Minimum wages in chhattisgarh April 2021 | छत्तीसगढ़ का न्यूनतम मजदूरी बढ़ा

अगर आप छत्तीगढ़ राज्य के किसी भी जिले/शहर/गाँव आदि में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. आपके लिए राज्य सरकार ने 01 अप्रैल 2021 से न्यूनतम वेतन (Minimum wages in chhattisgarh April 2021) में बढ़ोतरी की हैं. आइये जानते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले मजदूरों/कमचारियों का कितना न्यूनतम वेतन मिलेगा?

Minimum wages in chhattisgarh April 2021

श्री अलेक्स पॉल मेनन, श्रमायुक्त व् सक्षम पदाधिकारी, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, रायपुर, छतीसगढ़ ने 18 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के औसतन वृद्धि के बाद मंहगाई भत्ता को बढ़ाया गया है. जिसके अनुसार कृषि, 45 अधिसूचित नियोजित इकाइयों के आलावा राज्य सरकार के शासकीय विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि की है.

छत्तीसगढ़ का न्यूनतम मजदूरी

अगर आप उपरोक्त 45 नियोजित इकाइयों में काम करते हैं. जो कि शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत आते हैं. जैसे कि किसी दुकान, वाणिज्यिक संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, प्लास्टिक उधोग, आरा मिल, पोल्टी फॉर्म आदि में काम करते हों. इसके आलावा सभी 45 नियोजित इकाइयों का लिस्ट नोटिफिकेशन के पेज नंबर 8-9 (नोटिफिकेशन इस पोस्ट के अंत में देखें) पर मौजूद है. आपका न्यूनतम वेतन 01 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक निम्न प्रकार से होगा-

Class of Employment Zone Basic Per Day Basic Per Month VDA Per Day VDA Per Month Total Per Day Total Per Month
Unskilled Zone A 320 8320 53.85 1400.1 373.85 9720.1
Unskilled Zone B 310 8060 53.85 1400.1 363.85 9460.1
Unskilled Zone C 300 7800 53.85 1400.1 353.85 9200.1
Semi-skilled Zone A 345 8970 53.85 1400.1 398.85 10370.1
Semi-skilled Zone B 335 8710 53.85 1400.1 388.85 10110.1
Semi-skilled Zone C 325 8450 53.85 1400.1 378.85 9850.1
Skilled Zone A 375 9750 53.85 1400.1 428.85 11150.1
Skilled Zone B 365 9490 53.85 1400.1 418.85 10890.1
Skilled Zone C 355 9230 53.85 1400.1 408.85 10630.1
Highly Skilled Zone A 405 10530 53.85 1400.1 458.85 11930.1
Highly Skilled Zone B 395 10270 53.85 1400.1 448.85 11670.1
Highly Skilled Zone C 385 10010 53.85 1400.1 438.85 11410.1

Minimum Wages in Chhattisgarh 2021

विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक वेतन तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता की दर तक निम्न प्रकार से होगा-

Class of Employment Zone Basic Per Day Basic Per Month VDA Per Day VDA Per Month Total Per Day Total Per Month
Unskilled Zone A 277.33 8320 46.67 1400.1 324 9720.1
Unskilled Zone B 268.67 8060 46.67 1400.1 315.34 9460.1
Unskilled Zone C 260 7800 46.67 1400.1 306.67 9200.1
Semi-skilled Zone A 299 8970 46.67 1400.1 345.67 10370.1
Semi-skilled Zone B 290.33 8710 46.67 1400.1 337 10110.1
Semi-skilled Zone C 281.67 8450 46.67 1400.1 328.34 9850.1
Skilled Zone A 325 9750 46.67 1400.1 371.67 11150.1
Skilled Zone B 316.33 9490 46.67 1400.1 363 10890.1
Skilled Zone C 307.67 9230 46.67 1400.1 354.34 10630.1
Highly Skilled Zone A 351 10530 46.67 1400.1 397.67 11930.1
Highly Skilled Zone B 342.33 10270 46.67 1400.1 389 11670.1
Highly Skilled Zone C 333.67 10010 46.67 1400.1 380.34 11410.1

विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक वेतन दर में 30 से भाग देने पर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट किया जा सकता है. जबकि उपरोक्त 45 नियोजित इकाइयों के न्यूनतम वेतन दर के मासिक वेतन में 26 से भाग देकर 1 दिन का वेतन कैलकुलेट किया गया है. जिसमें आपके बेसिक और डीए (मंहगाई भत्ता) शामिल होता है.

Minimum wages in chhattisgarh April 2021 | छत्तीसगढ़ का न्यूनतम मजदूरी बढ़ा

न्यूनतम वेतन न दे तो कहाँ शिकायत करें?

अगर आपको इस दर ने नहीं मिल रहा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आपको न्यूनतम वेतन से जितना कम वेतन का भुगतान किया जा रहा. आप उसके दस गुणा हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

छतीसगढ़ सेंट्रल न्यूनतम वेतन

अगर आप छत्तीगढ़ राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग में ठेका/आउटसोर्सिंग या डेली वेजर वर्कर के रूप में काम करते हैं. ऐसे में आपको सेन्ट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन मिलेगा. जिसकी जानकारी हम अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के माध्यम से समय-समय पर देते रहते हैं.

Minimum Wages in Chhattishgarh April 2021

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “Minimum wages in chhattisgarh April 2021 | छत्तीसगढ़ का न्यूनतम मजदूरी बढ़ा”

  1. Sir,Madhya Pradesh में April 2021का मिनिमम मजदूरी क्या है?

    Reply

Leave a Comment