Railway Contract Employees Salary 2023 में बढ़ोतरी, कितना मिलेगा?

Railway Contract Employees Salary 2023: अगर आप रेलवे या रेल के किसी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम करते हैं।  ऐसे में आपकी सैलरी अक्टूबर महीने से बढ़ गई है। जिसके बारे में हिंदुस्तान अखबार में भी जानकारी प्रकाशित की गई है। जिसके बारे में हम न केवल सही जानकारी देंगे बल्कि आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से सैलरी बढ़ने का प्रमाण नोटिफिकेशन के साथ देने जा रहे हैं।

Railway Contract Employees Salary 2023

आपको बता दें कि हिन्दुस्तान के पटना संस्करण में छपा कि रेलवे के छः लाख ठेका कर्मियों का मंहगाई भत्ता बढ़ा। आगे न्यूज में लिखा है कि रेलवे मंत्रालय ने 6 साल बाद मंहगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। जिसका लाभ भारतीय रेलवे और उसके विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले छः लाख ठेका कर्मियों को मिलेगा। यह 1अक्टूबर 2023 से लागू होगा।

Railway Outsourcing Employees Salary

आगे दूसरे पैरा में लिखा है कि इस बढ़ोतरी के बाद अकुशल कर्मियों श्रमिकों को 14,400 प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा। वही उच्च कुशल श्रमिक की महीने की कमाई 18870 रूपये होगी। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई 2022 के अनुसार रेल में 5, 87, 968 से अधिक संविदाकर्मी पंजीकृत हैं। रेलवे में स्वीकृत पदों की संख्या साढ़े 12 लाख है। ठेका कर्मचारियों को रेलवे के स्थायी कर्मचारियों के अनुसार पीएफ और अन्य सुविधायें दी जाती है।

रेलवे ठेका वर्कर की सैलरी कितनी है?

आपको बता दें कि ऊपर हिंदुस्तान अखबार द्वारा दी गई न्यूज काफी पुरानी है। भारत सरकार के अंतर्गत सभी मंत्रालय/विभागों में रेलवे समेत काम करने वाले ठेका कर्मचारियों के लिए चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) के द्वारा हर छः महीने पर मंहगाई भत्ता जारी किया है। जबकि न्यूज में गलत बताया गया कि छः साल बाद मंहगाई भत्ता बढ़ा है।

Railway Pantry Car Staff News in Hindi

यही बल्कि सुरजीत श्यामल के दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका की मांग के बाद 2017 में भारत सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट के ठेका कर्मियों का 42 फीसदी न्यूनतम वेतन बढ़ाया था। जिस समय का न्यूनतम वेतन दर हिन्दुस्तान अख़बार ने ठेका कर्मियों को गुमराह करने के लिए प्रकाशित किया है। जबकि अभी का सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन दर इससे कहीं अधिक है। जिसकी जानकारी हम समय-समय पर देते रहते हैं, जो कि निम्न प्रकार से है –

केंद्रीय न्यूनतम वेतन October 2023

Category of Worker Rates of V.D.A Area wise Per Month (in Rupees)
A Area B Area C Area
Unskilled 19526 16328 13104
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 21632 18434 15314
Skilled/Clerical 23790 21632 18434
Highly Skilled 25792 23790 21632

Railway Contract Employees Salary 2023 में बढ़ोतरी, कितना मिलेगा?

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment