RTI Second Appeal Form Download in Hindi, ऐसे फ़ाइल करें

आपने अभी तक आरटीआई एक्ट 2005 क्या है? आरटीआई एप्लीकेशन कैसे लगायें? आरटीआई का लोक सूचना अधिकारी आधा-अधूरा जवाब दे/जवाब न दे तो क्या करें? आरटीआई एक्ट के तहत प्रथम अपील कैसे और कब लगाए? आपने यह सब कर लिया और अभी भी आपको जवाब/सही जवाब नहीं मिला तो आपको सेकंड अपील लगाना होगा। हम आपको RTI Second Appeal Form Download in hindi | द्वितीय अपील का प्रारूप pdf का कॉपी देने जा रहे हैं।

RTI Second Appeal Form Download in Hindi

आप किसी भी सरकारी विभाग की जानकारी एक मात्र आरटीआई एप्लीकेशन से ले सकते हैं। जिसके लिए आप एक सादे कागज के एप्लीकेशन लिखकर और फ़ीस के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से भेज कर लगा सकते हैं। अगर आपको 30 दिन में सूचना नहीं मिली या सही सूचना नहीं दी गई तो आप प्रथम अपीलीय अधिकारी को प्रथम अपील लगा सकते हैं। जिसके बाद भी संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने/जानकारी नहीं मिलने के 45 दिन के बाद और 90 दिनों के अंदर सूचना आयोग को द्वितीय अपील लगा सकते हैं।

राज्य सूचना आयोग में अपील कैसे करें?

अगर आपको प्रथम अपील के बाद भी सही या पूरी सूचना प्रदान नहीं की गई है तो आपको द्वितीय अपील केंद्रीय सूचना आयोग/राज्य सूचना आयोग के पास लगाना पड़ेगा। आप अपने आवेदन को हाथ से सादे कागज पर लिखकर तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो उसको टाइप करके भी भेज सकते हैं। हम अपने पोस्ट के अंत में आपके लिए द्वितीय अपील का प्रारूप pdf दे रहे हैं।

जिस RTI Second Appeal Form Download कर भरकर सीधे डॉक्यूमेंट के साथ सूचना आयोग को भेज सकते हैं। जिसको आप चाहे तो अँग्रेजी, हिन्दी या क्षेत्र की राजकीय भाषा में सुविधा अनुसार भेज सकते हैं।

द्वितीय अपील का प्रारूप pdf

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
द्वितीय अपील अंतर्गत धारा 19(3) के तहत
अपील संख्या…………………………… दिनांक……………………………………
(कार्यालय उपयोग के लिए)

सेवा में,
माननीय राज्य मुख्य सूचना आयुक्त
राज्य सूचना आयोग, ……………………
……………………………………………………
……………………………………………………

महोदय,
चूंकि, मुझे आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत निर्दिष्ट अवधि के भीतर उत्तरदाता से संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ/उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए मैं आपके समक्ष निर्णय के लिए यह अपील प्रस्तुत करता हूं।

