Andaman Nicobar Islands भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है. यह लगभग 572 छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है जिनमें से सिर्फ कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं. यहाँ की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है. Andaman Nicobar Islands के Additional Secretory (Labour) Labour Commissioner ने दिनांक 18 जून 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न दर रोजगार के छह अनुसूचियों के आलावा, सरकारी विभाग, ऑफिसेस और औधौगिक संस्थाओं में 1 जुलाई 2019 से लागू होगी.
Minimum Wages in Andaman Nicobar from 01.07.2018 | ||
Category | Daily | Monthly |
Unskilled | 461 | 11986 |
Semi Skilled/Unskilled Supervisor | 518 | 13468 |
Skilled/Clerical | 603 | 15678 |
Highly Skilled | 661 | 17186 |
Minimum Wages Act के अनुसार एक दिन के वेजेज को 26 से गुना कर मासिक वेजेज को कॅल्क्युलेट किया गया है. इसके लिए कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि उपरोक्त न्यूनतम वेतन की दर में बेसिक+डीए का कुल योग शामिल होगा है. अगर इससे कम सैलरी आपको मिल रहा तो इसका मतलब यह हुआ कि आपको सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगा सकते हैं.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
Andaman Nicobar Islands Labour Commissioner Office Address-
Minimum Wages in Andaman Nicobar islands 1 July 2019 हिंदी में
यह भी पढ़ें-
- Delhi Minimum Wages Advisory Board के 08 फरवरी के मीटिंग का अपडेट
- Company टाइम पर Salary नहीं दे तो, भूल कर भी यह काम न करें – WorkerVoice.in
- Minimum Wages 26000 मासिक के लिए Delhi Govt. के Proposal पर Suggestion भेजिए
- Job Termination पर Labour Department में Complaint कैसे लिखें और Format क्या होगा