Minimum Wages in Delhi October 2022 notification pdf जारी, कितना मिलेगा

Minimum Wages in Delhi October 2022– दिल्ली के मजदूरों के लिए सरकार ने मंहगाई भत्ता (VDA Oct 2022) बढ़ाने को घोषणा कर दी है। जो कि Media द्वारा दिवाली से पहले मजदूरों के लिए तोफा बताया जा रहा है। हालांकि, सरकार द्वारा मंहगाई भत्ता ((VDA -variable dearness allowance) तक़रीबन तीन हप्ते देर से जारी किया गया है। आइये जानते हैं कि अब आपके सैलरी में मंहगाई भत्ता को जोड़ने के बाद आपका न्यूनतम वेतन कितना हो जायेगा?

Minimum Wages in Delhi October 2022

दिल्ली सरकार के आदेश से श्रम विभाग के द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वर्ष में दो बार मंहगाई भत्ता जारी किया जाता है। जो कि All India Consumer Index Price के ऊपर निर्भर करता है। इस आधार पर लेबर विभाग के द्वारा सिफारिश दिल्ली के LG महोदय के बाद मंजूरी के लिए भेजा जाता है। उनके अप्रूवल के बाद आपका मंहगाई भत्ता (VDA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है।

Delhi ka Nyuntam Vetan Kitna hai?

आपके द्वारा बहुत से मैसेज और ईमेल प्राप्त होने के बाद गुरुवार को हमने दिल्ली श्रम विभाग अधिकारी से दिल्ली न्यूनतम मजदूरी के नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी ली थी। जिसके बाद उनके द्वारा एक हप्ते के अंदर-अंदर नोटिफिकेशन जारी होनी की बात बताई थी।

जिसकी जानकारी हमने अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर किया था। जिसके एक दिन बाद कल ही केजरीवाल सरकार के तरफ से न्यूनतम वेतन (Minimum Wages) वृद्धि की घोषणा कर दी। आये जानते हैं कि इस बढ़ोतरी के बाद अब Delhi ka Nyuntam Vetan Kitna hai?

Current minimum wages in delhi 2022

दिल्ली सरकार के नए आदेश के अनुसार अकुशल मजदूरों के न्यूनतम मासिक वेतन को 16,506 रुपये से बढ़ाकर 16,792 रुपये किया गया है। जिसके बाद अर्ध कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18,499 रुपये व कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये किया गया है।

Minimum Salary in Delhi Private Sector in hindi

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

दिल्ली में काम करने वाले सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी की दर भी बढ़ाई गई है। जिसमें गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,187 से बढ़ाकर 18,499 रुपये, मैट्रिक लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 20,019 से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया गया है।

जिसके बाद स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का न्यूनतम मासिक वेतन 21,756 से बढ़ाकर 22,146 रुपये कर दिया गया है।

Class of EmploymentClass of workersRate as on 01/04/2022DA(PM) w.e.f. 1.10.2022Rate From (Rupees) 1.10.2022
Total Per MonthTotal Per Day
UnskilledNA1650628616792646
Semi-skilledNA1818731218499712
SkilledNA2001933820357783
Clerical And Supervisory StaffNon Matriculates1818731218499712
Clerical And Supervisory StaffMatriculates But Not graduates2001933820357783
Graduates And Above2175639022146852

दिल्ली मजदूरों के न्यूनतम वेतन VDA 2022 में वृद्धि

Minimum Wages in Delhi October 2022 Notification pdf?

हालांकि अभी दिल्ली के लेबर कमिश्नर ऑफिस ने नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। मगर उम्मीद है कि जल्द ही प्रकाशित कर दिया जायेगा। जिसके बाद हम अपने इसी पोस्ट पर उपलब्ध करवा देंगे। जिसके लिए आप दुबारा से हमारे इसी पेज पर विजिट कर सकते हैं।

Minimum wages in delhi october 2022 notification pdf

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

Leave a Comment

error: Content is protected !!