Minimum wages Andaman & Nicobar islands 2021 | न्यूनतम मजदूरी 2021

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में काम करने वाले कामगारों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की गई हैं. जिसका फायदा दुकान, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा घर, ऑफिस, सरकारी डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री आदि में काम करने वाले वर्कर को मिलेगा. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में न्यूनतम मजदूरी 2021 कितना तय की गई हैं? इसके साथ ही यहाँ Minimum wages Andaman & Nicobar islands 2021 का नोटिफिकेशन PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Minimum wages Andaman & Nicobar islands 2021

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह सरकार के अतिरिक्त सचिव (श्रम) लेबर कमिश्नर ने 01 जनवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जो (Minimum wages Andaman & Nicobar islands 2021) कि राज्य में दिनांक 01 जनवरी 2021 से अलग-अलग 6 नियोजित इकाइयों पर लागू होगा. जिसके अंतर्गत शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के आलावा ऑफिस, सरकारी डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री आदि में काम करने वाले वर्कर का न्यूनतम वेतन में वृद्धि होगी. हालाँकि यह वृद्धि अभी के मंहगाई के अनुसार मामूली सी है. मगर हम यूपी और बिहार के न्यूनतम वेतन से तुलना करें तो काफी अधिक है.

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह न्यूनतम मजदूरी 01 जनवरी 2021

अगर आप Andaman Nicobar islands पर प्राइवेट नौकरी कर करते हैं तो आपका न्यूनतम वेतन 01 जनवरी 2021 से निम्न प्रकार से होगा-

Type of EmploymentTotal/DayTotal/Month
Unskilled49012740
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory54714222
Skilled/Clerical63216432
Highly Skilled69017940

Latest Minimum wages for Andaman and Nicobar Islands 2021

आपको न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार न्यूनतम वेतन (बेसिक+डीए) से कम भुगतान नहीं किया जा सकता है. आप मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट कर सकते हैं.

न्यूनतम वेतन की शिकायत कहाँ करें?

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

अगर आपको 01 जनवरी 2021 से इस दर से नहीं दिया जा रहा है तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. जब भी आप शिकायत करें तो जितना आपको कम भुगतान किया गया हैं. उसका दस गुना हर्जाना की मांग कर सकते हैं.

केंद्रीय न्यूनतम वेतन 2021

अगर आप अंदमान निकोबार स्थिति सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग/पीएसयू (रेलवे, पोस्ट ऑफिस, नेशनल बैंक, एयरपोर्ट आदि) में ठेका, आउटसोर्स, डेलीवेजर आदि के रूप में काम करते हैं तो आपको सेन्ट्रल स्फीयर न्यूनतम वेतन के अनुसार भुगतान होगा.

Notification Copy 

यह भी पढ़ें-

Share this

4 thoughts on “Minimum wages Andaman & Nicobar islands 2021 | न्यूनतम मजदूरी 2021”

    • आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं.

      Reply
  1. मध्यप्रदेश में प्राइवेट कम्पनी में मिनिमम वेज कितना हैं 2021 का

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!