अब आप यूपी में Job की तलाश में हैं तो आपको इसके लिए कहीं जाना नहीं होगा. आप घर बैठे UP Rojgar Mela 2020 Online Registration | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला | Sewayojan.up.nic.in करा सकते हैं. उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए कई जिलों और शहरों में उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2020 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आपको साधारण सा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आइये हम जानते जानते हैं कि UP Rojgar Mela 2020 के लिए कहाँ और कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे?
UP Rojgar Mela Online Registration | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
पुरे देश में लॉकडाउन के कारण, मजदूरों का पलायन बड़े पैमाने पर हुआ हैं. जिसके कारण आप में से बहुत से लोगों को शहर छोड़कर गाँव में जाना पड़ा होगा. इसी को ध्यान में रखकर यूपी सरकार रोजगार मेला (Rojgar mela) 2020 का आयोजन करने जा रही हैं. जो कि यह उत्तरप्रदेश के कई जिलों और शहरों में किया जा रहा हैं.
अगर आपके पास 10 वी,12 वी , B.A,B.Com, B.SC , M.SC की डिग्री हैं तो आप UP Rojgar Mela 2020 में अपने लिए निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं. आज हम आप कैसे UP Rojgar Mela 2020 में जॉब प्राप्त करेंगे. आप अभी ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से जॉब पा सकते हैं. इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी जैसे, पंजीकरण प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है.
यूपी रोजगार मेला (Rojgar mela) 2020 की लिस्ट – दिनांक, स्थान और रोजगार मेले का स्थान
दिनांक | ज़िला | रोजगार मेले का स्थान |
31-08-2020 | बाराबंकी | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है. इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा. अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी. अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है. नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें. अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल-www.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 30/08/2020 तक कर दें |
31-08-2020 | उन्नाव | जिला सेवायेाजन कार्यालय उन्नाव में रोजगार मेल पूर्णतया आनलाइन है. |
31-08-2020 | गौतमबुद्व नगर | Online Job Fair |
31-08-2020 | बहराइच | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है. इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा. किसी भी अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. नियोजको से अनुरोध है की वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे पंजीकृत अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 28/08/2020 तक कर दे. |
31-08-2020 | एटा | रोजगार मेला पूर्णतयः आन लाइन आयोजित किया जायेगा. |
31-08-2020 | प्रयागराज | आनलाइन रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा |
31-08-2020 | गाजियाबाद | online interview |
31-08-2020 | फिरोजाबाद | उक्त रोजगार मेला पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा. इसीलिये किसी भी अभ्यर्थी को कार्यालय नहीं आना है. प्रतिभागी नियोजक टेलीफोनिक प्रक्रिया द्वारा आवेदित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगें. नोट– उरोजगार मेला पूर्ण रूप से निःशुल्क आयोजित किया जाता है‚ जिसके लिये किसी प्रकार का काेई शुल्क नहीं लिया जाता है. यदि किसी नियोजक द्वारा धनराशि की मांग की जाती है‚ तो उसकी शिकायत कार्यालय को दें. उपरोक्त के अलावा यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क दिया जाता है तो इसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा. |
31-08-2020 | अयोध्या | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है. इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा. अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी. अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है. नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें. अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल-www.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 30/08/2020 तक कर दें |
31-08-2020 | कानपुर नगर | कंपनी द्वारा आॅनलाइन ही साक्षात्कार/परीक्षा मोबाइल के द्वारा संपन्न कराई जायेगी। नोटः रिक्ति अधिसूची करने वाले नियोजकों से अनुरोध किया जाता है कि साक्षात्कार/परीक्षा अपने स्तर से कराने का कष्ट करें. |
31-08-2020 | बरेली | रोजगार मेले का आयोजन आन लाईन किया जायेगा. नियोजक रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड करेगें तथा आवेदन करने वालों का साक्षात्कार फोन अथवा आन लाईन माध्यम से लिया जायेगा. |
29-08-2020 | वाराणसी | निजी नियोजकों से अनुरोध है कि अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर साक्षात्कार स्वयं से लेगें। सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए निजी नियोजकों एवं अभ्यर्थियों को कार्यालय में आने की आवश्यकता नही है। |
29-08-2020 | आगरा | yeh rojgar mela online hai. ismein company dwara telephonic/vedio calling interview liya jayega candidates date 28-8-20 ko 4.00 pm tak online apply karein. |
28-08-2020 | औरैया | जिला सेवायोजन कार्यालय, ककोर मुख्यालय औरैया (आॅनलाइन रोजगार मेला) |
28-08-2020 | फतेहपुर | यह रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन हे इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक⁄कंपनियों द्वारा आनलाइन साक्षात्कार⁄चयन प्रक्रिया होगी। कंपनियों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें ‚ अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 27 अगस्त 2020 तक राेजगार मेला मेें सम्मिलित होने हेतु अपना आवेदन अवश्य कर दें। |
28-08-2020 | बदॉयू | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है. इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा. अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी. अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है. |
28-08-2020 | सुल्तानपुर | जिला सेवायोजन कार्यालय, पयागीपुर, सुलतानपुर, ऑनलाइन |
28-08-2020 | श्रावस्ती | दिनांक 28-08-2020 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाइन है। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। |
28-08-2020 | प्रतापगढ | ऑनलाइन ⁄ टेलीफोनिक इण्टरव्यूह ⁄ विडियो कॉलिंग के माध्यम से चयन |
28-08-2020 | कासगंज | ऑनलाइन /फ़ोन कॉल द्वारा साक्षात्कार |
28-08-2020 | उन्नाव | जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव में रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। |
28-08-2020 | कानपुर देहात | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 27/08/2020तक करे दें। |
