Special Land Survey Contract Worker – बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य में लगे विशेष भूमि सर्वेक्षण संविदा कर्मियों एवं अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है। पुरे बिहार में संघ के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांध कर कार्य करने का निर्णय लिया है।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अंचल में भी कर्मियों ने विरोध दर्ज कराया। जिसके तहत अभिलेखागार भवन में अवस्थित भूमि सर्वेक्षण शिविर में कर्मियों ने भी अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया। शिविर प्रभारी निशा आर्या ने बताया कि संघ के आह्वान पर यह विरोध 14 अगस्त तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आगामी 16 अगस्त से राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
उनकी मांगों में 60 वर्षों तक सेवावधि सुनिश्चित करना, पदोन्नति में अनुभव के आधार पर पांच अंकों की वरीयता, समतुल्य पदों के अनुरूप वेतनमान, 07 जून 2022 और 21 जनवरी 2023 को संघ और विभाग के बीच हुई सहमति के मुताबिक आदेश जारी करना तथा सभी सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को एसआईसी कार्ड और ईपीएफओ में सरकारी अंशदान शामिल है। अभी बिहार में भूमि सर्वे का कार्य प्रगति पर है। जिसमें अगर कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में सर्वेक्षण कार्य बाधित हो सकता है।
इस मौके पर शिविर प्रभारी निशा आर्या, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो राम नारायण साहू, विशेष सर्वेक्षण अमीन विकास कुमार, सीमांत कुमार, शिवम् कुमार, प्रतिज्ञा यादव, सपना कुमारी, नीरज कुमार, अफ़श कुमार, सौरव कुमार, प्रियंका कुमारी, तनु प्रिया विशेष सर्वेक्षण लिपिका रागिनी कुमारी, मिट्ठू कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें-
- बिहार संविदा कर्मचारी नियमितीकरण पर सदन में भूमि राजस्व मंत्री ने क्या कहा, जानिए
- बिहार सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन बैंक मर्ज होने से रोका, मगर ऐसे मात्र 7 दिन में पैसा मिला
- What is RTI Act 2005 in hindi सूचना का अधिकार अधिनियम 2005
- जनहित याचिका – मांगा कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज के लिए समान वेतन, मिला बढ़ा न्यूनतम वेतन
- बिहार नियोजित टीचर का समान वेतन कितने दूर कितने पास, जरूर पढ़ें