दिल्ली में सीवर सफाई मजदूरों की हो रही मौतों के खिलाफ प्रदर्शन किया

नई दिल्लीः दिल्ली सचिवालय, आई.टी.ओ चौक पर दिल्ली में सीवर सफाई मजदूरों की लगातार हो रही मौंत के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों मजदूर शामिल हुए. आंदोलनकारियों ने घटनाओं में दोषी अधिकारियों पर कड़ी करवाई की मांग कर रहे थे.

दिल्ली में सीवर सफाई मजदूरों के मौतों के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में सीवर सफाई मजदूरों की हो रही मौतों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दलित शोषण मुक्ति मंच, सी.आई.टी.यू, जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा (डी.वाई.एफ.आई) एस.एफ.आई जनसंगठनों की ओर से किया गया. आल इंडिया लाॅयार्स यूनियन ने धरने में आकर समर्थन किया.
इस धरने में सम्मलित लोगों को कामरेड अनुराग सक्सेना, महामंत्री सीटू दिल्ली राज्य कमेटी, आशा शर्मा, महामंत्री जनवादी महिला समिति, ज्ञानेन्दर सिहं, अध्यक्ष म्यूनिसिपल वर्कर्स लाल झंडा यूनियन, अमन सैनी, सचिव जनवादी नौजवान सभा, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष, ए.आई.एल.यू, मो शकील, अध्यक्ष रेहड़ी पटरी खोमचा हाकर्स यूनियन, नत्थू प्रसाद, संयोजक डीएसएमएम ने सम्बोधित किया.
एस.एन.एस.कुशवाहा, आशा शर्मा, ज्ञानेन्दर सिंह के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन मांगपत्र सौंपा. जिसमें सभी घटनाओं में दोषी अधिकारियों पर अपराधिक केस दर्ज किए जाए, मृतक के परिवारों को उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाए, मशीनों सहित सभी आधुनिक उपकरण का सफाई में इस्तेमाल किए जाए, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी सफाईकर्मियों की नौकरी दिल्ली जल बोर्ड में पक्की करो, प्रमुख मांग हैं.
यह भी देखें-
Share this

Leave a Comment