28-08-2020 | सोनभद्र | यह रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन है इस हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आने के आवश्यकता नहीं है अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा उनके पंजीकृत मोबाइल पर लिया जायेगा और चयन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी। |
28-08-2020 | रायबरेली | जिला सेवायेाजन कार्यालय रायबरेली निकट– निरीक्ष्उाण भवन रायबरेली ।यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है। कि वे अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.inपर दिनांक 28-08-2020 तक अपलोड करें। |
28-08-2020 | शाहजहॉपुर | जिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा आयोजित आनलाइन राेजगार मेला ‚ वह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थी को नियोजक कम्पनी क्षरा आनलाइन साक्षत्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थी के मोबाइल नं० पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। शाहजाहंपुर के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। |
28-08-2020 | जालौन | जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर अम्बेडकर चैराहे के पास उरई। (यह पूर्णतया आनलाइन रोजगार मेला है जिसमें नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों से टेलीफोनिक साक्षात्कार किया जायेगा) अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। |
28-08-2020 | गोरखपुर | यह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों सेे अनुरोध है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 27-08-2020 तक कर दें |
29-08-2020 | देवरिया | रोजगार मेला आनलाइन है‚ नियोजक के भर्ती अधिकारी द्वारा प्रतिभागी से उनके मोबाइल नम्बर के माध्यम से साक्षात्कार लेंगे। कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। |
27-08-2020 | अमेठी | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 25/08/2020तक करे दें। |
27-08-2020 | चित्रकूट | जिला सेवायोजन कार्यालय‚ कसहाई रोड गल्ला मंडी कर्वी चित्रकूट |
27-08-2020 | अलीगढ | यह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नं0 पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन दिनांक 25-08-2020 तक अवश्य कर दें। |
27-08-2020 | बुलन्दशहर | रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा । कम्पनियों द्वारा टेलीकॉलिंग‚ वीडियोकॉलिंग एवं वाट्सएप के माध्यम से साक्षात्कार एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। |
27-08-2020 | बाँदा | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल-www.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 26/08/2020 तक कर दें |
27-08-2020 | सिद्धार्थ नगर | यह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों से अनुराेध है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 26-08-2020 तक कर दें |
26-08-2020 | कुशीनगर | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमे अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें और अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जाता हे कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 24-08-2020 तक कर दें। |
27-08-2020 | कन्नौज | दिनांक 26 व 27 अगस्त, 2020 को जिला सेवायोजन कार्यालय, कन्नौज द्वारा आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। |
26-08-2020 | आजमगढ | निजी कम्पनीयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थीयों से मोबाईल नम्बर पर आन लाईन साक्षात्कार लिया जायेगा। |
26-08-2020 | सीतापुर | On Line Job Fair |
26-08-2020 | मेरठ | यह आन लाइन रोजगार मेला है। दिनांक 25.08.2020 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विवरण सम्बन्धित कम्पनियों को प्रेषित किये जायेगे। कम्पनी द्वारा अपनी सुविधानुसार आन लाइन अथवा टेलीफोनिक साक्षात्कार अथवा अन्य माध्यम से चयन साक्षात्कार कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। |
26-08-2020 | मुरादाबाद | क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚मुरादाबाद द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नियोजकों⁄कम्पनियों को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार भी टेलीफोन ⁄ वीडियों कॉलिग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय में उपस्थित नही होना है चयन की सूचना दूरभाष से दी जायेगी। आपेक्षित जॉब सीकर के स्थान वाले कॉलम मे नियोजकों द्वारा जनपद मुरादाबाद भरा जाये। |
26-08-2020 | पीलीभीत | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्यियों को नियोजक द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा एवं अभ्यर्थी की नियुक्ति की सूचना उनके मोवाईल नम्बर पर दी जायेगी। |
25-08-2020 | मऊ | रोजगार मेला सेयरिग डेटा के आधार पर पूर्णतया आनलाइन आयोजित होगा ।कंपनियों द्वारा आनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से आवेदित अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। |
25-08-2020 | मथुरा | y mela on line h teliphonic /video calling s intervew liya jayga |
26-08-2020 | देवरिया | रोजगार मेला आनलाइन है‚ नियोजक के भर्ती अधिकारी द्वारा प्रतिभागी से उनके मोबाइल नम्बर के माध्यम से साक्षात्कार लेंगे। कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। |
24-08-2020 | मैनपुरी | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्यियों को नियोजक द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा एवं अभ्यर्थी की नियुक्ति की सूचना उनके मोवाईल नम्बर पर दी जायेगी. |
24-08-2020 | झांसी | विकास खण्ड कार्यालय परिसर चिरगॉव झॉसी। |
3/9/2020 | अम्बेडकर नगर | यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियोंं के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आनेे की आवश्यकता नहीं हैै। नियोजकोंं सेे अनुरोध हैै‚कि वेे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करेंं। अभ्यर्थियोंं काेे निर्देशित किया जाता हैै कि वेे अपना आवेेदन सेेवायोजन पाेर्टल पर दिनाँक 01-09-2020 तक कर दें। |
1/9/2020 | सहारनपुर | स्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 01-09-2020 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन होगा।अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियाेजकों द्वारा अभ्यर्थियो से आनलाईन/फोन /विडियो काल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। अभ्यर्थियो द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर कम्पनी के लिए दिनांक 31-08-2020 तक आवेदन किया जा सकता है। |
Eligibility Criteria –
Qualification – Candidate passed High School (10th) class or Intermediate (10+2) Exam or Graduation or Diploma from a recognized board or university.
