बिहार में RTI ऑनलाइन कैसे लगायें | RTI file online bihar me kaise kare?

अगर आपको किसी भी सरकारी विभाग से सूचना प्राप्त, रिकॉर्ड पाना, निरिक्षण करना हो। ऐसे में आपको आरटीआई एक्ट 2005 का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में बिहार में RTI तीन माध्यम से लगा सकता हैं, जिसमें बिहार आरटीआई ऑफलाइन, Bihar RTI Online और फ़ोन के द्वारा कॉल के माध्यम से। मगर हम आज अपने इस पोस्ट में बिहार में आरटीआई ऑनलाइन कैसे लगायें (RTI file online bihar me kaise kare) की जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे कि आप घर बैठे बिहार में आरटीआई आवेदन लगा सकते हैं।

RTI file online bihar me kaise kare

बिहार सरकार ने प्रशासनिक पारदर्शिता के क्षेत्र में विशिष्ट पहल करते हुए RTI Act 2005 के अंतर्गत 29 जनवरी 2007 को “जानकारी” सुविधा केन्द्र की स्थापना की थी। भारतवर्ष में पहली बार बिहार सरकार ने ICT का प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करते हुए Right to Information Act 2005 को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने एवं आम लोगों के पहुँच में लाने का काम किया है। जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन आरटीआई लगाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार आरटीआई ऑनलाइन Application | Bihar RTI on phone number

बिहार सरकार द्वारा “Jankari” के रूप में एक सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है। आपमें से कोई भी व्यक्ति बिहार में किसी स्थान से 155311 पर कॉल करके RTI Act 2005 के तहत अपना आवेदन लिखवा सकता है। जिसे “Jankari” सुविधा केन्द्र के द्वारा संबंधित कार्यालय के लोक सूचना पदाधिकारी को डाक/ई-मेल द्वारा भेजा जाता है। अब इसी व्यवस्था को विस्तारित कर ऑनलाइन आवेदन फाइल करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

बिहार में आरटीआई ऑनलाइन कैसे लगायें?

बिहार में RTI ऑनलाइन “Jankari” द्वारा कोई भी आपमें से कोई भी व्यक्ति “जानकारी के ऑफिसियल वेबसाईट” पर अपना RTI आवेदन दर्ज करा सकता है। जिसके बाद आपके आवेदन को सम्बंधित विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी के पास ऑनलाइन माध्यम से भेजा जाता है। जिसके बाद आपको ईमेल के द्वारा आपको प्राप्ति रसीद भेज दिया जायेगा।

RTI online Bihar in Hindi | RTI Bihar online kaise dale

हम आपको बिहार में ऑनलाइन आरटीआई एप्लीकेशन (Online RTI Application)  फाइल करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। मगर आपको इससे पहले आरटीआई एक्ट 2005 की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसके बाद आप आरटीआई एप्प्लकेशन बना कर रख लें। आपके पास आरटीआई आवेदन के 10 रुपया का Payment के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग आदि में से कोई एक होना चाहिए। जिससे आप आसानी से 2 मिनट के अंदर RTI Online Application File कर सकें।

  • बिहार में ऑनलाइन आरटीआई फाईल करने के लिए “जानकारी” के ऑफिसियल वेबसाइट RTI :: Jaankari Facilitation Centre (bihar.gov.in) पर जाना होगा।
  • जिसपर आप ऊपर दाहिने तरफ अपने पसंद की भाषा, हिंदी या अंग्रेजी चुन सकते हैं।
RTI Online in Bihar
RTI Online in Bihar
  • अब यहाँ Home Page पर ही दाहिने साइड में चार बॉक्स दिखेगा। जिसमें आरटीआई हेतु आवेदन करें (Apply for RTI ) पर Click करेंगे।
  • जिसके बाद आपके सामने आरटीआई आवेदन का फार्म ( Bihar RTI Online Form) खुलकर आएगा।
RTI Online form in hindi
RTI Online form in Hindi
  • आपको जिसमें सर्वप्रथम आवेदक की सूचना यानी अपना नाम, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार संख्या भरना होगा।
  • आरटीआई फार्म के दूसरे कॉलम में अपना पूरा पता जैसे- घर का पता, पंचायत, गांव, जिला, राज्य, पिन कोड भरना/सेलेक्ट करना होगा।
  • आरटीआई फार्म के तीसरे कॉलम में “अनुरोध विवरण” का डिटेल भरना होगा।
  • जिसमें आपको विभाग में – जिस विभाग से सूचना मांगना है, उसको सेलेक्ट करेंगे।
  • अब आप दूसरे ऑप्शन “आरटीआई सूचना दस्तावेज का अनुरोध करता है” में आरटीआई एप्लीकेशन का pdf (अधिकतम साइज 5 एमबी) उपलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो इसको छोड़ भी सकते हैं।
  • जिसके बाद आपको विषय और विवरण का कॉलम भरना अनिवार्य है। आप “विवरण” में अपने आरटीआई आवेदन को लिख सकते हैं।
  • पूरा डिटेल सही से भरने के बाद नीचे Save के बटन को क्लीक करना होगा।
  • अब आपका भरा आवेदन दिखाया जायेगा। जिसमें आपको संसोधित/पुष्टि करने को कहा जायेगा।
Bihar RTI online OTP Verification
Bihar RTI online OTP Verification
  • यहाँ “OTP” नहीं बल्कि “कैप्चा कोड” सबमिट करना है। जबकि यहाँ OTP लिख दिया है। मैंने भी काफी देर “OTP” का इन्तजार करता रहा। मगर बाद में ध्यान से देखा तो पाया कि यहाँ नीचे “कैप्चा कोड” लिखा आ रहा है। आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। मैं विभाग को शिकायत कर इसको ठीक कराने को कोशिश करूँगा।

