राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 में वृद्धि की जायेगी, राज्य सरकार ने सुझाव माँगे

राजस्थान सरकार मजदूरों के न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) में संसोधन करने जा रही है. जिसके लिए सरकार के लेबर विभाग ने राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 की प्रस्तावित दरों को प्रकाशित किया है. जिसके ऊपर आम पब्लिक से प्रकाशन की तिथि (04.02.2021) से  2 महीने के अंडर सुझाव/आपत्ति भेजने को कहा है. आइये हम जानते है कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दर क्या है और कहाँ आप शिकायत या सुझाव भेज सकते है.

राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021

ऐसे राजस्थान सरकार के न्यूनतम मजदूरी में 2020 में भी वृद्धि की थी. जो कि न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति की सिफारिश के अनुसार नोटिफाइड हुआ था. जिसके अनुसार राजस्थान राज्य में अनुसूचित नियोजन 1 (51 उधोग) के लिए न्यूनतम वेतन रिवाइज किया गया. आज हम जायेंगे कि अब राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 कितनी हो जायेगी?

राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी कितनी है?

अभी वर्तमान में राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी अकुशल – 225 , अर्द्ध कुशल – 237/-, कुशल- 249/-, उच्च कुशल- 299/- प्रतिदिन  है. जबकि अकुशल – 5850/- , अर्द्ध कुशल – 6162/-, कुशल- 6474/-, उच्च कुशल- 7774/- मासिक की दर से तय की गई है. जिसका लाभ राजस्थान के अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कामगारों को 01.05.2019 से मिलेगा. जिसके बाद अभी दुबारा से राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 में वृद्धि की संभावना बढ़ गई है.

राजस्थान में न्यूनतम मजदूरी कब बढ़ेगी?

राजस्थान के अति श्रमायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, जयपुर, राजस्थान ने 04 फरवरी 2021 को न्यूनतम वेतन की नई प्रस्तावित दरों को नोटिफाइड किया है. जिस पर आम जनता से दो महीने के अंदर सुझाव व् आपत्ति की मांग की गई है. जो कि आपको अतिरिक्त श्रमायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, जयपुर, राजस्थान को भेजना है. अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि राजस्थान में न्यूनतम मजदूरी कब बढ़ेगी?

Minimum Wages in Rajasthan 2021

राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम वेतन दर 2021 निम्न प्रकार से है. जो कि नोटिफिकेशन में दिए अलग-अलग 51 नियोजित इकाइयों में अधिसूचना (Notified) के बाद लागू किया जायेगा.

वर्ग प्रतिमाह दैनिक
अकुशल 6552 252
अर्द्ध कुशल 6864 264
कुशल 7176 276
उच्च कुशल 8476 326

उपरोक्त में अगर आप मासिक वेतन दर में 26 से भाग देंगे तो 1 दिन का वेतन की गणना कर सकते हैं. अगर अभी यह दर आपको सरकार द्वारा Final गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पायेगा. अभी आपसे इस पर सरकार द्वारा सुझाव माँगे गए है. जिसके बारे में आप भी सरकार को सुझाव भेज सकते हैं. जिसके बाद इसके फाइनल अधिसूचना जारी होगा. जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि आपके न्यूतनम मजदूरी में कितना वृद्धि किया गया है.

राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 में वृद्धि की जायेगी, राज्य सरकार ने सुझाव माँगे

न्यूनतम वेतन वृद्धि के लिए सुझाव?

अब आप पूछेंगे कि न्यूनतम वेतन वृद्धि के लिए क्या सुझाव भेजें? हमने इसके पूर्व दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन वृद्धि के लिए सुझाव भेजा था. अगर आप राजस्थान लेबर विभाग को सुझाव भेजना चाहते हैं तो हमारे उस आर्टिकल को पढ़ें. आपको सुझाव व् आपत्ति भेजने में सहायता मिलेगी.

