आप किसी कंपनी या प्रतिष्ठान में जॉब करते हैं। अगर उस कंपनी में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी हैं। ऐसे में आप Gratuity Act के अंडर आते हैं। ऐसे में आप 5 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद ग्रेच्युटी के हकदार हो जाते है। आप कंपनी छोड़ते वक्त Gratuity के राशि के लिए Claim कर सकते हैं। आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि ग्रेच्युटी क्लेम कैसे करें (How to Claim for Gratuity)?
How to Claim for Gratuity | Gratuity kaise nikalte hain
अगर आप Job करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए अति-महत्वपूर्ण हैं। हमें Job एक साथ ही साथ अपने हक और अधिकार की जानकारी बहुत जरुरी हैं। आज जागरूकता नहीं होने के कारण ज्यादातर वर्कर को क्या-क्या Facility मिलना चाहिए पता ही नहीं होता। जिसके कारण धीरे-धीरे हम अपने अधिकारों से दूर होते जा रहे हैं और मालिक वर्ग यानी कंपनी इसका फायदा उठता हैं। हम अपने संकल्प के दिशा में आगे बढ़ाते हुए आपलोगों के अनुरोध पर “How to Claim for Gratuity, ग्रेच्युटी क्लेम कैसे करें” की जानकारी देने जा रहे हैं।
अपने असल टॉपिक पर बात करें से पहले हम Gratuity (ग्रेच्युटी) के बारे में जानकारी देना चाहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Gratuity सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले या संगठित क्षेत्र में काम करने वाले Employees को मिलती है। अभी हाल में ही Labour Ministry ने कर मुक्त ग्रेच्युटी (Tax Free Gratuity) की राशि को 10 लाख से बढाकर 20 लाख कर दिया है और इसे 1 जनवरी 2016 से Government और Private दोनों क्षेत्रों के Employees के लिए लागू भी कर दिया गया है।
जब भी आप अपनी 5 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद Company छोड़ते है या सेवानिर्वित होते हैं तो अपने Gratuity के राशि के लिए Claim कर सकते हैं। Gratuity की राशि का Claim करने के लिए आप Application खुद से भर कर अपनी कंपनी को भेज सकते हैं। आइये हम पहले जान लें कि gratuity kaise nikalte hain। इसके बाद पोस्ट के अंत में आपको gratuity withdrawal form pdf भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
इस Form में अपना Name, Full Address, Department Name & Address जहां आप काम कर रहे थे। इसके साथ Joining Date के बाद सेवा समाप्ति की तिथि और कारण आदि का उल्लेख करना होता है। आप अपना Gratuity कैलकुलेट कर Claim की राशि लिखें। इसके साथ ही आप अपने Bank Account का Detail दें जिसमे क्लेम की उक्त राशि कंपनी द्वारा जमा की जायेगा।
Gratuity Claim Form (इस पोस्ट के अंत में लिंक को क्लीक कर डाउनलोड करें)
Gratuity claim form kaise bharen?
How to Claim for Gratuity, ग्रेच्युटी क्लेम कैसे करें | gratuity kaise nikali jati hai
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
It is the best time to make some plans for the long run and it's time to be happy.
I have read this submit and if I may I want to suggest you some attention-grabbing things or tips.
Maybe you can write subsequent articles relating to this
article. I want to learn more issues approximately it!
sir kya contractual worker bhi gratuity jo central government ke office me job karta ho gratuity le sakta hai
Sir plz aap btaye ki mujhe company chhodo hue 2 saal ho gye h kya m fir bhi claim kr skta hu
Sir,
Muhje 6 years ho gya Company chhode huye Kya mujhe gratuity claim mill sakta Hai
Please suggest me
claim to kar hi sakte hai…
Sir job se agar koi reason se bole ki aapka resign do to claim hota he kya kar sakte he
हाँ, Gratuity तब भी क्लेम कर सकते हैं
sir mujhe company chode huye 1.5 years ho gaye he kya me gratuity claim kar sakta hu kya
Yes…
Gravity form Bhar Kar bheja tha 30 din ho gaye lekin unhone ulta Hamare Upar hi claim kar diya ki Humne Unka data Churaya hai ab Ham Kya Karen
आप डरे नहीं, इससे कुछ नहीं होगा. आप ग्रेचुइटी नहीं मांगे इसलिए ऐसे डरा रहे हैं. अगर आपने कंपनी में रिजाइन दे रखा हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं हैं. अब ग्रेचुइटी के लिए लेबर कमिशर के पास शिकायत करें. अगर ज्यादा प्रॉब्लम हो तो आप CallMe4 App से कॉल कर सकते हैं.