Bihar RTI Online Payment

Bihar RTI Online Payment

  • अब आपको “Payment Gateway” को चेक कर आपको भुगतान बटन को क्लिक करना होगा।
  • आपको क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे चुनकर मात्र 10 रूपये का “Payment” करना होगा।
  • जिसके बाद आप प्राप्त आवेदन संख्या, Payment Slip को Save कर रख लें।

Bihar RTI Online, बिहार ऑनलाइन फॉर्म

अब इस तरह से आपका RTI file online Bihar me फाइल हो चूका है। जिसके बाद आपको 30 दिन के अंदर सम्बंधित विभाग द्वारा सूचना प्रदान किया जाना चाहिए। अगर 30  दिन में आपके आरटीआई आवेदन का जवाब नहीं दिया गया या अधूरा/भ्रामक जवाब दिया गया है। ऐसे में आप आयोग के पास शिकायत या प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास प्रथम अपील कर सकते हैं। जिसके बारे में हम आपको आने वाले समय में अपने इस ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देंगे। अगर आपका इस संबंध में कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। मगर उससे पहले आप हमारे नीचे दिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

यह भी पढ़ें-

Share this

44 thoughts on “बिहार में RTI ऑनलाइन कैसे लगायें | RTI file online bihar me kaise kare?”

  1. sir,
    mere father ke pas reliance company ke physical share the unki deth ke baad mene apne naam par transfer karna ke liye sare documents unke pas bhej diya tha. Ek saal se jyada samay bit chuka hain lekin mail par sahi jawab nahi diya ja raha hain kaise me RTI apply kru.

    Reply
    • दोस्त रिलायंस में आरटीआई नहीं लगेगा, आप कंस्यूमर फॉर्म में शिकायत करें

      Reply
      • सर जी मैंने ग्रामीण विकास विभाग को 2 महीना पहले RTI लगाया था ।लेकिन अभी तक कोई रिप्लाई नही आया है।
        मुझे क्या करना होगा सर जी।
        Please reply me

        Reply
        • आपको प्रथम अपील लगाना चाहिए। जिसका फॉर्मेट हमारे ब्लॉग पर मिल जायेगा.

          Reply
  2. Sir
    Mere jile begusarai ke matihani prakhand ke panchayat ramdiri 04 me indra aawash me bahut badi datola ho rahi hai .aawash sahayak paise Lekar jisko ghar hai usi ko deta hai gareev log paisa Nahi de pate hai to unka nam list se kat dete hai mere panchayat me abhi jo list jari kiya hai unme 60%log Ghar bana hua hai unhi ka hai jo paisa Nahi diye hai unka nam kat diye hai.

    Reply
    • आप अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जनसूचना अधिकारी से आरटीआई आवेदन लगाकर –
      1. प्रधानमंत्री इंद्रा आवास योजना (ग्रामीण) तैयार की गई लाभुकों की सूची का प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध करावें।
      2. उक्त योजना के तहत आवास प्रदान करने में नाम जोड़ने और हटाने का आधार बताएं।
      3. उक्त लाभर्थियों को सत्यापित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी/पदाधिकारी का नाम पद का नाम पूछ लें।
      जल्द ही हम इसके बारे में डिटेल जानकारी Blog पर आरटीआई फॉर्मेट के साथ उपडेट करेंगे।

      Reply
  3. Sir
    Iski sahi jach karane tatha sahi logo ko ghar mile iske liye kaha par rti lagaye
    Please bataye.

    Reply
    • आपको पहले यह पता होना चाहिए कि किस योजना के बारे में जानकारी चाहिए। जिसके बारे में आप अपने प्रखंड कार्यालय में आरटीआई लगाकर लाभर्थियों का नाम पता आदि का डिटेल मांग सकते हैं। हम जल्द ही इसकी डिटेल में जानकारी देंगे।

      Reply
    • Rural Development Department, Govt of Bihar में लगाकर पूछ सकते है.

