आपने अभी तक आरटीआई एक्ट 2005 क्या है? आरटीआई एप्लीकेशन कैसे लगायें? आरटीआई का लोक सूचना अधिकारी आधा-अधूरा जवाब दे/जवाब न दे तो क्या करें? आरटीआई एक्ट के तहत प्रथम अपील कैसे और कब लगाए? आपने यह सब कर लिया और अभी भी आपको जवाब/सही जवाब नहीं मिला तो आपको सेकंड अपील लगाना होगा। हम आपको RTI Second Appeal Form Download in hindi | द्वितीय अपील का प्रारूप pdf का कॉपी देने जा रहे हैं।
RTI Second Appeal Form Download in Hindi
आप किसी भी सरकारी विभाग की जानकारी एक मात्र आरटीआई एप्लीकेशन से ले सकते हैं। जिसके लिए आप एक सादे कागज के एप्लीकेशन लिखकर और फ़ीस के साथ रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से भेज कर लगा सकते हैं। अगर आपको 30 दिन में सूचना नहीं मिली या सही सूचना नहीं दी गई तो आप प्रथम अपीलीय अधिकारी को प्रथम अपील लगा सकते हैं। जिसके बाद भी संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने/जानकारी नहीं मिलने के 45 दिन के बाद और 90 दिनों के अंदर सूचना आयोग को द्वितीय अपील लगा सकते हैं।
राज्य सूचना आयोग में अपील कैसे करें?
अगर आपको प्रथम अपील के बाद भी सही या पूरी सूचना प्रदान नहीं की गई है तो आपको द्वितीय अपील केंद्रीय सूचना आयोग/राज्य सूचना आयोग के पास लगाना पड़ेगा। आप अपने आवेदन को हाथ से सादे कागज पर लिखकर तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो उसको टाइप करके भी भेज सकते हैं। हम अपने पोस्ट के अंत में आपके लिए द्वितीय अपील का प्रारूप pdf दे रहे हैं।
जिस RTI Second Appeal Form Download कर भरकर सीधे डॉक्यूमेंट के साथ सूचना आयोग को भेज सकते हैं। जिसको आप चाहे तो अँग्रेजी, हिन्दी या क्षेत्र की राजकीय भाषा में सुविधा अनुसार भेज सकते हैं।
द्वितीय अपील का प्रारूप pdf
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
द्वितीय अपील अंतर्गत धारा 19(3) के तहत
अपील संख्या…………………………… दिनांक……………………………………
(कार्यालय उपयोग के लिए)
सेवा में,
माननीय राज्य मुख्य सूचना आयुक्त
राज्य सूचना आयोग, ……………………
……………………………………………………
……………………………………………………
महोदय,
चूंकि, मुझे आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत निर्दिष्ट अवधि के भीतर उत्तरदाता से संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ/उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए मैं आपके समक्ष निर्णय के लिए यह अपील प्रस्तुत करता हूं।
- अपीलकर्ता का नाम – …………………………………………………………………………………
- अपीलकर्ता का पूरा पता- ……………………………………………………………………………
- 3) राज्य सूचना अधिकारी का विवरण-……………………………………………………….
(क) नाम- ………………………………………………………………………………
(ख) पद- …………………………………………………………………………………
(ग) पता- ………………………………………………………………………………. - सूचनार्थ आवेदन प्रेषित करने की तिथि-………………………………….
- प्रथम अपीली अधिकारी का विवरण(क) नाम- …………………………….
(ख) पद- ……………………………………………………….
(ग) पता- ……………………………………………….. - प्रथम प्रेषित करने की तिथि- ………………………………..
- अपील डालने कि अंतिम तिथि- ……………………..
- मांगी गई सूचना का विवरण………………………… (संलग्न…)
- सूचना का विवरण………………………… (संलग्न…)
- अपील की ओर ले जाने वाले संक्षिप्त तथ्य:
- मांगी गई प्रार्थना/राहत: (उदा. सूचना का विमोचन, मुआवजा आदि)
- अपील का आधार-…………………………………………………………………
- मैं ………………………………… सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त मामले की सुनवाई किसी अन्य न्यायालय, अधिकरण अथवा किसी अन्य प्राधिकरण में नहीं की गई है अथवा विचाराधीन नहीं है। इस अपील में प्रदान की गई सूचनाएं मेरी जानकारी में सही हैं।उपरोक्त अपील के तथ्यों को दिनांक ………….. को मुझ प्रार्थी …………….. द्वारा सत्यापित किया गया।
- संलग्न सूची:
1-आवेदन की प्रति (Annexure A)
2-शूल्क रसीद का प्रति (Annexure B)
3-RTI Application के डाक द्वारा भेजे जाने का प्रूफ/रसीद (Annexure C) (यदि हो)
4-आरटीआई का रिप्लाई का फोटोकॉपी- (Annexure D)
5-प्रथम अपील का कॉपी- (Annexure E)
6-प्रथम अपील के डाक द्वारा भेजे जाने का प्रूफ/रसीद (Annexure F) (यदि हो)
6-प्रथम अपील का फ़ीस शुल्क का प्रूफ (Annexure G) (यदि लागू हो)
7-4-प्रथम अपील का फैसला का फोटो कॉपी (Annexure H) (यदि लागू हो)
7-द्वितीय अपील की Copy को जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी को भेजे जाने की रसीद.
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
प्रार्थी-
हस्ताक्षर
(नाम)- ………………………
(पता)- ………………………
स्थान: ……………………………
दिनांक: ……………………………
RTI 2nd appeal hindi
अगर आप चाहे तो ऊपर दिए कंटेंट के आधार पर आरटीआई सेकंड अपील का एप्लीकेशन बना सकते हैं या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए लिंक पर क्लीक कर pdf फॉर्मेट को डाउनलोड कर भर कर भेज सकते हैं। अगर आपका इस संबंध में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछें।
RTI Second Appeal Form Download in hindi
यह भी पढ़ें-
- कैसे पता करें कि दुकानदार ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रखा या नहीं?
- अपने मोबाईल नंबर को आधार से लिंक कर लें, वरना बंद हो जायेगा?
- पीपीएफ खाता क्या है? यह कैसे और कहां खुलवा सकते हैं, पूरी डिटेल जानकारी
- सूचना का अधिकार क़ानून हिन्दी में एप्लीकेशन का नमूना, RTI Application Hindi me Kaise likhe
- RTI Act First Appeal Format in Hindi | सूचना के अधिकार के तहत प्रथम अपील का हिंदी प्रारूप