Aapke Naam Par Kitni Sim Hai, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे पता करें?

अगर आप मोबाइल फ़ोन यूज करते हैं, तो हम आपके लिए खास जानकारी लेकर आये हैं। जिसके तहत आप आसानी से घर बैठे जान सकते हैं कि Aapke Naam Par Kitni Sim Hai? अगर यह बात आपको पता हो तो आने से समय में आप अपने नाम के यूज हो रहे सिम के दुरूपयोग से बच पायेंगे। हम साथ ही आपको आपके नाम से चल रहे किसी फर्जी सिम को रिपोर्ट करने का तरीका भी बतायेंगे। जिससे आप भविष्य में किसी भी तरह के परेशानी से बच पाएंगे।

Aapke Naam Par Kitni Sim Hai

आपको बता दें कि आपके नाम पर अधिकतम 9 सिम चल सकता है। ऐसे तो हम से से अधिकतर लोग एक याद दो कभी-कभी अपने परिवार के सदस्यों के लिए अन्य सिम का उपयोग करते हैं। मगर आज हम आपको आपके नाम से चल रहे सिम की डिटेल जानने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप भविष्य में होने वाले किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं।

Mere Name Par Kitna Sim Card Hai, Kaise Pata Karen

आज आधार कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट के रूप में प्रयोग किया जाने लगा है।  जिसकी जरूरत राशन कार्ड से लेकर फोन नंबर लेने में पड़ने लगी है।  हमारी मानिये तो यह जितना सुविधाजनक है उतना ही आधार कार्ड से फ्रॉड होने की संभावना भी है। आपको बता दें कि आपके नाम पर आधार से आपके बिना पता चले फर्जी सिम ली जा सकती है। जिसका दुरूपयोग करने पर आप फंस सकते हैं। जिसके लिए आज आपको जानना जरुरी है कि आपके आधार कार्ड पर कोई सिम तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

JioWIFI M2S Data Card Dongle 4G/5G Router from Jio On The Go Device | Video & HD Voice Calls | Connect & Share - WiFi Routers
  • True 4G Speed
  • 4G Data and HD Voice even on 2G / 3G Smartphones
  • Recommended to connect up to 10 devices

Last update on 2024-04-22 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

मेरे नाम पर कितना सिम चल रहा है कैसे पता करें?

आपके नाम पर कितना सिम चल रहा है, यह जानने के लिए आपको दुरसंचार विभाग के द्वारा जारी वेवसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • आपको इसके लिए tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करना होगा।Aapke Naam Par Kitni Sim Hai
  • आपको यहां अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा।
  • जिसके नीचे कैप्चा कोड डालने के बाद वैलिडेट करेंगे।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, जिसको दर्ज करना है।
  • अब आपके सामने आपके आधार से जुड़े सारे नंबर की जानकारी सामने होगी।

अपने नाम के नंबर को ब्लॉक कैसे करें?

अब अगर आपको इसमें कोई नंबर दिखता है, जो आपका नंबर नहीं है। ऐसे में आपको रिपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसको आप सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार के तरफ से जांचने के बाद नंबर को ब्लॉक कर दिया जायेगा। जिससे आप इस दुरूपयोग से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment