दिल्ली सरकार ने मजदूरों का जो 37 फीसदी Minimum Wages में काफी मांग के बाद वृद्धि की थी. वह हाईकोर्ट के आर्डर के बाद सरकार ने पुनः कम कर दिया था. जिसके बाद पुरे प्रदेश के कर्मचारियों के खुशियों पर ग्रहण सा लग गया था. इसके बाद हमने अपने एक पोस्ट और वीडियों के माध्यम से बताया था कि हाईकोर्ट ने केवल न्यूनतम वेतन का नोटिफिकेशन रद्द किया है. जबकि दिल्ली सरकार चाहे तो अपने Departmental संविदाकर्मियों को न्यूनतम वेतन, क्या समान काम का समान वेतन भी दे सकती है. जिसके साथ ही सरकार से मांग उठने लगी और दिल्ली सरकार ने Departmental कॉन्ट्रैक्ट वर्कर (Delhi Contract Worker) के न्यूनतम वेतन में संशोधित करने की घोषणा की है.
Delhi Contract Worker के Minimum Wages में संसोधन
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार, बोर्ड और कॉरपोरेशन की ओर से संविदा आधार पर भर्ती किए गए कर्मियों को चार अगस्त से पहले तय न्यूनतम वेतन (Delhi Contract Worker) के तहत ही भगुतान मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच जो दो महीने कम वेतन का भुगतान किया गया है उसकी भी भरपाई दीवाली के पहले कर दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के Minimum Wages में संशोधित की घोषणा?
इस सन्दर्भ में श्री सिसोदिया ने कहा कि सरकार के पास अधिकार है कि वो अपने विभागीय संविदाकर्मचारियों का वेतन अपने स्तर से तय कर सकती है. जिसका उपयोग कर सरकार ने यह फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-
- MCD Delhi के Contract Worker को अब Central Govt. का Minimum Wages मिलेगा?
- Labour Department Delhi ने Direct Contract के लिए Advisory किया जारी, पढ़िए मतलब
- Termination Rules | Job Termination के समय Employee को कितना Payment मिलेगा?
- How to write one day leave application, हिंदी या अंग्रेजी Format Download