EPF Account KYC Update – EPFO से जुड़ा यह अपडेट हर नौकरीपेशा कर्मचारी को जरूर जानना चाहिए। अगर आप नौकरी करते हैं और आपका पीएफ का खाता है, जिसमें आपके कमाई का एक हिस्सा उस पीएफ खाते में जाम होता है तो अब आपकी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। EPFO की नई व्यवस्था के तहत कुछ जरूरी प्रक्रियाएं पीएफ KYC उपडेट नहीं करते हैं तो आपका फंड अटक सकता है और जरूरत के समय पैसा मिलना मुश्किल हो सकता है।
EPF Account KYC update जरूरी, वरना
देश में ऐसे लाखों पीएफ का खाता है तो इनऑपरेटिव हो चुके हैं। उनमें वर्षों से पैसा जमा नहीं हुआ और उसमें पैसा फंसा है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार सरकार अब उन फंसे पैसा को वापस दिलाने के लिए मिशन मोड़ में काम करेगी। जिसके लिए आगे की प्रक्रिया क्या होगी, हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
इस खास मिशन के तहत EPFO अब निष्क्रिय पड़े PF खातों पर सीधा फोकस करेगा। जिसके तहत, ऐसे अकाउंट होल्डर्स का KYC वेरिफिकेशन (EPF Account KYC update) किया जाएगा, जिनके खाते लंबे समय से बंद या इनऑपरेटिव हैं। इसके लिए EPFO द्वारा एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी है, जिससे पुराने और निष्क्रिय खातों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। जिसका उसकी मकसद है खातों के असली हकदार का जानकारी जुटाकर पीएफ का पैसा उन तक पहुँचाना।
PF राशि सही वारिस तक सुरक्षित तरीके से
आपको बता दें कि इस पहल में सिर्फ खाताधारक ही नहीं, बल्कि उनके वारिसों की पहचान पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। EPFO की योजना के तहत डिजिटल सिस्टम के जरिए यह तय किया जाएगा कि अगर मूल खाताधारक मौजूद नहीं हैं, तो बकाया PF राशि सही वारिस तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाई जा सके। इससे सालों से अटकी रकम के गलत हाथों में जाने का खतरा भी कम होगा। जिसके बाद यह बात तो तय है कि इस प्रक्रिया में आपको समय पर KYC पूरी करनी होगी, नहीं तो आपकी पूरी जमा राशि खाताधारी या उनके परिवार के हाथ से निकल सकती है।
इसके साथ ही मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक और अहम जानकारी साझा की। भारत-यूके समझौते की तर्ज पर अब दूसरे देशों के साथ होने वाले समझौतों में भी सोशल सिक्योरिटी क्लॉज जोड़ा जा रहा है। इसका सीधा फायदा उन भारतीय कर्मचारियों को मिलेगा जो विदेश में काम करके वापस भारत लौटते हैं। विदेश में जमा किया गया उनका PF अब बेकार नहीं जाएगा, बल्कि भारत आने के बाद भी वे अपनी उस जमा राशि का लाभ उठा सकेंगे।
सीधे EPFO से काम करवा पायेंगे
वहीं, EPFO को और बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जा रहा है। EPFO कार्यालयों को पूरी तरह डिजिटल और आपस में कनेक्टेड बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है, जिसका ट्रायल दिल्ली में किया जा रहा है। अब इस नई व्यवस्था से कर्मचारियों को शिकायत या क्लेम करने के लिए बार-बार ऑफिस नहीं दौड़ना पड़ेगा। वो ऑनलाइन माध्यम से सीधे EPFO से काम करवा पायेंगे। जिससे आने वाले समय में EPFO की सेवाएं तेज, पारदर्शी कर कर्मचारी हितैषी होगी।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance