Central government Employee के मंहगाई भत्ता में वृद्धि की
क्या होता हैं डीए (डियरनेस अलाउंस) यानी महंगाई भत्ता
अब आपके मन में सवाल हो सकता हैं कि क्या होता हैं डीए (डियरनेस अलाउंस) यानी महंगाई भत्ता. मंहगाई भत्ता वह होता हैं जो देश के सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिए जाने वाले जीवन समायोजन भत्ते की एक लागत है. जो कि कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. डीए की रकम इसलिए दी जाती है, ताकि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में पैसे की वजह से कोई दिक्कत नहीं हो.
अगर आप सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी भी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट/आउटसोर्स के रूप में काम करने हैं तो यह खबर आपके लिए नहीं हैं. इसका फायदा पुरे देश के किसी भी शहर में सेंट्रल गवर्नमेंट के सरकारी कर्मचारी को मिलेगा. इसमें किसी भी कर्मचारी को कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं.
Saved as a favorite, I really like your web site!