Minimum wages in MP April 2021 pdf | मध्य प्रदेश का न्यूनतम वेतन अप्रैल 2021

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मजदूरों के मंहगाई भत्ता अप्रैल 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके बाद 1 अप्रैल 2021 से मध्य प्रदेश में काम करने वाले मजदूरों/प्राइवेट कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी. आज हम आपको मध्य प्रदेश का न्यूनतम वेतन अप्रैल 2021 (Minimum wages in MP April 2021 pdf) की जानकारी देने जा रहे हैं. इसका नोटिफिकेशन पोस्ट के अंत में उपलब्ध है.

Minimum wages in MP April 2021 pdf

मध्य प्रदेश सरकार के लेबर विभाग ने मंहगाई भत्ते का सर्कुलर 1 अप्रैल 2021 को जारी किया है. जो कि प्रदेश में स्थिति अलग-अलग 67 नियोजित इकाइयों के आलावा शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों पर लागू होगा. डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, श्रम आयुक्त, इंदौर, मध्य प्रदेश के द्वारा जारी नोटिफिकेशन से मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. ऐसे तो यह नोटिफिकेशन 37 पेज का है. मगर हम आपके लिए उपयोगी लेटेस्ट न्यूनतम वेतन की जानकारी देने जा रहे है.

Latest Minimum wages in Madhya Pradesh April 2021 | दैनिक वेतन की नई दरें 2021-2022

Class of EmploymentBasic/DayBasic/MonthVDA/DayVDA/MonthTotal/DayTotal/Month
Unskilled250650084.6122003358700
Semi-skilled271.42705796.1525003689557
Skilled324.42843596.15250042110935
Highly Skilled374.42973596.15250047112235

उपरोक्त कैटेगरीवाइज मासिक सैलरी में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट किया गया है. आपके मंहगाई भत्ते में 84.61- 96.15 तक मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. जो कि आपको बढ़ा वेतन 1 अप्रैल 2021 से मिलना चाहिए.

अगर आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिले तो?

अब अगर आपको उपरोक्त दर से वेतन (Minimum Wages) भुगतान नहीं किया जा रहा है या कम वेतन दिया जा रहा. इसके लिए आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आप अपनी शिकायत में दस गुना हर्जाने की मांग कर सकते हैं. जब भी शिकायत करें. अपनी शिकायत की कॉपी का रिसीविंग अवश्य लें.

Minimum wages in MP April 2021 pdf | मध्य प्रदेश का न्यूनतम वेतन अप्रैल 2021

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी 2021 | Central Sphere Minimum Wages 2021

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

अगर आप मध्य प्रदेश स्थिति किसी सेन्ट्रल गोवेर्मेंट के ऑफिस/मंत्रालय में ठेका वर्कर/डेली वेजर आदि के रूप में काम करते हो. अब चाहे वह रेलवे, पोस्ट ऑफिस, कोई नेशनल बैंक या अन्य किसी उनके अंडर विभाग हो सकता है. ऐसे में आपको सेंट्रल स्फीयर न्यूनतम वेतन के अनुसार मिलना चाहिए. जिसके बारे में हम समय-समय पर उपडेट करते रहते हैं.

Minimum wages in MP April 2021 pdf

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

6 thoughts on “Minimum wages in MP April 2021 pdf | मध्य प्रदेश का न्यूनतम वेतन अप्रैल 2021”

  1. डिअर सर मैं मुकेश कुमार जायसवाल एयरटेल से त्यागपत्र दे दिया हूं लेकिन एयरटेल हमारे लिए भी नहीं दे रही है जिसके कारण दूसरे कंपनी में ज्वाइन नहीं कर पा रहा हूं जबकि भारतीय एयरटेल के अनुसार मैं 30 दिन का नोटिस पीरियड सर्व कर चुका हूं एवं साथ में ही मैं बचे हुए 30 दिन का पैसा भारतीय एयरटेल को देने के लिए तैयार हूं उसके बावजूद भी हमें रिलीविंग लेटर प्रदान नहीं किया जा रहा है एवं साथ में ही हैंड ओवर टेक ओवर की प्रोसेस भी 15 दिन पहले पूर्ण कर दिया है.

    अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारा सहयोग करें एवं त्यागपत्र सहित रिलीविंग लेटर दिलवाले का कष्ट करें.
    धन्यवाद
    आपका प्रार्थी
    मुकेश कुमार जायसवाल

    Reply
    • आपको अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करना चाहिए। हम केवल जानकारी देते हैं कोई अथॉरिटी नहीं है।

      Reply
  2. भोपाल में लेबर कमिश्नर ऑफिस कहां पर है क्या पता बता पाएंगे या कोई कांटेक्ट मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर तो हमें और आसान हो जाएगा.
    धन्यवाद

    Reply
    • आप शिकायत इनको भेजिए, ये आपके एरिया वाले कमिश्नर को भेज देंगे
      Virendra Singh Rawat I.A.S.
      Labour Commissioner,
      New Moti Bungalow, MG Road, Indore – 452 007
      [email protected], Mob- 07312432822 Fax-07312536600

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!