Notification 

यह भी पढ़ें-

Share this

30 thoughts on “राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी 2021 में वृद्धि की जायेगी, राज्य सरकार ने सुझाव माँगे”

    • नोटिफिकेशन आएगा तो हम प्रकाशित करेंगे.

      Reply
      • Sir ji me N.H.A.I. ke ander kam karta hu Hmara kam N.H.A.I. me road bante h abhi jo Delhi to Baroda nh148N ban rha h usme osme jo bhumi kisano ki li jati h oska payment ham. S. D. M. I. offce me Land aqvasation ( bhumi avapti) I office se karte h,,, jisme hamko selery N. H. A. I. Deti h to vo hme abhi per month 6750 rupye hi de rhe h ham fourth class servant h,, 2017 ke paripatr ke Hisab se jo bhut kam h,, Sir agar Apke pass agar 2017 ke baad ka koi esa latest paripatr Ho to Btavo sir taki ham N. H
        A. I. Ko bhej kar hmari selery ko badva sake plz sir

        Reply
        • आप पहले यह पता कीजिए कि आप राज्य सरकार के अंदर आते हैं या सेंट्रल गवर्नमेंट के. यह जानकारी आपने अपने पास के लेबर कमिश्नर ऑफिस में जाकर ले सकते हैं. आपको न्यूनतम वेतन उसी अनुसार मिलेगा।

          Reply
          • Sir, Rajsthan Se hu our Contractor ke aadheen kam krta hu (Security Guard) Mnimum Wages 264/- hai. koi leave nahi hai or 12hrs Duty hai to kya payement Milna chahiy

          • अभी तो ८ घंटे ड्यूटी का रूल है और इसके आलावा आप जितना भी देर काम करते हैं इसके लिए overtime की मांग कर सकते हैं

  1. श्रीमान जी,
    राजस्थान की न्यूनतम मजदूरी दर 2021 में वृद्धि का नोटिफिकेशन ऑर्डर कब तक आयेगा
    नोटिफिकेशन ऑर्डर कि कोपी हमें हमारी ई- मेल आई डी पर सेंड करने कि कृपा करे ताकि हम हमारी न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि करवा सके
    धन्यवाद

    Reply
    • जब भी नोटिफिकेशन आएगा तो हम अपने ब्लॉग पर जानकारी उपडेट करेंगे। आप ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा।

      Reply
    • जब भी होगा, हमारे इस ब्लॉग पर जानकारी उपडेट की जायेगी

      Reply
    • प्रकाशित हो चूका है. जिसको ब्लॉग पर उपडेट किया जा चूका है.

      Reply
  2. 7176 rupye me ghar ka kreche kase chelga sir
    Petrol 110
    Oil 160
    Gas 851 rupye ho ghyi esme mahine ka ghar ka krcha kese chelga

    Reply
    • इसका जवाब आपको सरकार से मांगना चाहिए

      Reply
      • Sir sarkar me neta or mantri logo ka bhi to sarkular banna chahiye ye to anpad hote h or bina matlab ke janta ka pesa bhi kha jate h or fir pension bhi milne lag jati h or selery to onko 1 se 2 lakh rupye par month hota h or fir sari suvidha free hoti h ye kya desh ko chlayege

        Reply
        • आप पुब्लिक हैं आप मांग करने के लिए स्वतंत्र हैं.

          Reply
  3. राजस्थान न्युनतम मजदूरी 30/07/21 की अधिसूचना जारी की कापी भेजने की कृपा करें ,,

    Reply
  4. Sir meri selary contractor ne company se hold karwa di hai mera kam karte karte pet dard hota tha to dard ki goliyan lekr kam karta tha fir doctor se janch karwaya to doctor bola opration hoga m opration ka contractor or company HR ko suchna bi di lekin contractor ne mera selary hold karwa di aab m duvidha me hu kya kru

    Reply
    • अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं.

      Reply

Leave a Comment