आखिरकार Delhi Govt. मजदूरों के Minimum Wages वृद्धि के खिलाफ High Court के Order को चुनौती देने Supreme Court गई है. अगर Media News की माने तो Government के तरफ से इसी 13 सितम्बर को अपील डाली गई है. जबकि पिछले महीने Delhi High Court ने Kejariwal Government द्वारा बढ़ाये Minimum Wages के Notification को Constitution के विरुद्ध बताते हुए रद्द कर दिया था. अब जबकि Delhi Govt. हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने SC गई, क्या लागू होगा Hike Minimum Wages?
इसके तुरंत ही बाद Kejriwal Governemnt के तरफ बयान आया कि वो इस Order को Supreme Court में चुनौती देंगे. जबकि ऐसे उलट उन्होंने आनन फानन में बिना समय गवाएं 05.08.2018 को Delhi High Court का Order का पालन करते हुए Minimum Wages पहले जितना कर दिया. जिसके बाद फिर से दिल्ली के अंदर Unskilled – 10270, Semi Skilled- 11362, Skilled – 12506, Non Matriculation -11362, Matriculation-12506, Highly Skilled- 13598 हो गया. इस सम्बन्ध में Labour Department Delhi ने Notification जारी कर दिया.