Minimum wages in west bengal january 2021 | पश्चिम बंगाल न्यूनतम मजदूरी

पश्चिम बंगाल सरकार ने प्राइवेट कर्मचारी के लिए न्यूनतम मजदूरी (Minimum wages in west bengal january 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसका लाभ छोटे दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान के कर्मचारियों को मिलेगा. आइये जानते हैं कि आपको नये साल 01 जनवरी 2021 से कम से कम कितना वेतन (Minimum Wages) मिलना चाहिए?

Minimum wages in west bengal january 2021

पश्चिम बंगाल सरकार के लेबर कमिश्नर ऑफिस ने 31 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसको न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार श्री अभिनव चंद्रा, लेबर कमिश्नर के द्वारा जारी किया गया है. इसमें बताया दर Shops and Establishment Act के अंडर आने कामगारों पर लागू होगा. इसमें अलग-अलग कैटेगरी के कामगारों के लिए निम्न न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है.

पश्चिम बंगाल न्यूनतम मजदूरी 01 जनवरी 2021

Type of EmploymentZone NameTotal/DayTotal/Month
UnskilledZone A3388779
UnskilledZone B2967691
Semi-SkilledZone A3719658
Semi-SkilledZone B3258458
SkilledZone A40910624
SkilledZone B3589304
Highly SkilledZone A44911686
Highly SkilledZone B39410236

यहाँ जोन “A” – नगर निगम, नगरपालिका, विकास प्राधिकरण, थर्मल पावर प्लांट एरिया औद्योगिक टाउनशिप क्षेत्र में स्थिति स्थापना (establishment) को माना जायेगा. इसके अलावा अन्य को जोन “B”. आप मासिक न्यूनतम वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट कर सकते हैं. इसमें आपके न्यूनतम वेतन दर और मंहगाई भत्ता का जोड़ है.

शिकायत कहाँ करें? Minimum wages in west bengal january 2021

अगर आपको उपरोक्त दर से कम भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आप शिकायत करते समय जितना कम भुगतान किया जा रहा. उसके दस गुना हर्जाने की माँग कर सकते है. आप शिकायत का रिसीविंग जरूर लें.

आउटसोर्स वर्कर के लिए केंद्रीय न्यूनतम वेतन

अगर आप पश्चिम बंगाल राज्य में स्थिति सेंट्रल गवर्नमेंट के विभाग में ठेका वर्कर के रूप में काम करते हैं. ऐसे में रेलवे, पोस्ट ऑफिस, नेशनल बैंक, एयरपोर्ट, आईआरसीटीसी आदि के आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर को सेन्ट्रल स्फीयर के न्यूनतम वेतन के अनुसार मिलना चाहिए. अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

Minimum Wages in West Bengal Jan 2021

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

Leave a Comment

error: Content is protected !!