Minimum Wages Notification Central Labour Commissioner अप्रैल 2022 जारी

अगर आप देश के किसी भी कोने में भारत सरकार (Central Government) के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर या डेली वेजर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपके लिए लेटेस्ट मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन (Minimum Wages Notification Central Labour Commissioner) जारी कर दिया गया है। जिसके बाद आपके न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी। आइये हम जानते हैं कि इसका कितना लाभ किन-किन कर्मचारियों को और कब से मिलेगा?

Minimum Wages Notification Central Labour Commissioner April 2022

भारत सरकार का श्रम विभाग के चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के द्वारा सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन/मंहगाई भत्ता जारी किया जाता है। जिसका लाभ पुरे देश में सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करने वाले कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर आदि को मिलता है।

अगर आप भी सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत किसी मंत्रालय, विभाग, पीएसयू आदि में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर, आदि के रूप में काम करते हैं। ऐसे में श्री ए.के. सामानतय ने आपके मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन 31 मार्च 2022 को जारी किया है। जिसके बाद आपके न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी हो जायेगी। जिसका लाभ आपको 01 अप्रैल 2022 से मिलेगा।

Central Govt Contractual Employees Salary April 2022

अगर आपको सेन्ट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत किसी मंत्रालय, विभाग, पीएसयू आदि में दिन के हिसाब से सैलरी/मजदूरी दी जाती है तो आपको एरिया (A,B,C) के अनुसार 01 अप्रैल 2022 से न्यूनतम वेतन निम्न प्रकार से मिलना चाहिए-

Category of Worker Central Govt. Minimum Wages Rate/day including VDA (in Rupees) w.e.f 01.04.2022
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 523+140=663 437+116=553 350+93=443
Semi Skilled/ Unskilled Supervisory 579+155=734 494+131=625 410+109=519
Skilled/Clerical 637+169=806 579+155=734 494+131=625
Highly Skilled 693+183=876 637+169=806 579+155=734

Central Government Outsourcing Employees Salaries April 2022

अगर आप ऊपर दिए टेबुल को देखेंगे तो वह आपके बेसिक +डीए यानी मंहगाई भत्ता का कुल योग है। जो कि आपको कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग दिया गया है। अगर आपको मासिक सैलरी यानी महीने की सैलरी मिलती है तो आपको ऊपर एक दिन की सैलरी में 26 से गुणा कर निकाल सकते है। जो कि इस प्रकार से होगा-

Category of Worker Central Govt. Minimum Wages Rate/Monthly including VDA (in Rupees) w.e.f 01.04.2022
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 17238 14378 11518
Semi Skilled/ Unskilled Supervisory 19084 16250 13494
Skilled/Clerical 20956 19084 16250
Highly Skilled 22776 20956 19084

अगर आपको 01 अप्रैल 2022 से उपरोक्त दर से नहीं भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के ऑफिस में लिखित शिकायत आकर सकते हैं। जिसमें आपको न्यूनतम वेतन से कितना काम वेतन दिया जा रहा है, आपने मुख्य नियोक्ता और ठेकेदार, सब-ठेकेदार का पूरा नाम, पता और शिकायतकर्ता का नाम और पता जरूर लिखें। अगर आप आपने सैलरी स्लिप आदि सबूत के तौर पर लगायेंगे। अपना शिकायत लगाते समय 10 गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं।

Central Government Contract Employees Latest News in hindi today 2022

अब आपका सवाल होगा कि हम बिहार की राजधानी पटना में या किसी अन्य राज्य में सेंट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, आईआरसीटीसी आदि में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में हमें बिहार सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन मिलेगा या सेंट्रल स्फीयर (उपरोक्त) वाला न्यूनतम वेतन मिलेगा?

Minimum Wages Notification Central Labour Commissioner अप्रैल 2022 जारी

आपको बता दूँ कि आपको दोनों में से जो ज्यादा होगा, वह वाला न्यूनतम वेतन देने का नियम है। आप इसके लिए यहां क्लीक कर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को भी पढ़ सकते हैं। जिसकी जानकारी हमने काफी पहले दी है।

अगर आपको कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बतायें और हमारे पोस्ट को अधिक से अधिक साथियों तक पहुंचाने के लिए शेयर करें।

Central Government Minimum Wages April 2022 (Central Sphere)

यह भी पढ़ें-

Share this

12 thoughts on “Minimum Wages Notification Central Labour Commissioner अप्रैल 2022 जारी”

    • पुरे देश के शहरों को में बांट रखा है. जिसके बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें।

      Reply
  1. Namaskar Sir,

    Sir, Delhi State government ka kya hua april 2022 ? central se kam kiu hai sir pehle covid se kharcha kiraya already hai ab mehangai se or minimum wage 5 rs. badhta hai auto sawari per 20/- badhaya diya

    Sir ye matter kisko mail karu ? jaha sunvai hogi

    Reply
  2. सर दिल्ली सरकार का अप्रैल 2022का मिनिमम वेज कब तक बढ़ेगा इसकी कोई जानकारी हो तो बताएं धन्यवाद

    Reply
  3. Jai Hind Sab,
    Yeh mera binthi hi ki kisi Kendra sarkar labor department me kaam Ex-Service man kaam karha hi to kis category mein aata hi aur unko daily wages kitna hoga

    Reply
    • आपके काम के अनुसार कैटेगरी तय होता है. ऐसे में आपको समझ में न आए या फिर जानकारी न मिले तो अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ऑफिस में जाकर पता कीजिए

      Reply
  4. Me rajasthan ke ander Dariba mines me work karta hu, muje Skill me rakha gya h, 663 rs k hisab se salary milti h, kya iske alawa muje or kuch benifit milenge ? ya Nhi.

    NOTE- muje 1 saal se jyada kaam karte hue ho gya h.

    Reply
    • आपको हमारे ब्लॉग को पढ़ना चाहिए और समय समय पर न्यूनतम वेतन (मंहगाई भत्ता) में वृद्धि होती रहती है. जिसकी जानकारी भी हम उपडेट करते रहते है.

      Reply
    • हमारे पास जब भी जानकारी आयेगी। हम उपडेट करेंगे।

      Reply

Leave a Comment