Sir agar company greguti ki rasi nhi deti h to kya kre
आप पहले क्लेम फॉर्म भर कर भेजिए
सर में mp government employe था मेने वहा पर 3 साल तक कलेक्टर दर पर और 4 साल तक नियमित पद पर कार्यरत था जो कि ईन 3+4=7 साल तक कार्यरत था उसके बाद मुझे कहीं और नोकरी मिल गई तो मेने वह नोकरी छोड दी आप बताएँ में gratuity का पात्र हू के नहीं
Agar aap eligible hai tabhi milega…please read click here
सर,नमो
सर मेने छ साल job छोर कर ,दोबारा 1महीने 25 दिन बाद पुन join कर लिया,अब मुझे गेजुऐटी कब और कैसे मिलेगी? किरपा कर बताऐ सर
अगर आपको आपके पिछले 6 साल का ग्रेचुइटी नहीं मिला तो क्लेम करें. उसके बाद दुबारा ज्वाइन किया तो फिर से 5 वर्ष पूरी करेंगे तभी दूसरी बार की सेवा के लिए मांग सकते हैं अगर इस एक्ट के अंडर आते हैं.
Agar company wale gratuity na de ya interested na ho dene me to hum kaise gratuity le sakhte hai
आप अगर ग्रेचुइटी के लिए योग्य हैं तो सबसे पहले क्लेम करें.
Dear Sir
I have applied for Gratuity and 1 year has passed. Please tell me what to do
File a complaint before labour commissioner office.
meri company closed ho gai hai mene 6 year 3 month work kiya. ab company ka server bhi band hai jo mail bhi nahi kar sakta hu. mujhe gratuity ki money kese mil sakti hai. company limited thi. 2016 me closed ho gai. Please reply de
अब जब 4 साल पहले कंपनी ही बंद हैं तो अब तो मुश्किल ही लगता हैं. फिर भी एकबार आप अपने एरिया के लेबर कमिश्रर ऑफिस में जाकर मिलें
सर मैं आर्किटेक्ट के ऑफिस में लगभग 25सालसे tecnical/office assistant के पद पर नोकरी कर रहा हूं लेकिन लॉक डाउन के बाद अब अनलॉक डाऊन में फिरसे काम पर बुलाते नहीं. और हमारे मालिक ने भी हमेशा कर्मचारीयों की संख्या 10 के अंदर ही शायद जानबुझकर रखी होगी. तो क्या मुझे ग्रॅज्युइटी मिल सकती हैं.
अगर कर्मचारियों की संख्या १० से कम है तो अब ऐसे में कैसे मिलेगी.
Mai ek CBSE affiliated private school me 11 sal teacher k rup me kam kar march 2018 me retire ho chuka hu. Kya mujhe gratituty mil sakta hai? Yadi mil sakta hai to kya kare ? kyo ki school management kabhi nahi dena chalega.
Supreme Court recalling its earlier judgement in which it had rejected teachers’ claims to gratuity, the court said, “In the light of the amendment made in the definition of the word ‘employee’ by Parliament with retrospective effect from 03.04.1997, the benefit of the Payment of Gratuity Act was also extended to the teachers from 03.04.1997.” So claim the gratuity as per order. The informaiton will updated shorlty on our blog soon.
Kya private (CBSE affiliated)school se retired teacher (11 year regular service) ko gratituty ka kabhi mil sakta hai? School yadi nahi dena chahe to kya kare?
हाँ, बिलकुल अभी 1-2 साल पहले ही टीचर के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का आर्डर आया हैं. जिसके बारे में जल्द ही बतायूँगा. इसके लिए आप हमें थोड़ा समय दें.
सर
नमस्ते
मै जेवेलरी कंपनी मे 10 सालसे काम करते आया हू. लेकीन अभी ये कंपनी ने मुझे काम से कोरोना के वजेसे निकाला है.और मुझे कंपनीने ग्र्याजुटी इस प्रकार से दिया है.(बेसिक पगार पर 50% कम करके × 10 साल मे गुण्या करके) = कुल मिलाके मुझे ग्र्याजुटी दी हैं तो आपके हिसाब से बराबर हैं क्या बताईए ना सर.
इसी पेज पर gratuity की पूरी जानकारी दी हैं कि कैसे कैलकुलेट करते है. आपको लगभग सही दिया हैं अगर अंतिम मासिक सैलरी बेसिक+ मंहगाई भत्ता का १५ दिन * सर्विस ईयर का देते हैं.
