Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन 2020

अगर आप झारखण्ड राज्य में ठेका वर्कर के रूप में काम करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. झारखण्ड में बनी नई सरकार ने ठेका श्रमिकों की न्यूनतम मासिक मजदूरी में लगभग 31 फीसद की वृद्धि की है. आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से हम जानकारी देंगे कि Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020 में कितना वृद्धि हुआ. इसके साथ ही यह भी बतायेंगे कि अगर आपको इस नोटिफिकेशन में बताये दर से भुगतान नहीं किया जा रहा तो आप इसके लिए कहाँ और कैसे शिकायत करेंगे.

Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020

झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड राज्य के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन को रिवाइज किया हैं. जिसके बाद झारखंड में काम करने वाले ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन लगभग 2 हजार से 3 हजार रूपये मासिक तक बढ़ गई हैं. हमें इसकी जैसे ही जानकारी मिली. हम आपको सबसे पहले इसकी जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही इसके नोटिफिकेशन का कॉपी भी प्रदान करेंगे ताकि आप अपने विभाग में मांग कर सकें.

Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020

आपमें से कई साथियों ने पिछले कई दिनों से झारखण्ड राज्य का न्यूनतम वेतन की जानकारी की मांग की थी. हमें इसके नोटिफिकेशन का कॉपी का इन्तजार था. आज हमारे पास नोटिफिकेशन का कॉपी आ गया हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें प्रकाशित दर 08 जनवरी 2020 से प्रभावी रहेगा. आइये सबसे पहले हम यह जान लें कि अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले ठेका वर्कर को कितना न्यूनतम वेतन देय होगा.
Categary Before 1/8/2020 Hike
Unskilled 6550 8571.78 2021.78
Semi Skilled 6860 8977.47 2117.47
Skilled 9120 11935.06 2815.06
Highly Skilled 10450 13,675.00 3225
राज्य सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ठेका अकुशल श्रमिकों को अब 8571.78 रुपये मासिक मजदूरी मिलेगी, जबकी पहले यह दर 6550 रुपये थी.
किस श्रमिक को कितनी मासिक मजदूरी (आंकड़े रुपये में)
श्रेणी –  पूर्व दर  – संशोधित दर-
  • अकुशल श्रमिक 6550.00   8571.78
  • अद्र्धकुशल श्रमिक  6860.00  8977.47
  • कुशल श्रमिक 9120.00  11935.06
  • उच्च कुशल श्रमिक 10450.00  13,675.00
हालांकि महंगाई के अनुसार प्रत्येक छह माह पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (वीडीए) भी इसमें जोड़ा जाएगा. लेबर ब्यूरो, शिमला की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक छह माह पर वीडीए में संशोधन होता है. बता दें कि ठेका श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में संशोधन पिछले वर्ष अक्टूबर माह में ही होना था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण इसपर निर्णय नहीं लिया जा सका था. अन्य नियोजन के लिए न्यूनतम मजदूरी पिछले साल 24 अक्टूबर को ही संशोधित कर दी गई थी.

Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020 में कितना वृद्धि हुआ

 
अगर आप झारखण्ड राज्य के किसी भी जिला में कॉन्ट्रैक्ट/ठेका वर्कर के रूप में काम करते हैं और अगर आपको उपरोक्त दर के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा तो आप अपने जिले के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी शिकायत करें तो जितना कम दिया जा रहा उसके दस गुना हर्जाने की मांग करें.
अगर आपको अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने जिले का नाम लिखकर बताएं. हम आपको आपके लेबर कमिश्नर ऑफिस का पता बतायेंगे. इसके आलावा कोई भी सवाल हो तो बेहिचक लिखकर बतायें. हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी.
अगर आप झारखण्ड राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019, यहां डाउनलोड करें.

Minimum wages in Jharkhand Jan 2020 PDF click here

यह भी पढ़ें-

Share this

1 thought on “Minimum Wages in Jharkhand 08 Jan 2020 | झारखण्ड न्यूनतम वेतन 2020”

  1. Sir kya NHM employee ko bhi unki badhi Hui salary milegi. Aur agar abhi salary 15000 hai to is revise ke baad kitna badhega

    Reply

Leave a Comment