Corona Virus – प्राइवेट कर्मचारी को कर्नाटक सरकार Paid Leave देगी?

आज कोरोना वायरस (Corona Virus) कई देशों में तबाही मचाने के बाद इंडिया में दस्तक दिया हैं. जिसके बाद स्कुल कॉलेज, मॉल, फैक्ट्री धीरे-धीरे बंद किये जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा असर गरीब तबका और डेली कमाने खाने वाले मजदूरों पर पड़ना तय है. इसी बीच कर्नाटक सरकार राज्य में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारी को 28 दिन का Paid Leave देगी, अगर कोई कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होता हैं. इसके बारे में और क्या कहा गया है, इसके लिए पूरा डिटेल जानकारी देने जा रहे हैं. इसके साथ ही उस नोटिफिकेशन का कॉपी भी शेयर करेंगे.

Corona Virus – प्राइवेट कर्मचारी

कर्नाटका सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को 05 मार्च 2020 से लागू किया गया है. इसके अनुसार कर्नाटका सरकार ने लेबर विभाग को आवश्यक करवाई के निर्देश दिए हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार अगर कोई कोरोना वायरस से पीड़ित कर्मचारी हैं तो उसको छुट्टी की आवश्यकता होती हैं. इसके तहत अगर वह कर्मचारी ESIC के तहत आता हैं तो उनको अपने सम्बंधित ESIC अस्पताल से घोषणा प्राप्त करना होगा. जिसको अपने एम्प्लायर को देना होगा. जिसके बाद उनको वेतन के साथ अट्ठाईस दिनों (Paid Leave) की छुट्टी का लाभ मिल सकेगा.

कर्नाटक सरकार Paid Leave देगी

इसके बाद वे कर्मचारी जो ईएसआई (ESIC) के तहत कवर नहीं किए गए हैं, वे कर्नाटक के दुकान और स्थापना अधिनियम 1961 की धारा 15 (3) के अनुसार अन्य बीमारियों के साथ भुगतान किए गए बीमार अवकाश के अट्ठाईस दिनों के लिए छुट्टी (Paid Leave) का लाभ उठा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें.
सरकार द्वारा खासकर यह स्टेप ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम की जा सके और प्राइवेट कर्मचारियों को थोड़ा मदद मिल सके. ऊपर जो दुकान और स्थापना अधिनियम 1961 की बात कही गई हैं. जिसके अंडर वो तमाम प्राइवेट कर्मचारी आयेंगे जो किसी छोटे दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर या किसी भी बिजनेश इस्टैब्लिशमेंट में काम करते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Shops and Establishment Act in Hindi | रजिस्ट्रेशन से लेकर वर्कर के अधिकार की पूरी जानकारी पढ़ें.

Corona Virus – प्राइवेट कर्मचारी को कर्नाटक सरकार Paid Leave देगी

कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता हैं. जिससे कि बीमार व्यक्ति से संक्रमण फैलने का खतरा होता हैं और ऐसे टाइम में लोगों को हर हाल में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती हैं. मगर जैसा की ऊपर बताया अगर आप प्राइवेट कर्मचारी (Private Employees) तो आपको हर हाल में ऊपर दिए कंडीशन में पेड़ लीव (Paid Leave) का लाभ मिल सकेगा.
Share this

10 thoughts on “Corona Virus – प्राइवेट कर्मचारी को कर्नाटक सरकार Paid Leave देगी?”

  1. Sir,
    aajkal agar koi company apne kisi permanent employee ko jabaran unpaid leave pe bhej rahi hai to kya kare..in dino kafi MNC companies bhi kar rahi hain..

    Please reply

    Reply
    • Abhi to lockdown hai. govt ka order hai company close karne ki to aap home par hi rehen..aage koi order aayega to batayunga…don’t worry apne family ka khyal rakhen.

      Reply
  2. Sir
    Kinara capital finance company hai Jo forcefully resignation Dene ke liye bol rahe hai to Kya late sir plzzz reply

    Reply
  3. Good evening sir, myself Sumit Sharma from Ambala Haryana. My family effected with COVID-19 in 08/2020. The civil hospital Ambala sticker pasted on the front of main gate. Me & my wife was normal. We lived in one kothi but entrance is different. We also home quarantine with my family for 27 days. Sir, I am working in govt office through labour contractor. Kindly told how we can receive my salary from labour contractor? I also check all sites of Haryana Government there is no information regarding this.

    Reply
    • Dear Sumit, No such type government/court order has come to my notice. But still you can demand the principle employer by citing your status.

      Reply
  4. Sir pL and CL की जानकारी चाहिये और कितना मिलना चाहिए chhattisgarh me

    Reply

Leave a Comment