How to link Aadhaar with EPF without employer in हिंदी जानकारी

आपके काफी मेहनत की कमाई में पीएफ की कटौती (PF Deduction) से मुश्किल EPF Account Number पता कर पाना है. अगर आपके Employer से किसी तरह आपका पीएफ नंबर दे दिया तो उसके बाद EPF KYC के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती है. कुछ एम्प्लायर अच्छे होते और आसानी से कर्मचारी के EPF KYC Approve कर देते, मगर ज्यादतर लोगों को बार-2 उनका अनुनय-विनय करना पड़ता है. आज आपके इसी समस्या का हल बताने जा रहे हैं कि आप बिना एम्प्लायर के अप्रूवल के आधार को EPF से कैसे लिंक (How to link Aadhaar with EPF without employer in hindi) करें.

How to link Aadhaar with EPF without employer in Hindi

EPFO द्वारा कर्मचारियों को EPF एक बचत योजना है. जिसमें कमचारियों के Salary से हर महीने तय राशि पीएफ में कट कर जमा की जाती है. यही नहीं बल्कि एम्प्लायर को भी उतना ही पैसा जमा करना होता है. जिसका ऑनलाइन बेनिफिट्स उठाने के लिए आपका UAN Number Activate होना चाहिए. इसके साथ ही आपका EPF KYC Update भी होना चाहिए. पहले के नियम के अनुसार EPF KYC Update करने के बाद आपको अपने एम्प्लायर से Approve करवाना होता था. मगर EPF KYC Employer के द्वारा अप्रूवल करवा पाना सभी कर्मचारियों के वश में नहीं था.

बिना नियोक्ता के आधार को ईपीएफ से कैसे जोड़ा जाए?

आपके पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए पीएफ खाते का आधार और बैंक से लिंक होना जरुरी है. जबकि PAN Card केवल 5 वर्ष से कम की सर्विस और 50,000 से ज्यादा के पीएफ रकम निकालने के लिए आवश्यक होता है. इसका मतलब आपके पीएफ अकाउंट में बैंक और आधार KYC ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमने अपने पूर्व के आर्टिकल में बताया है कि आप घर बैठे बिना एम्प्लायर के अप्रूवल के बैंक KYC कैसे उपडेट करें. आज हम जानेंगे कि आप बिना एम्प्लायर के अप्रूवल के पीएफ में आधार कार्ड लिंक (UAN link with Aadhar Number) कैसे करें?

बिना Employer के PF में Aadhaar KYC लिंक करने का तरीका

  1. आपको हमेशा की तरह सबसे पहले EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना होगा.
  2. आपको होम पेज पर “Online Services” में “eKYC Portal” के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा.
  3. अब आपके सामने दूसरे पेज पर “eKYC Portal”  ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
  4. यहाँ आपको दाहिने तरफ “FOR EPFO MEMBERS” में दो ऑप्शन मिलेंगे-
    • पहला TRACK EKYC -यहाँ क्लिक कर आप अपना “Uan Aadhar Linking” स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
    • LINK UAN AADHAAR– आप इस बटन पर क्लीक कर अपने यूएएन नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं.
  5. आप अपने UAN Number से Aadhar लिंक करने के लिए  “LINK UAN AADHAAR” पर क्लीक करें.
  6. अब आपके सामने “LINK YOUR UAN WITH AADHAAR” का नया विंडो खुल जायेगा.

PF में आधार नम्बर कैसे लिंक करे?

अब आपको अब आपको LINK YOUR UAN WITH AADHAAR पेज पर अपने UAN Number में Aadhar Number लिंक करने के लिए details भरना होगा. मगर इसको भरने से पहले कुछ सावधानियाँ बरतनी होगी. आपके UAN Number की जानकारी आधार कार्ड के डिटेल्स मैच होनी चाहिए. जैसे कि आपका नाम, जन्मतिथि आदि एक ही होना चाहिए. अगर एक नहीं है तो आप पहले जिसमें गलत डिटेल है. उसको सही करवा लें.

LINK YOUR UAN WITH AADHAAR
LINK YOUR UAN WITH AADHAAR

 

हमें “LINK YOUR UAN WITH AADHAAR” पोर्टल पर निम्न जानकारियाँ भरनी होगी –

  1. आप यहाँ “LINK YOUR UAN WITH AADHAAR” पोर्टल पर कॉलम में ऑप्शन को ऐसे भरें-
    • UAN- आप अपना पीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर दर्ज करें.
    • MOBILE NO (LINKED WITH UAN) – आपको केवल कर UAN Number दर्ज करेंगे तो यहाँ आपका UNA Number के साथ रजिस्टर्ड नंबर दिखा देगा.
    • Generate OTP– आपका MOBILE NO (LINKED WITH UAN ऑप्शन के सामने रजिस्टर्ड नंबर जैसे ही दिखे. जिसके बाद आप Generate OTP पर क्लीक कर दें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जायेगा.
    • CONFIRM OTP– अपने मोबाइल पर प्राप्त उसी OTP  को दुबारा यहाँ भी दर्ज करना है.
    • GENDER– यहाँ आपका जेंडर दर्शा दिया जायेगा.
    • AADHAAR NUMBER– यहां पर आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.
    • AADHAAR VERIFICATION– यहां पर दो ऑप्शन दिया गया है. जिसके द्वारा आप अपना यूएनए से आधार को लिंक के लिए वेरिफाई कर सकते हैं.
    • जिसमें आपको पहला ऑप्शन (Using Mobile/Email based OTP) को ही सिलेस्ट रहने दें.
    • CAPTCHA– यहाँ आप नीचे दिए Captcha Code को भरें.
  2. अपनी सारी जानकारियाँ सही-सही भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक कर दें.
  3. आपके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  4. आपको यहाँ आपका यूएएन नंबर और आधार नंबर दर्शाया जाएगा. अपने भरे हुए details को चेक कर “PROCEED FOR OTP VERIFICATION ” बटन पर क्लिक करें.
  5. जिसके बाद Next Page पर I hearby की (✓) का निशान पर क्लीक करें और “Please Generate OTP now” पर अपने सुविधानुसार SMS या EMAIL का ऑप्शन चुनें. (जिस माध्यम से वेरिफिकेशन के लिए OTP पाना चाहते हैं) और “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है.
  6. अब आप प्राप्त OTP को Submit कर देने के बाद “Validate OTP” पर क्लिक कर देना है.
  7. जिसके बाद आपके पीएफ में आधार कार्ड लिंक Process शुरू हो जायेगा.
  8. अंत में आपको नए पेज पर यूएएन और आधार के Successful लिंक हो जाने का मैसेज दिखाया जायेगा.

आप इस तरह से बिना एम्प्लायर के पास भागदौड़ किये खुद से ऑनलाइन “पीएफ में आधार कार्ड लिंक” ( link Aadhaar with EPF without employer) कर सकते हैं. जो कि काफी आसान प्रक्रिया है. अगर इसके बाद भी आपको प्रॉब्लम आये तो नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बतायें.

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment