Android Phone से तुरंत इन खतरनाक Apps डिलीट करें, Google लिस्ट देखें

अगर आप Android Phone यूज कर रहें हैं तो यह information आपके लिए बहुत important हैं. अभी Google  ने Android Phone users को सतर्क करते हुए 145 Apps की लिस्ट जारी की है. ये Apps वायरस से प्रभावित हैं और इनके जरिए हैकेर्स आपके स्मार्टफोन के जरिए आपके बैंक खाते, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी Personal information चुरा सकते हैं. Google ने इन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है.

अपने Android Phone से तुरंत खतरनाक Apps को डिलीट करें

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ऐप्स कैसे खतरनाक हैं? इसके बारे में गूगल ने बताया है कि यह वायरस से लैस ये 145 ऐप्स एंड्रॉइड फोन के लिए हानिकारक नहीं हैं. मगर अगर आप Android Phone को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ते हैं तो तो यह वायरस आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है. कंपनी ने बताया कि वायरस से प्रभावित ऐप्स की-स्ट्रोक (कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले अक्षर और शब्द) समझने में सक्षम हैं. इसके जरिए हैकर्स आपकी बैंक डिटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड समेत कई निजी जानकारियां चुरा सकते हैं.

Google द्वारा जारी लिस्ट देखें-

Google द्वारा जारी इन Apps को तुरंत डिलीट कर दें. जो कि इस प्रकार हैं – बेबी रूम, मोटरट्रेल, टैटू नेम, कार गैराज, जैपनीज गार्डन, हाउस टेरेस, स्कर्ट डिजाइन, योग मेडिटेशन, शू रैक, यूनीक टीशर्ट, मेन्स शूज, टीवी रुआंग टामू, आइडिया ग्लासेज, फैशन मुस्लिम, ब्रेसलेट, क्लोदिंग ड्राइंग, मिनिमलिस्ट किचन, नेल आर्ट, आइस्क्रीम स्टिक, रूफ, चिल्ड्रन क्लोद्स, होम सीलिंग, पाला बाजू, लिविंग रूम, बुकशेल्फ, निटेड बेबी, हेयर पेंट, वॉल डेकोरेशन, पेंटिंग मेहंदी, बॉडी बिल्डर, कपल शर्ट्स, विंडो डिजाइन, हिजाब स्टाइल, विंग चुन, फेंसिंग टेक्नीक, लर्न टू ड्रॉ क्लोदिंग.
इससे पहले Google ने मालवेयर या खतरनाक एप्स को साल 2017 के दौरान 7,00,000 एप्स प्ले स्टोर से हटाया था. इसके बाद इस साल सिमेंटैक, ESET और चेक प्वाइंट जैसी सिक्योरिटी फर्म्स के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में मौजूद कुछ हिडन मालवेयर एप्स के बारे में चेतावनी दी थी. इनमें से कई यूटीलिटी एप्स के तौर पर तो कई सिक्योरिटी एप्स के तौर पर दिखाई जा रही हैं.
इनमें Virus Cleaner Antivirus 2017 – Clean Virus Booster, Antivirus & Virus Cleaner (Applock, Cleaner), hAntivirus – Security, Antivirus 2018, Antivirus Clean, Security Antivirus 2018, Max Security – Antivirus&Booster &Cleaner, Antivirus Cleaner – Virus Scanner And Junk Remover, Antivirus Security Free, Antivirus Cleaner For Android & App Locker Pattern, Antivirus Security, Smadav antivirus for android 2018, Antivirus Free : Process Virus, TV Antivirus Free + Applock, Antivirus Virus Cleaner – Security Applock 2017, Super Security-Anti Virus, Phone Cleaner & Booster, Antivirus Free + Virus Cleaner + Security App, Antivirus Pro – Virus Cleaner – Boost Mobile free, Virus Clean Antivirus – Cpu Cooler & Ram Master, 360 Secure Antivirus, Antivirus Cleaner Booster, Antivirus Android 2018, Antivirus & Virus Remover 2018, Antivirus Free 2018, Kara Security Manager Antivirus, Security Antivirus 2018, Antivirus & Virus Cleaner & Security, Master Antivirus Booster App Lock, Virus Cleaner – Antivirus,Booster,Security&AppLock, Smart Security Antivirus & Applocker & Cleaner, Antivirus 2017 & Virus Removal, Energy Antivirus Cleaner, Antivirus Master-Applock Pro, AntiVirus Mobile Security for Android – Free, Aladdin and the ancient magic lamp, the morning and evening, Game Billiards, Game Girls और Piano game शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Share this

2 thoughts on “Android Phone से तुरंत इन खतरनाक Apps डिलीट करें, Google लिस्ट देखें”

Leave a Comment