Download SIR Draft Roll Bihar में अपना नाम कैसे चेक करें

Download SIR Draft Roll Bihar– भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। जिसके तहत 1 अगस्त 2025 को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया गया है। जिसमें आप अपना नाम जल्द से जल्द चेक करें ताकि कुछ गड़बड़ी होने पर सुधार/जुड़वा सकें। आइये जानते हैं कि हम SIR Draft Roll में अपना नाम कैसे चेक करें?

Download SIR Draft Roll Bihar में नाम कैसे चेक करें

बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 होना है। जिसके पहले भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर पुनरीक्षण की शुरुआत की है। जिसमें पूरी प्रकिया तीन चरणों में की जानी है। अगर आप इसमें भाग नहीं लेते तो आगामी चुनाव में वोट देने से वंचित हो सकते हैं। इसलिए आपको बताना चाहेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी Download SIR Draft Roll में अपना नाम चेक कर लें। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बताये स्टेटस के अनुसार अपना डॉक्यूमेंट जमा /सुधार कर सकें।

बिहार वोटर लिस्ट SIR Draft 2025 चेक करने के लिए आपको Chief electoral officer का ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां आपको SIR Draft Electoral Roll w.r.t. 01.07.2025 लिस्ट दिखेगा। इसके आलावा आप सीधे इस Voters’ Services Portal लिंक पर क्लिक करेंगे।

Download SIR Draft Roll Bihar

आपको उक्त पोर्टल पर अपना नाम चेक करने के लिए अपने जिला, फिर उसने अपना विधानसभा सलेक्ट करना होगा। जिसके बाद कैप्चा भरने का बाद Download Selected PDF’s पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके बूथ नंबर का पूरा पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा। जिसमें आपको अपना नाम ढूंढना होगा।

SIR Draft Roll 2025 Bihar – Important Link

SIR Draft Roll Download Draft PDF 2025
Voter E Roll PDF 2025 Download Now
Official Website Visit Now 

Search Your Name in draft roll

अगर आपके पास epic नंबर है तो आप अपना वोटर लिस्ट में नाम और बूथ नंबर और वोटर लिस्ट में सीरियल नंबर ढूंढने के लिए इस voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack लिंक पर क्लिक करेंगे। जहां आपको राज्य का नाम, अपना EPIC नंबर के साथ कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करेंगे। जिसके बाद आपका स्टेटस दिखयेगा कि आपका EPIC नंबर का गणना प्रपत्र जमा हुआ कि नहीं। अगर आपका गणना प्रपत्र जमा हो गया और डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं हुआ तो आपके वह भी दिखायेगा और साथ ही BLO से सम्पर्क करने को कहा जायेगा। आपको ऐसी स्थिति में आपके BLO का मोबाइल नंबर भी दिखयेगा।

search your name in draft roll

Download SIR Draft Roll Bihar में अपना नाम कैसे चेक करें

आपको हर हाल में अपने BLO को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताये 11 डाक्यूमेंट्स में से बताये डॉक्यूमेंट हर हाल में अपने BLO को 30 अगस्त 2025 तक सबमिट करना होगा तभी आपका नाम फाइनल लिस्ट में 1 सितम्बर 2025 में आएगा और आप आगामी चुनाव में वोट डालने के पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment