Minimum wages in Andaman Nicobar Islands 01 Jan 2020 कितना वृद्धि हुआ

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में नौकरी करने वाले कामगारों के लिए 01 जनवरी 2020 से न्यूनतम वेतन (Minimum wages Andaman Nicobar Islands) में वृद्धि का नोफिफिकेशन जारी किया गया हैं. अगर आप के किसी छोटे दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिमखाना, फैक्ट्री या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान आदि में जॉब करते हैं तो आपको इसका  लाभ मिलेगा.

Minimum Wages Andaman Nicobar islands 2020

इस नोटिफिकेशन को 11 दिसंबर 2019 को जारी किया गया हैं. जो कि 01.01.2020 से 6 नियोजित इकाइयों पर लागु होगा. अब आपका सवाल होगा कि अलग-अलग कैटेगरी का न्यूनतम वेतन कितन होगा? Andaman Nicobar islands पर काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन 01 जनवरी 2020 से निम्न प्रकार से होगा –

CategoryPay DayMonthly
Unskilled47312298
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory53013780
Skilled/Clerical61515990
Highly Skilled67317498

उपरोक्त दर में आपका बेसिक और मंहगाई भत्ते का कुल योग हैं. अगर आप न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार मासिक सैलरी में 26 से भाग देंगे तो आपके 1 दिन का सैलरी निकाल सकते हैं.

Minimum wages in Andaman Nicobar Islands 01 Jan 2020 कितना वृद्धि हुआ

क्या हमारा PF और ESI Contribution न्यूनतम वेतन (Minimum Wages)में से कटेगा?

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

हमारा जवाब होगा, जी हाँ. अगर आपकी कम्पनी आपको बेसिक और मंहगाई भत्ते के आलावा कुछ और Allowance नहीं देती हैं. इस स्थिति में आपका पीएफ और ईएसआई का हिस्सा आपके इसी सैलरी (Minimum Wages)में से कटेगा. हाँ, मगर आपका एम्प्लायर अपना हिस्सा अलग से आपके PF और ESI में जमा करेगा.

अगर आपका एम्प्लायर आपको न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं कर रहा?

अगर आपका एम्प्लायर आपको न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं कर रहा तो इसके लिए आपने अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत लगा सकते हैं. जिसमे आपको जितना काम भुगतान किया गया हैं. उसका 10 गुना हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

Central Government के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन?

अगर आप अंडमान निकोबार दीप समूह में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी Central Sphare Minimum Wages का लाभ मिलेगा. अभी जब तक सेंट्रल सफर के अप्रैल 2020 का नोटिफिकेशन नहीं जारी होता है. तब तक आपको Central Sphare Oct 2020 के दर से मिलेगा – (Click here –Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019

Minimum wages in Andaman Nicobar Islands 01 Jan 2020

Minimum Wages in Andaman And Nicobar 1st Jan 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment

error: Content is protected !!