Aadhaar is not available against UAN kindly seed Aadhaar का Error आ रहा

आप EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगइन करने जा रहें। अगर आपको “Aadhaar is not available against uan kindly seed Aadhaar through employer” लिखा Error मैसेज आ रहा। ऐसे में घबराये नहीं बल्कि हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हम आपको इससे जुड़ी EPFO की लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने जा रहें है। हम आपको यह भी बतायेंगे कि इस Error को ठीक (fixed) कैसे करें।

Aadhaar is not available against UAN

अब EPFO के नए नियम के अनुसार EPF खाते में लिए आधार कार्ड को जरुरी कर दिया गया है। अगर आपका ईपीएफ अकाउंट से आधार कार्ड जुड़ा नहीं होगा तो आप लॉगिन ही नहीं कर पायेंगे। जब भी आप Unified Member Portal पर लॉगिन करने जायेंगे तो आपको अपना UAN और पासवर्ड सबमिट करने के बाद Error मैसेज दिखेगा। जिसमें लिखा होगा, Aadhaar is not available against uan kindly seed Aadhaar through employer। आज हम जिसका कारण और समाधान बताने जा रहे हैं।

Aadhaar is not link with efp करने में समस्या आ रही

आपको याद होगा कि EPFO विभाग के तरफ से आधार लिंक करने के लिए कई बार निर्देश जारी किया गया था। जिसको ऑनलाइन लिंक करने का अंतिम तारीख बीत चूका है। अब अगर आपने अभी तक अपने ईपीएफ खाते में आधार लिंक नहीं किया है। ऐसे में आप न तो UAN में लॉगिन नहीं कर पायेंगे।

अगर आपका आधार नंबर ईपीएफ नंबर के साथ लिंक (Aadhaar is not link with efp) नहीं है। जिसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। जिसको दुरुस्त करवा कर आप ईपीएफ खाते से आधार लिंक करवा अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।

1. अगर आपका EPF का डिटेल आधार से मैच नहीं हो

अगर आपके पीएफ/UAN का डिटेल आपके आधार कार्ड के साथ Mismatch हो रहा है। ऐसे में आपको अपने Joint Declaration Form फॉर्म भरकर अपने एम्प्लॉयर के हस्ताक्षर एवं सील के साथ पीएफ ऑफिस में जमा करवाना होगा। जिसको वेरीफाई करने के बाद EPFO द्वारा आपके पीएफ/UAN के डिटेल को उपडेट कर दिया जायेगा। जिसकी बाद आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

2. अगर आधार में गलत डिटेल हो

अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि के डिटेल में त्रुटि/गलती हो। ऐसे में आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाकर सुधार करवा सकते हैं। जिसके बाद आपका ईपीएफ से आधार आसानी से लिंक हो जायेगा।

3. ईपीएफ खाते में आधार लिंक नहीं किया

अगर आपने अभी तक अपने ईपीएफ खाते में आधार लिंक नहीं किया है। अब भले ही आपके आधार कार्ड और ईपीएफ नंबर में कोई भी त्रुटि नहीं है तब भी आप अपने यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे। अब बिना आधार लिंक वाले ईपीएफ खाताधारी लॉगिन करने जायेंगे तो आपको error मैसेज Aadhaar is not available against uan kindly seed Aadhaar through employer दिखेगा। जिसके लिए फ़िलहाल अब ऑनलाइन आधार लिंक नहीं कर पायेंगे।

Aadhaar is not available against UAN kindly seed Aadhaar का Error आ रहा

ईपीएफ खाते से आधार लिंक कर पायेंगे

अगर अभी तक आपने अपने UAN से आधार लिंक नहीं किया है। अब आप अपने नियोक्ता के माध्यम से ईपीएफ खाते से आधार लिंक कर पायेंगे। जब आपके नियोक्ता की मदद से पीएफ खाता आधार से जुड़ जायेगा। उसके बाद ही आप यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉगिन कर अपना डिटेल, क्लेम आदि कर पायेंगे।

यह भी पढ़े-

Share this

2 thoughts on “Aadhaar is not available against UAN kindly seed Aadhaar का Error आ रहा”

Leave a Comment