सर, 1:हमारे ऑफिस में साफ सफाई करनेवाली महिला हैं जिसे हर महिने सॅलरी मिलती हैं. 2:हमारे मालिक सॅलरी के वक्त हर महिने अपने बीवी के नाम का चेक /बँक ट्रान्सफर करते हैं क्या मैं इन्हे कर्मचारी के गिनती में ले सकता हूं, जिस से ग्रॅज्युइटी पाने के लिए कर्मचारी संख्या 10 हो सके
बिल्कुल, मगर कुछ रिकॉर्ड हासिल कर लें. कल को जब यह मना करेंगे तो वह आपके काम आयेगा.
Sir compnay wale bol rahe hai ki gratuity to kisi ko milti hi nahi.
Sir abb kya kare.
अगर आप एक्ट के अंडर आते हैं तो आप क्लेम करें। उनके बोलने से क्या होगा
सर हमने ग्रेजुएटी फ़ोम आई अपने एप्लोयेर को सेंड किये 1 ईयर हो गये अभी तक मेरा ग्रेजुएटी नही दिया।
आपने अगर क्लेम किये 30 दिन से अधिक हो गए तो उसके क्लेम कॉपी के साथ अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करें.
Namste,
I have resigned from my post as an Assistant Prof. in 2017,now may I get Gratuity? Actually I wasn’t aware about it.
Sir, Supreme court said, “In the light of the amendment made in the definition of the word ‘employee’ by Parliament with retrospective effect from 03.04.1997, the benefit of the Payment of Gratuity Act was also extended to the teachers from 03.04.1997.”
Sir,resignation dene ke bad kintane din me gratuity ke liy apply kare?resignation ke samay gratuity form submit kiya to chalega kay?
Yes, आप जितना जल्दी चाहें करें और रिसीविंग जरूर लें. अगर वो रिसीविंग न दें तो एक रजिस्टर्ड पोस्ट से फॉर्म का कॉपी भेजें
Sir mene ek Compny me 4saal 11 mahine kaam kiya he kya mujhe Gratuity milegi.
एक महीना पहले क्यों छोड़ दिए. ग्रैचुइटी के लिए लगातार 5 वर्ष की सेवा पूरी होनी चाहिए.
MERE FATHER KAA 3 MONTH SEY APPLY KEEA HUUA HET GRDUTUITY ,MAGAR COMPANY IGNOR KAR RAHI HEY ,AABHI KEYA KAREY,
लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करें।
Sir
मैं 9 साल pvt कम्पनी मे जॉब किया ।
3 साल हो गए अभी उसने ग्रेजुटटी नही दिया ।
कंपनी ने फ़िर से rejoin कर ली।
क्या पहले वाली रक़म मिलेगी।
वो बोल रहे है कि तुम ने बिना नोटिस के resine दिया है।
जॉब छोड़ने के 3 month बाद resine दिया था।
कृपया मेरी मदद करे।
आप उनको बोलिये कि नोटिस पीरियड का पैसा काट कर दीजिये अगर 5 साल सेवा पूरी हो गई हो तो
Grajuatty मांगने पर वो कंपनी से निकाल न दे इसलिए मैं कुछ बोल नही पा रहा हूँ।
अगस्त 2010 की जोइनिंग है
दिसंबर 2018 में जॉब छोड़ा
मार्च 2019 में resine latter दिया।
अब सिंतबर2021 में rejoin किया उसी कंपनी में।
सैलरी स्लिप भी नही देते कंपनी।
कैसे पता चलेगा कि grajuatty की रकम कितना है।
Inhand 17000 सैलरी मिलती थी
Gratuity एक ही कंपनी में सेवा 5 साल पूरी होने पर मिलती है.
sir maine 16 years kese company main kam keya hai or vo company kese or company main merge ho ge hai or hame salary one year se dusri company se salary de rehe hai too keya hame gratuity mil sakte hai ke nahi
आप पहली वाली कंपनी से ग्रैचुइटी क्लेम करें।
sir mene 4saal 11 mahine job ki last month mai leave pr thi uske bad 5 saal hone k 7 din bad resign dia mene to gratuity milegi kya.
बिलकुल, आपकी सर्विस से लीव अलग थोड़े ही होता है. आप अगर योग्य है तो क्लेम कीजिये।
Dear Sir, its been 3 months since i left my job and my graduation check is kept but our honor is not signing that check i am very upset what should i do.
आपको उनको रजिस्टर्ड पोस्ट से फॉर्म भरकर भेजना चाहिए
Sir, Jab maine 2012 me ek private limited company me join kiya tha, us samay company me employee less than 10 the, 2019 me 10 se jyada ho gaye . mujhe 2022 me 9 years ho gaye hai , Service k samay, gratuity ke liye mera koi deduction bhi nahi huwa hai. ab main company chhodna chahta hu, kya main claim kar sakta hu, kya main eligible hu Gratuity ke liye.
बिल्कुल कर सकते हैं