  1. अपीलकर्ता का नाम – ……………………………………………………………………….
  2. अपीलकर्ता का पूरा पता- …………………………………………………………………..
  3. 3) राज्य सूचना अधिकारी का विवरण-……………………………………………………
    (क) नाम- ……………………………………………………………………………………
    (ख) पद- ……………………………………………………………………………………..
    (ग) पता- …………………………………………………………………………………….
  4. सूचनार्थ आवेदन प्रेषित करने की तिथि-………………………………………………….
  5. प्रथम अपीली अधिकारी का विवरण(क) नाम- …………………………………………
    (ख) पद- ……………………………………………………….
    (ग) पता- ………………………………………………..
  6. प्रथम अपील प्रेषित करने की तिथि- ………………………………..
  7. प्रथम अपील डालने कि अंतिम तिथि- ……………………..
  8. मांगी गई सूचना का विवरण………………………… (संलग्न…)
  9. प्रदान की गई सूचना का विवरण………………………… (संलग्न…)
  10. प्रथम अपील का फैसला का फोटो कॉपी (यदि लागू हो)—(संलग्न…)
  11. अपील की ओर ले जाने वाले संक्षिप्त तथ्य:
  12. मांगी गई प्रार्थना/राहत: (उदा. सूचना का विमोचन, मुआवजा आदि)
  13. अपील का आधार-…………………………………………………………………
  14. मैं ………………………………… सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त मामले की सुनवाई किसी अन्य न्यायालय, अधिकरण अथवा किसी अन्य प्राधिकरण में नहीं की गई है अथवा विचाराधीन नहीं है। इस अपील में प्रदान की गई सूचनाएं मेरी जानकारी में सही हैं।उपरोक्त अपील के तथ्यों को दिनांक ………….. को मुझ प्रार्थी …………….. द्वारा सत्यापित किया गया।
  15. संलग्न सूची:
    1-आवेदन की प्रति (Annexure A)
    2-शूल्क रसीद का प्रति (Annexure B)
    3-RTI Application के डाक द्वारा भेजे जाने का प्रूफ/रसीद (Annexure C) (यदि हो)
    4-आरटीआई का रिप्लाई का फोटोकॉपी- (Annexure D)
    5-प्रथम अपील का कॉपी- (Annexure E)
    6-प्रथम अपील के डाक द्वारा भेजे जाने का प्रूफ/रसीद (Annexure F) (यदि हो)
    7-प्रथम अपील का फ़ीस शुल्क का प्रूफ (Annexure G) (यदि लागू हो)
    8-प्रथम अपील का फैसला का फोटो कॉपी (Annexure H) (यदि लागू हो)
    9-द्वितीय अपील की Copy को जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी को भेजे जाने की रसीद.

प्रार्थी-

हस्ताक्षर
(नाम)- ………………………
(पता)- ………………………

स्थान: ……………………………
दिनांक: ……………………………

RTI 2nd appeal hindi

अगर आप चाहे तो ऊपर दिए कंटेंट के आधार पर आरटीआई सेकंड अपील का एप्लीकेशन बना सकते हैं या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए लिंक पर क्लीक कर pdf फॉर्मेट को डाउनलोड कर भर कर भेज सकते हैं। अगर आपका इस संबंध में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें।

RTI Second Appeal Form Download in hindi

यह भी पढ़ें-

Share this

63 thoughts on “RTI Second Appeal Form Download in Hindi, ऐसे फ़ाइल करें”

  1. Maine pratham apil kiya tha lekin 45 din se jyada ho gya . Pratham apil abhi chal raha hai.. pratham apil ka faisla ka copy nahi milega to dusra apil kaise lagaye…

    Reply
    • उसमें लिख दीजिए कि प्रथम अपील में कोई फैसला नहीं मिला

      Reply
  2. सेकंड अपील फॉर्म में संलग्न सूची 07 के अनुसार, क्या सेकंड अपील की कॉपी को जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपील अधिकारी को भेजनी पड़ती है ? या सीधे सूचना आयुक्त में ही भेजे।

    Reply
    • हाँ, सेन्ट्रल में यही प्रावधान है मगर बिहार राज्य में तो आप इसके बिना भी भेज सकते हैं.

      Reply
  3. Sir menay online rti apply thi but ho nahi Rahi toh kya me rti ki puri detail type na karke kisi document se attach karke jesay pdf word etc me type karke essay rti file kardu essay meri rti reject toh nahi hogi kyuki rti file karne me 3000 character bola hai but vha 500 character bhi type nahi ho rehay

    Reply
  4. क्या द्वितीय अपील मे घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है?

    Reply
  5. मुझे द्वितीय अपील का जवाब अभी तक नहीं मिला मैं हो गया 2 तारीख पड़ गई

    Reply
    • द्वितीय अपील में काफी समय लग जाता है. आपको लेटर देकर सुनवाई में बुलाया जाता है, इंतजार करें

      Reply
    • सर हमारा गाँव सूरमा खास तहसील पलिया कलां जिला लखीमपुर खीरी दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर वफ़र जोन में आता है, दुधवा चन्दन चौकी मार्ग से हमारे गाँव के संपर्क मार्ग की दूरी लगभग 2 km है पक्की सड़क निर्माण हेतु RTI प्रारूप हेतु मार्गदर्शन देने की कृपा करें l

      Reply
      • आरटीआई से केवल आप सरकारी रिकॉर्ड की मांग कर सकते हैं. पक्की सड़क के लिए पहले सरकार से मांग कीजिए।

