Minimum Wages in Andaman Nicobar islands 1 July 2019 हिंदी में

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के न्यूनतम वेतन (Minimum Wages in Andaman Nicobar islands 1 July 2019 हिंदी में) के बारे में आपमें से काफी लोगों ने पूछा है. जिसके बाद हमें राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन मिल चूका हैं. जिसके बाद हम अपने इस पोस्ट में न केवल उस नोटिफिकेशन को आपलोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे बल्कि उसमें बताये दर की जानकारी भी देने जा रहे हैं.

 

Andaman Nicobar Islands भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है. यह लगभग 572 छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है जिनमें से सिर्फ कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं. यहाँ की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है. Andaman Nicobar Islands के Additional Secretory (Labour) Labour Commissioner ने दिनांक 18 जून 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न दर रोजगार के छह अनुसूचियों के आलावा, सरकारी विभाग, ऑफिसेस और औधौगिक संस्थाओं में 1 जुलाई 2019 से लागू होगी.

Minimum Wages in Andaman Nicobar
from 01.07.2018
Category
Daily
Monthly
Unskilled
461
11986
Semi Skilled/Unskilled Supervisor
518
13468
Skilled/Clerical
603
15678
Highly Skilled
661
17186

Minimum Wages Act के अनुसार एक दिन के वेजेज को 26 से गुना कर मासिक वेजेज को कॅल्क्युलेट किया गया है. इसके लिए कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि उपरोक्त न्यूनतम वेतन की दर में बेसिक+डीए का कुल योग शामिल होगा है. अगर इससे कम सैलरी आपको मिल रहा तो इसका मतलब यह हुआ कि आपको सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए आप लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगा सकते हैं.

Andaman Nicobar Islands Labour Commissioner Office Address-

Office of the Labour Commissioner,
Supply Line, Port Blair,
Andaman & Nicobar Islands
Phone: 03192-233138,232547
Fax: 03192-233138
email Id: lcdet[at]and[dot]nic[dot]in

Minimum Wages in Andaman Nicobar islands 1 July 2019 हिंदी में 

 

इसके आलावा अगर आप सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग में ठेका, आउटसोर्स, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपके लिए सेन्ट्रल गवर्नमेंट का Center Sphare का न्यूनतम वेतन लागु होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सेन्ट्रल गवर्नमेंट का लेटेस्ट न्यूनतम वेतन की जानकारी के लिए आप हमारे पूर्व के इस आर्टिकल को पढ़ें और सर्कुलर डाउनलोड करें –Central Government Minimum Wages Notification Oct 2018, यहां डाउनलोड करें
इसके आलावा अगर आप उपरोक्त का नोटिफिकेशन का पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में आपको कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.
Share this

Leave a Comment