PF UAN Action New Process – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ UAN एक्टिवेशन का नया प्रोसेस लागू किया है। अब अगर किसी को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बनवाना है तो उसे खुद से उमंग APP के माध्यम से आधार फेस आईडी आधारित बनवा सकते हैं। जिससे अब कर्मचारी को यह फायदा होगा कि वो अब खुद से अपना UAN जेनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस क्या होगा?
PF UAN Action New Process आधार फेस आईडी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा उमंग APP आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से UAN बनावाना होगा। अगर साधारण शब्दों में समझें तो अब यूएएन (UAN) बनवाने के लिए फेस की पहचान जरूरी हो गया है। इस नए सिस्टम के लिए ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे प्रोसेस अधिक सरल कर सुरक्षित हो जाता है। जिसके तहत अब यूजर की जानकारी सीधे आधार डेटाबेस से ली जाती है। इससे यह भी पक्का हो जाता है कि आधार की जानकारी पूरी तरह से वेरीफाई की हुई है।
Kind Attention to all Employers: As per our Head office instructions, w.e.f. 1st August, 2025 the allotment/generation of UAN will be done only through the Aadhaar based Face Authentication Technology in UMANG App.
— EPFO AMBATTUR (@EAmbattur) August 5, 2025
UAN बनाने के लिए क्या चाहिए
अगर आप फेस आईडी वाले नए तरीके से अपना UAN बनाना चाहते हैं, ऐसे में आपके पास एक वैध आधार नंबर, ओटीपी के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर और फेस स्कैन के लिए आधार फेस ऐप्प। आपके पास जब यह सब तैयार हो जाए तो आप अपने मोबाइल से कुछ ही मिनटों में पूरा प्रोसेस आसानी से पूरी कर लेंगे।
PF UAN Action New Process आधार फेस आईडी से कैसे बनेगा
आधार फेस आईडी से UAN कैसे बनेगा
अब अगर आपको नया UAN बनवाना और एक्टिवेट करना है तो यह पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। आपको इसके लिए केवल अपने स्मार्ट फोन में उमंग एप्प और आधार फेस RD इनस्टॉल करना होगा। जिसके बाद आप निम्न स्टेप को फॉलो करेंगे-
- आप अपने मोबाइल फोन में UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप इंस्टॉल करें।
- अब आप UMANG ऐप खोलें और सहमति वाले बॉक्स को टिक करें और फिर ‘Face Authentication’ बटन पर टैप करें।
- अगर आपके फोन में आधार फेस RD ऐप नहीं है, तो ऐप खुद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा, उस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लें।
- अब सिस्टम आधार की सरकारी एजेंसी (UIDAI) की मदद से आपका फेस स्कैन करेगा।
- जैसे ही फेस स्कैन हो जाएगा, सिस्टम खुद-ब-खुद आपके डिटेल्स पका UAN नंबर, आपका आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर ले लेगा।
- अगर आपका फेस सही तरीके से वेरिफाई हो गया, तो EPFO का डाटाबेस आपकी सही जानकारी से अपडेट हो जाएगा।
अब अगर फेस स्कैनिंग में कोई दिक्कत आती है या प्रोसेस पूरा नहीं होता, ऐसे में UMANG ऐप में ही Helpdesk ऑप्शन मिलेगा। जिसकी जरूरत हो तो आप EPFO की कस्टमर हेल्पलाइन से भी मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance