EPF Interest rate 2021-22 notification PDF जारी, कब और कितना मिलेगा?

EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा हर वर्ष पीएफ खाताधारकों को ब्याज राशि प्रदान किया जाता है। हर पीएफ मेंबर्स को ईपीएफ ब्याज 2021-22 का बेसब्री से इन्तजार है। जिसके लिए EFPO ने EPF Interest rate 2021-22 notification pdf जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कि अब आपके पीएफ खाते में वित् वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज कितना और कब तक क्रेडिट होगा? यही नहीं बल्कि हम आपको पीएफ ब्याज का नोटिफिकेशन का कॉपी भी दे रहे हैं।

EPF Interest rate 2021-22 notification

EPFO के द्वारा वित् वर्ष 2021-22 के लिए 8.10 फीसदी ब्याज राशि की सहमति बनी थी। जिसकी सिफारिश सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी (CBT) के द्वारा वित् मंत्रालय को मार्च 2022 में भेज दिया गया था। जिसको वित् मंत्रालय के द्वारा अप्रूवल के बाद लेबर विभाग के मंजूरी के बाद EPFO द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिस ब्याज राशि के लिए Finally नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

epf interest rate 2021-22 in hindi

श्री अभय रंजन अतिरक्त केंद्रीय पीएफ कमिश्नर (इन्वेस्टमेंट) ने 03 जून 2022 को EPFO द्वारा पीएफ ब्याज 2021-22 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उस नोटिफिकेशन के अनुसार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60(1) के तहत प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2021-22 के लिए 8.10% की दर से ईपीएफ योजना, 1952 के 60 के तहत प्रावधान के अनुसार ब्याज क्रेडिट करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत करा दिया है।

ईपीएफ ब्याज दर 2021-22 कब जमा की जाएगी?

जिसके बाद नोटिफिकेशन में आगे लिखा है, तद्नुसार आपको उक्त ब्याज को सदस्य के खाते में जमा करने के लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश जारी करने हैं। जिसके बाद आप जरूर जानना चाहेंगे कि अब पीएफ का ब्याज कब मिलेगा? आपको बता दें कि अगले तीन से चार दिन के बाद से आपके पीएफ खाते में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो जायेगा। जिससे आपके पीएफ बैलेंस में वृद्धि हो जाएगी। हालांकि, पीएफ ब्याज पर पिछले 40 वर्ष में सबसे कम ब्याज दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में काफी निराशा है।

EPFO Latest news in hindi 2022

पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020-21 में कर्मचारियों को पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दिया गया था। इसके बाद करीब 6 करोड़ कर्मचारी संशोधित ब्याज के इंतजार में हैं। ईपीएफओ साल 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज दे रहा था। जिसमें एक साल बाद यानी साल 2019-20 में कटौती कर 8.5 फीसदी कर दिया , यह ब्याज दर 2020-21 में भी जारी रहा। आप सरकार द्वारा तय पीएफ ब्याज राशि से कितना खुश हैं नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताइयेगा।

EPF Interest rate 2021-22 Notification PDF 

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “EPF Interest rate 2021-22 notification PDF जारी, कब और कितना मिलेगा?”

  1. Sir acount hi open nahi ho rha hai aadhar and pan not link show hota hai. Aur company band ho chuki hai. Kisi se koi contact nahi hai. Mera Bank of Maharashtra me account है. Kya process karna chahiye plz help me

    Reply
    • आप अपने पास के पीएफ कमिश्नर ऑफिस में सम्पर्क करें

      Reply
  2. अभी तक ईपीएफ़ का ब्याज नहीं आया मेल आता है की जल्द मिल जाएगा

    Reply

Leave a Comment