      Reply
  4. Sir sarkari job ke liye hamesa paryash Karta hu a safhal Rahata hu keya mai ghut ghut mar ja u sir mere Paribar me mere log hin vhabna se dekhte h

    Reply
    • जीवन में सफलता और असफलता लगा रहता है। हमें इसकी परवाह न करते हुए जीवन में आगे बढ़ाना चाहिए। एक दिन लगातार प्रयास से मंजिल जरूर मिलती है।

      Reply
  5. सर हमारे प्रखंड में प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआं है प्रमुख अनपढ़ हैं
    गुगल पर सर्च करने पर मैट्रिक पास अनिवार्य बता रहा है
    सर इसके लिय कैसे rti करें

    Reply
    • आप कहाँ गुगल की बातों में आ गए. गूगल एक सर्च इंजन हैं. आप BDO, प्रमुख कार्यालय से ब्लॉक में आरटीआई लगाकर नियमावली की मांग कर सकते हैं और पंचायत समिति सदस्य ही प्रमुख को चुनते हैं.

      Reply
  6. I have to complain about an employee working in Health department, Govt of Bihar. The employee has submitted wrong birth certificate and made her age less to work more. How can I complain about it through an RTI?

    Reply
    • आरटीआई में आप सरकारी रिकॉर्ड मांग सकते हैं. अगर आप शिकायत करना चाहते हैं तो प्रूफ के साथ विभाग को शिकायत करें

      Reply
  7. Maine ara Nagar Nigam RTI diya Tha pahala apil 26.04.2022 ko kiya tha pur koi jabab nahi mila uske bad second apil 27.05.2022 ko kiya pur koi jabab nahi mila phir maine rajya suchna ayog me 28.06.2022 ko apil kiya hai pata nahi uska bhi jabab ayega ya nahi.

    Reply
    • सूचना आयोग में 2 साल तक लगा देते हैं और आपको जवाब नहीं बल्कि लेटर भेजकर सुनवाई में बुलाया जायेगा

      Reply
        • आपको सूचना आयोग को शिकायत भेजना होता है. जिसके बाद ही उनके आदेश के अनुसार कार्रवाई होती है.

          Reply
  8. सर हमारे कार्यालय मे कोई भी आवेदन देने पर उसका पावती नही मिलता है। आकस्मिक अवकाश जाने पर कोई कागज नही मिलता है। महिला आरक्षण पर भर्ती होने के बावजूद भी ड्यूटी के नाम पर केवल खानापूर्ति होता है। क्या हम अपने सरकारी कार्यालय को RTI डाल सकते है।

    Reply
    • ऐसे में आप अपना आवेदन ईमेल से दें या आवेदन का एक कॉपी रिकॉर्ड के लिए स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज सकते हैं. ऐसे काम के लिए आरटीआई में कुछ नहीं मिलेगा।

      Reply
  9. Sir mera bihar pulish me 68 nomber tha mai BC female candidate hu or mera merrit list me name nhi aaya h mujhe rti file Krna h kaha se kre please reply fast sir please

    Reply
    • आप जनसूचना अधिकारी, CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES
      Sardar Patel Bhawan, 6th Floor, Block-A/626, Jawaharlal Nehru Marg, Patna – 800 023 (Bihar) को भेजिए.

      Reply
  10. Hi..sir mere Dada Ke Nam se…Bank mai jo Ki fix tha…aur dadi ke nam she bhi…agr pure paiso ki bat kre to 30lakh ₹ se jyada tha…aur kuch mere papa ke nam se bhi tha…but kon…nikala pta n chla…ya vo nikal gya…mere papa 5bhai h..jinme mere papa sbse chote h…kya R.T.I kuch mdd kar payega

    Reply
    • आपके पास पैसा जमा होने का कोई सबूत है तब जरूर लगाइये।

      Reply
  11. Hello sir, mere ek friend Bihar electrity board NBPDCL me trasfer k application pr application ki hai but sambandhit officer uska koi letter nai nikal rhe hai . Pichhle 2 term se bs ho jayega , ho jayega keh k taal de rhe hai .
    Mujhe NBPDCL me RTI krne k kis nam se krna hoga , please help me.

    Reply
    • आप जिस विभाग में करना चाहते हैं उसके जन सूचना अधिकारी से जवाब मांग सकते हैं.

      Reply
  12. Sir es baar jo bihar me sukha ka paisa aaya hai usme bahot glat hua hai,muje rti krni h me rti kon sa bibhag me kru

    Reply
  13. Sir mere graduation mark sheet (unversity muzzapharpur)me nam galat ho gaya hai kis bibhag me rti lagaye

    Reply
  14. सर रेलवे डिपार्टमेंट में भारी अनियमितता की गई है जिसमें लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है ऐसी स्थिति में क्या इस पर कार्रवाई हो सकती है

    Reply
    • आपको सबूत के साथ रेलवे के संबंधित डीआरआई में साथ विजिलेंस विभाग को कम्प्लेन करना चाहिए।

      Reply
  15. Sir mere पंचायत में नहर उड़ाही में हजारों पेड़ काट दिया। उसके जगह पर एक भी पेड़ नही रोपा गया। कहा पर rti लगाए प्लीज बताए

    Reply
  16. बिहार सूचना आयोग मी एपील ऑनलाइन कैसे करें

    Reply
    • हम तो सुझाव देंगे कि ऑफलाइन लगाएं और प्रखंड पदाधिकारी सह जन सूचना अधिकारी के नाम से भेज दें.

      Reply

Leave a Comment