        Reply
  6. द्वितीय अपील को काफी समय हो गया है परंतु निर्णय अभी तक कुछ नहीं आया दो बार डेट मिल गई

    Reply
  7. मैंने rti आवेदन अपनी तहसील में उपजिलाधिकारी के कार्यालय में किया था लेकिन 30 दिन में जबाव नहीं मिला तो प्रथम अपील की है लेकिन 2 महीने हो गए है उसका भी कोई जवाब नहीं मिला है
    दूसरी अपील राज्य सूचना आयोग में कितने दिन तक कर सकते हैं और उत्तर प्रदेश में क्या नियम है दूसरी अपील के लिए कितनी फीस देनी होगी और क्या कागज भेजने होंगे
    कृपया मार्गदर्शन करें

    Reply
    • आपका जवाब नहीं दिया तो जब चाहे कर सकते हैं और द्वितीय अपील के लिए कोई फ़ीस नहीं लगती है

      Reply
  8. sir mene rti ki pratham apil ki hai lekin uspar abhi tak koi karyavahi nhi hui hai 20 din se jyada ho gaya hai. margdarshan kare.

    Reply
    • अगर प्रथम अपील का जवाब आपको 45 दिन (डाक मिलने का समय और छुट्टी आदि काट कर) में न मिले तो द्वितीय अपील सूचना आयोग को भेजें।

      Reply
    • Kam se kam 1 month bad agar aapko ko koi jabab nahi milta hai to aap dusari apil kar sake hai

      Reply
      • नहीं पहले आपको प्रथम अपील करनी होती है.

        Reply
  9. मैं u.p district. Ambedkar nagar ka हूँ मैंने एक jansuchna अपने ब्लॉक से पंचायत भवन मे पंचायत सहायक के ड्यूटी पर तैनात ना होने के कारण मांगी थी ADO पंचायत से मांगी जो 2 माह बाद भी नहीं मिल पाई अब मैं दुसरी अपील किस अधिकारी के पास करू कृपया उस अधिकारी का नाम पता बताए मैं इस बात से बहुत दिनों से परेशान हूँ

    Reply
    • आपको प्रथम अपील करना चाहिए। उसी विभाग के प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास

      Reply
      • सर मुझे आरटीआई लगाएं हुए 1 महीना हो गया। मुझे first appeal किए हुए 32 दिन हो गए। क्या मैं second appeal कर सकता हूं।

        Reply
        • प्रथम अपील के 45 दिन के बाद ही द्वितीय अपील/शिकायत लगा सकते हैं.

          Reply
          • यह आप पर निर्भर है. अगर आप नहीं जायेंगे तो वो अपना निर्णय आपको डाक से भेज देंगे।

  10. मेरे द्वारा नगर पालिक निगम में प्रथम अपील की थी और अब मुझे second appeal करना है तो क्या मुझे राज्य सूचना अधिकारी को करना पड़ेगा।

    Madhya Pradesh
    Rajya Suchna Adhikari ka नाम , पद एवं पता क्या है

    Reply
    • मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग
      “सूचना भवन”,
      35-बी, अरेरा हिल्स, भोपाल (मध्यप्रदेश)-462011

      Reply
  11. मुझे प्रथम अपील पर बुलाया गया था और मैं वहां पहुँच भी गया लेकिन 30 दिन हो चुके हैं कोई सूचनाएं प्राप्त नहीं हुई हैं तो क्या अब दसरी अपील लगा सकते हैं क्या ?
    यह भी बताने की कृपा करें कि दिल्ली के लिए PIO एवं प्रथम अपीलिय अधिकारी को दूसरी अपील का पत्र भेजना और आदेश पत्र भेजना आवश्यक है क्या ?

    Reply
    • आप अपने राज्य के सूचना आयोग का वेबसाइट देखिए

      Reply
  12. Rti 2nd apil ka aawedan 2 copy dena hota hai dono aawedan mul parti me dena hota hai ya ek parti mul me aur dusra parti xerox copy me

    Reply
    • हर राज्य में अलग-अलग प्रावधान बना रखा है. आप केवल एक कॉपी सूचना आयोग को भेज दें.

      Reply
  13. द्वितीय अपील के फॉर्म में मत क्रमांक 8 और 9 में क्या भरना है
    क्या दोनों में एक सा ही लिखेंगे

    Reply
    • शुक्रिया बताने के लिए, एक बार चेक कीजिए पोस्ट में उपडेट कर दिया है.