Selection Process: Candidate selection is based on Online Interview
आप अगर इस रोजगार मेला के माध्यम से Job पाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है. इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा. अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी. अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है. जिला के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें-
यूपी रोजगार मेला 2020 का लेटेस्ट उपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें.
UP Rojgar Mela 2020 Online Registration | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पंजीकरण कैसे करें?
Step 2 – इसके ऑफिसियल वेबसाइट “http://sewayojan.up.nic.in” पर जाए.
Step 2 – Rojgar mela ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3 -इसके बाद New User/Sign Up पर क्लीक करें.
Step 4 – Job Seeker में पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर फील करें.
Step 5 – आपके नंबर पर एक ओटीपी जायेगा, उसको वेरीफाई करें.
Step 6 – इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुलेगा. जिसमें आपको पर्सनल डिटेल, पता, शैक्षिक योग्यता आदि सभी डिटेल को भरें.
Step 7 – आप अपनी प्रोफाइल को पूरा करे और फिर आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी आरम्भ हो जाएगी.
यूपी रोजगार मेला 2020 ऑनलाइन फॉर्म लिंक :
- रोजगार मेले की जानकारी के लिए लिंक : http://sewayojan.up.nic.in/RojgarMela.aspx
- रोज़गार मेले मे कंपनी, सैलेरी, पद देखने के लिए लिंक: http://sewayojan.up.nic.in/jobs.html
- यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2020 लिंक : http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/Login.aspx
UP Rojgar Mela 2020 Online Registration | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला | Sewayojan.up.nic.in
अगर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है-
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय
Guru Govind Singh Marg
Bans mandi chauraha Lucknow
Uttar Pradesh , India
फोन न. : 0522-2638995, 91-7839454211
वेबसाइट : http://sewayojan.up.nic.in ईमेल : sewayojan-up@gov.in
कार्य-समय : 10:00 AM to 6:00 PM कार्य-दिवस : सोमवार से शुक्रवार
FAQ-
QNo 1. रोजगार मेला क्या है?
Ans – राज्य सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा समय–समय पर निजी क्षेत्र की कम्पनियों को कार्यालय में बुलाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए “रोजगार मेला का आयोजन किया जाता हैं. इसमें कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग करते है. रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगारों अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते है.
QNo 2: यूपी रोजगार मेला में कौन भाग ले सकता है?
Ans : आप सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.
Q.No.3 – क्या पंजीकरण हेतु कोई शुल्क भी अदा करना होगा ?
Ans – जी नही, पंजीकरण अथवा नवीनीकरण आदि समस्त सेवाऍ पूर्णतः निःशुल्क है.
Q. No 4 : सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans : आधिकारिक वेबसाइट “http://sewayojan.up.nic.in” खोलें, रजिस्ट्रेशन लिंक http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx पर क्लिक करें, स्क्रीन पर उपलब्ध जानकारी की जाँच करें, आवश्यकतानुसार विवरण दर्ज करें और जमा करें, जरूरत पड़ने पर आगे के उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले.
यह भी पढ़ें-
नमस्ते सर आप हमारी मदद कीजिए मेरा प्रोफाइल पूरी नहीं हो रहा है कौशल और अनुभव मेरे पास नहीं है इसलिए मैं उसे नहीं कर दिया हूं और सब कुछ भर दिया हूं फिर भी कोई भी आवेदित करने पर हमारा प्रोफाइल पूर्ण सफल है लेकिन आवेदित करते समय हमारा प्रोफाइल असफल है यही लिखकर कट जा रहा है कृपया मेरी मदद करें प्लीज सर किसी भी तरह हमें उसके बारे में जानकारी दें आपका फोन नहीं उठ रहा है
May be कुछ टेक्नीकल प्रॉब्लम होगा. आप उनके ईमेल पर Eroor मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर मेल कर दें
Is there any job for b.tech graduate from mechanical engineering branch in government sector or some psu or psc.
You have to find it yourself