Minimum Wages in Bihar April 2021 | बिहार न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 से बढ़ा

बिहार सरकार ने कामगारों के न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) VDA वृद्धि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार अलग-अलग नियोजित इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों/प्राइवेट कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा. आइये हम जानते हैं कि “बिहार न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021” (Minimum wages in Bihar April 2021) में कितना वृद्धि की गई है?

Minimum wages in Bihar April 2021

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने 31 मार्च 2021 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार अलग-अलग 69 नियोजित इकाइयों में काम करने वाले मजदूर/प्राइवेट कर्मचारी के मंहगाई भत्ते (VDA) में बढ़ोतरी की गई है. जिसके अनुसार आपके सैलरी में 01 अप्रैल 2021 से नोटिफिकेशन के अनुसार वृद्धि की गई है.

श्रम विभाग, बिहार न्यूनतम मजदूरी 2021 | बिहार में न्यूनतम मजदूरी कितना है?

बिहार राज्य में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन 01.04.2021 से निम्न प्रकार से होगा-

Class of EmploymentBasic/DayBasic/MonthVDA/DayVDA/MonthTotal/ DayTotal/Month
Unskilled23761626717423047904
Semi-Skilled24764226917943168216
Skilled301782684218438510010
Supervisory/Clerical 6799 1904 8703
Highly Skilled3679542102265246912194

आप उपरोक्त मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का सैलरी कॅल्क्युलेट कर सकते हैं. यह दर बिहार सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन से लिया गया है. इसके साथ ही नोटिफिकेशन में अलग-अलग नियोजित इकाइयों/उधोगों का नाम का लिस्ट है. जो नोटिफिकेशन पोस्ट में अंत में उपलब्ध है.

Minimum Wages in Bihar April 2021 | बिहार न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 से बढ़ा

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

न्यूनतम वेतन नहीं दे तो क्या करें?

अगर आपको बिहार में 1अप्रैल 2021 से उपरोक्त दर से Salary नहीं दिया जा रहा या कम वेतन का भुगतान किया जा रहा. इसके लिए आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आपको बिहार न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है. आप उसके दस गुणा हर्जाने की मांग कर सकते हैं. शिकायत देते समय रिसीविंग जरूर लें.

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी 2021 | Central Sphere 2021

अगर आप बिहार राज्य में स्थिति किसी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के विभाग जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो, नेशनल बैंक में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, डेली वेजर के रूप में काम करते है. ऐसे में आपको सेन्ट्रल स्फीयर के न्यूनतम वेतन से कम नहीं दिया जा सकता है. Minimum Wages in Bihar April 2021 यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment

error: Content is protected !!