      Reply
  14. मेंने ग्राम पंचायत अधिकारी को rti दायर की थी किन्तु मुझसे 80 दिनों बाद शुल्क की माग की गयी है मेरे द्वारा आरटीआई नियम के अनुसार समय सीमा समाप्त होने पर शुल्क की माग को गलत बताया है ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कहा गया है कि मुझे आवेदन 15दिन पहले ही खंड विकास अधिकारी से मिला है ज़वकी डाक सीधे तौर पर ग्राम पंचायत अधिकारी को दी गई और इन्टरनेट पर उसकी प्राप्ति 90 दिन पहले ही दिखा रहा है प्रथम अपील को 45 दिन हो गये हैं आगे जानकारी दे

    Reply
  15. mene 1st.apeal ki thi lekin koi javab nahi diya me 2nd apeal ker raha hun ‘rajasthan lok suchana aayog ka address kya hai, jo suchna magi gai vo pwd rajasthan se mangi gai he road nirman ko lekar pwd ki galti se mera lakho ka nuksan hua he kya 2nd apeal me nuksan ki bharpai ke aadesh ho sakte mujhe jankari de

    Reply
    • राजस्थान राज्य सूचना आयोग, झालाना लिंक रोड,
      राजस्थान राज्य सूचना आयोग, झालाना लिंक रोड,
      ओटीएस-एमएनआईटी चौराहा, जे. एल. एन. मार्ग जयपुर- 302017
      ई-मेल: [email protected]
      फैक्स : 0141 – 2719071, ईपीबीएक्स : 0141 – 219136

      Reply
    • यह अलग-अलग मैटर पर निर्भर करता है. आपको इसके लिए आरटीआई एक्ट का धारा Section 18 (1) पढ़ना चाहिए.

      Reply
  16. Maine second appeal haryana lokayukta ko ki thi. Unhone is appeal ko state information commission ko bhej diya 9-2-23 ko but ab tak koi reply nahi mila. Second appeal ke liye kitna din wait karni chahiye.kya reminder bhejna chahiye.

    Reply
    • वह उनके पास पहले से पड़े पेंडिंग मामले के आधार पर होता है, आपको इन्तजार करना पड़ेगा

      Reply
  17. Second appeal दिल्ली में करनी है । saroj super specialist hospital madhuban chowk delhi के खिलाफ जिन्होने प्रथम अपील का जबाव नही दिया।
    राज्य सूचना आयोग का दिल्ली का पता देने का कष्ट करे।

    Reply
    • Central Information Commission
      CIC Bhawan, Baba Gangnath Marg
      Munirka,New Delhi – 110 067

      Fax: 26186536
      Helpline No.: 011-26183053
      Email : fdesk-cic[at]gov[dot]in

      Reply
  18. मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग में दुतिया अपील करते समय कितनी पति सेट कॉपी लगाना होता है तथा क्या दुतिया अपील की की प्रति लोकसुचना अधिकारी वा प्रथम अपील अधिकारी को भी मुझे ही भेजनी पड़ेगी क्या।

    Reply
    • ऐसे ही भेज कर देखिए। बिहार में तो ऐसे ही करते, मगर सेंट्रल में पार्टी को भी प्रति भेजनी होती है.

      Reply
  19. आर्डर का कॉपी कोर्ट से ऐसे ही मिल जायेगा। उसके लिए नियम के तहत अप्लाई कीजिए

    Reply
  20. mujhe rajasthan high cort se pwd upkhand karyalaya anta distt, baran rajasthan ki stay ki copy leni he
    suchana kis address or apili adhikari kon he
    kripaya marg dashan karen

    Reply
    • आप हाईकोर्ट के वेबसाइट से डाउनलोड कीजिये या कोर्ट में जाकर सीधे काउंटर से आर्डर के कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

      Reply
  21. mere pas raj. rajya suchana aayog ki nirnay ki copy aa gai he usme pratyarthi upasthit nahi hua , kinhi karano se me bhi nahi ja saka ,suchana aayaog ne koi jurmana nahi kiya
    kya me aayog ko dobara apeel kar sakata hun
    kya karana chahiye batayen

    Reply

Leave a Comment