कर दिया है उसको सही करने के लिए रिक्वेस्ट भी किया है लेकिन उसने सही नही किया और मैने ईपीएफ विभाग को भी इसकी सूचना 5जून 2021 को दी लेकिन अभी तक सही नही हुआ अब मुझे क्या करना होगा केवाईसी संशोधन के लिए।

    Reply
    • आप एक और शिकायत पुलिस दें कि आपने पीएफ अकाउंट में गैरक़ानूनी तरीके से आपके डिटेल को हैक कर बदला गया है ताकि आपका पैसा निकाला जा सके. फिर देखिए कैसे आपका एम्प्लायर आपके पास भाग-भाग कर आता है.

      Reply
  5. dear sir
    i was job in 2009 i forget my pf no. and the owner close his farm. is there any way to get my pf no.

    Reply
  6. Dear,
    Sir mayne bank kyc keliye dal diya hay 4 din ho geya but avi tok meri bank aproved nehi kya hay kya karu?

    Reply
  7. date of exit daalne par …”No contribution was received. date of exit updation is not possible please contact employer”” aara h toh kya kare…?

    Reply
    • आप अपने अकाउंट चेक कीजिये। ईपीएफओ में आपका पैसा जमा नहीं हुआ। ऐसे में आप पीएफ कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करें।

      Reply
  8. Dear Sir,
    Mera sbi se approvle aa gaya 31/08/2021 ko hi…
    Muzhe 12 din ka samay laga….
    Apka Dhanyabad

    Reply
    • शुक्रिया दोस्त, हमारे ब्लॉग और यूट्यूब चैंनल के बारे में सभी कर्मचारी साथियों को बताएं

      Reply
      • Sir mera aaj 10din ho gaya h pr abhi tk approved nahi aaya h bank se pending hi bata raha h plz sir jaldi karwa de

        Reply
        • अभी तक Approve हो गया होगा नहीं तो बैंक को शिकायत करें

          Reply
    • आप एक बारे ध्यान से हमारे इस पोस्ट को पढ़ें

      Reply
  9. Maine complent grievances pe dali thi epf bharuch me, udhar se jawab aya ki hum apko nahi pahchante, apke employers ko pahechante, isliye aap employer se hi approval karavo, aisa bolke grievances rejected kar diya.

    Reply
    • आपके पास ऐसा लिखा हुआ है तो हमारे ईमेल पर भेजें।

      Reply
  10. Aadhar siding nhi ho rha h employ name anil Kumar h adhaar me anil Kumar Rathore.

    Dear Member,
    Your online name/dob/gender change request is approved by employer and pending at EPFO.

    Reply
    • आप पहले आपना नाम सही करवायें, जहां गलत है.

      Reply
  11. Sir mere do sawal hai
    1] SBI Bank account kiska bhe de sakte hai kya, father or brother ka?
    2] Pan card ko bhi add karna jaruri hai kya? quaki mera Fund < 2.5 lakh hai.

    Reply
    • आपको अपने नाम का बैंक खाता KYC में उपडेट करना होता है और अपना PAN कार्ड बनवा लें.

      Reply
    • अगर आप हमारे पोस्ट को रेगुलर पढते होते तो हमने इसकी जानकारी काफी पहले दी है – Read it – EPF KYC compliant in SBI

      Reply
  12. Sir mera kyc verification nahi ho raha hai. Rejected by bank due to Name miss mach . Esi tarah display ho raha hai. Lekin UAN me aur bank account me nam tho sahi hai. Plz help me

    Reply
    • आप एक बार आधार से भी चेक कर लें. यह भी हो सकता है कि आपके पिताजी के नाम में स्पेलिंग अलग -अलग हो.

      Reply
  13. Sir I have leave my Lat company on 31.05.2022 & on 1st June,2022 i have fillwed my New Bank Detail on UAN portal & so many request i have send to my Last employeer for approve KYC but he is not approving & my money has stuck in EPF.

    Ps suggest what should i do….

    Reply
  14. Sir
    मेरा sbi काअकाउंट है और मेरे uan नंबर पर add है लेकिन इसमें आधार लिंक नही है मेरा अकाउंट जामनगर का है तो मैं ट्रांसफर करा के आधार लिंक कराया तो आईएफएससी kod चेंज हो गया तो मैं kyc किया हूं 3से4बार करचुका हूं नही हो रहा है क्या करूं

    Reply
    • आप पहले चेक कीजिये कि आपका केवाईसी हुआ है या नहीं अगर नहीं तो प्रॉब्लम आने पर पीएफ ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करें

      Reply
  15. Sir I did KYC of Indian Bank but got rejected due to name mismatch. what is the problem sir please give information

    Reply
    • अगर नाम के स्पेलिंग में अंतर् होगा। जिसको सुधारिये

      Reply
    • बैंक के पास शिकायत करने और 7 दिन एम् जवाब न दें तो ईपीएफ पोर्टल पर शिकायत दें.

      Reply
  16. Sir maine SBI bank kyc ke liye add kiya h but 9 days already ho chuke h but abhi tak approval nahi aaya h aur portal par member approval show kar raha h aur employer to approve kar hi nahi Raha h kya kare plz reply

    Reply
    • एसबीआई वाले approve करेंगे। आप इन्तजार करें

      Reply
        • पहले बैंक को शिकायत करें और नहीं सुने तो पीएफ ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करें

          Reply
    • आप एक बार ठीक से ईपीएफ प्रोफाइल में लॉगिन करके देखिए। वहां Father’s/Husbands’s का कॉलम होना चाहिए।

      Reply
  17. Sir,
    Meri kyc thi maine advance bhi nikala uske kuchh din baad fir se Bank kyc update mang raha hai
    Maine kafi baar kyc ki lekin rejectho jati hai bank is not approval bata deta hai aur kyc reject ho jati hai Baroda bank ka account hai
    Kyc ke liye kya kare sir

    Reply
    • आप पीएफ ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करके देखिए

      Reply
  18. Sir.. pf account main kon sa bank account add kar sakte hai… Salary wala hi bank account add karna padta hai ya koi bhi bank account add kar skte hai sir gi??

    Reply
  19. Sir kya hum direct EPFO office jakar bank add nhi Karwa sakte hai employer to jaanbujhkar avoid karte hai kya aisa koi law nhi hai jisse jaldi approve na Karne pe employer pe action le ye to employee ke sath Galt hai aur law to aapko banana cahiye aisa pf dedcut HOTA hai tab to koi issue nhi HOTA kindly do something for this. Thank you

    Reply
  20. Sir mera Central Bank of India ka account hai jo pf account me add hai aur is samay invalid bank account name missmatch dikha rha hai kya kare

    Reply

Leave a Comment