दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 के लिए श्रम मंत्री को खुला पत्र?

एक बार फिर से दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 का नोटिफिकेशन 15  दिन बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किया गया है। जिससे दिल्ली के 50 लाख मजदूरों की काली दिवाली होने वाली है। मगर उससे पहले हम दिल्ली के श्रम मंत्री का ध्यान आकृष्ट इस “खुला पत्र” के माध्यम से कराना चाहते हैं। आपसे उम्मीद हैं कि इसको अधिक से अधिक शेयर कर सरकार तक पहुँचाने में मदद करेंगे।

दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021

दिल्ली सरकार के द्वारा न्यूनतम वेतन (मंहगाई भत्ता) Oct 2021 बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। जिसके लिए हम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह श्रम मंत्री श्री मनीष सिसोदिया का खुला पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट करना चाहते हैं। जो कि निम्न प्रकार से है-

Open letter to Delhi Labour Minister

माननीय श्रम मंत्री, दिल्ली सरकार

महोदय,

दिल्ली में तकरीबन 50 लाख प्राईवेट कर्मचारी/मजदूर न्यूनतम वेतन पर काम करते हैं। आपके लेबर विभाग की लापरवाही व लेट-लतीफी से इन मजदूरों का मंहगाई भत्ते (Oct -2021) का नोटिफिकेशन 15 दिन बीत जाने के बाद भी जारी नही किया है। जिससे सभी मजदूर/कर्मचारी परेशान हैं। मैं अपने इस खुले पत्र के माध्यम से दिल्ली के मजदूरों की समस्या पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ।

आपको बता दूॅं कि मजदूरों की माॅंग व दिल्ली सरकार के तत्परता से माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में एक ऐतिहासिक फैसला दिया। जिसके फलस्वरूप, मजदूरों के न्यूनतम वेतन 39 फीसदी बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन 22.11.2019 जारी किया गया। हालांकि, दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से पूरी दिल्ली में यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है। अभी कुछ दिन पहले आपके द्वारा दिल्ली निर्माण मजदूरों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लेबर विभाग में छापामारी तरीफे काबिल था। जिससे हमें आस जगी थी कि दिल्ली में बढ़ी न्यूनतम वेतन लागू करने की दिशा में भी काम किया जायेगा।

ऐसे तो न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अनुसार साल में दो बार मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए था। जिसको आपके लेबर विभाग के अधिकारी बिना कारण जानबूझ कर पेंडिग कर देते हैं। जिसके लिए उनको बारंबार विभिन्न माध्यमों से याद दिलाना पड़ता है।

आपके लेबर विभाग के द्वारा पिछले वर्ष अप्रैल 2020 व अक्टूबर 2020 का नोटिफिकेशन को नही जारी किया गया था। जिसके लिए मैनें खुद RTI  दिनांक 07.08.2020 और प्रथम अपील 25.11.2020 से उनको जगाया था। आपके जन सूचना अधिकारी ने झूठी जानकारी दी कि मंहगाई भत्ता जरूरी प्रावधान नही है। जिसको आपके प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के समक्ष साबित किया। जिसके बाद दिनांक 07.12.2020 को दोनों मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी किया गया। ऐसे मालिकों ने उपरोक्त मंहगाई भत्ता पर रोक लगाने की अपील दिल्ली हाईकोर्ट में की थी। जिसको माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।

यही नही बल्कि अप्रैल 2021 का मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन के लिए भी कई बार आपके लेबर कमिश्रनर ऑफिस के अधिकारियों के पास फोन करना पड़ा तब जाकर दिनांक 18.06.2021 को 3 महीने देर से नोटिफिकेशन जारी किया। यह उनकी लेटलतीफी है या मालिकों से मिलीभगत, इसकी तो उच्चस्तरीय जाँच तो बनती है।

ऐसे तो अभी सितम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह तक दिल्ली सरकार का अक्टूबर 2021 का मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी हो जाना चाहिए था। मगर आपके श्रम विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से आज तक मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है। एक लेबर एक्टिविस्ट होने के नाते पुरे दिल्ली के मजदूरों के हित में मंहगाई भत्ते Oct 2021 का नोटिफिकेशन अविलंब जारी करने की मांग करता हूँ। धन्यबाद।
सुरजीत श्यामल

दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 जारी करने के लिए, श्रम मंत्री को खुला पत्र

दिल्ली अधिसूचना नवीनतम में न्यूनतम मजदूरी 2021

नोट: साथियों हम यह लेटर माननीय श्रम मंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजा है। आपसे अनुरोध है कि यहाँ नीचे कमेंट बॉक्स में अधिक से अधिक कमेंट कर इस पत्र के पक्ष में लिखें ताकि मंत्री महोदय तक आपकी बात पहुंच सके।

यह भी पढ़ें-

Share this

132 thoughts on “दिल्ली सरकार न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 के लिए श्रम मंत्री को खुला पत्र?”

    • बिल्कुल सही बात मगर इसके लिए किसी एक के कहने से कुछ नहीं होगा.

      Reply
      • जी, इसके लिए पुरे दिल्ली के वर्कर तक मैसेज पहुंचाने में मदद करें.

        Reply
  1. सर अभी तक कितने लाखों सिक्योरिटी गार्ड होंगे जिनको अभी तक न्यूनतम वेतन जो है दिल्ली का अभी तक नहीं मिल रहा है और 12 घंटे की ड्यूटी कराते हैं 8 घंटे का पेमेंट देते हैं ना कोई छुट्टी ना कोई वीकली ऑफ़ ना कोई बोनस यह है सरकार की रवैया

    Reply
    • बिल्कुल आप सही बोल रहे हैं. आज बेरोजगारी का डर दिखाकर खुलेआम मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मगर सरकारी तंत्र चुप्पी साधे बैठी है.

      Reply
    • साथियों जब तक अपने आप सभी जागरूक नहीं बनोगे तब तक ऐसे ही शोषण होता रहेगा यह सरकार किसी भी कीमत पर न्यूनतम वेतन लागू नहीं करेगी बहाने बनाती रहेगी एलजी में फाइल वापस कर दी बीजेपी में काम नहीं करना चाहते आदत है यह

      Reply
      • बिल्कुल 100% सही बात है. इनकी खुद की सैलरी बढ़ जाती मगर मगर मजदूरों के नाम पर भूल जाते हैं.

        Reply
  2. सरकार से पूछना भी जरूरी है कि ये लेट क्यों होता है ।
    उल्टा ये तो और जल्दी काम होना चाहिए जब की पिछली बार वादा किया गया था कि लेट नहीं होगा उस के बाद भी आज 16 तारिक होगी अब आरियर के लिए भी ऑफिस में बोलना पड़ेगा जो कि मिलता बहुत लेट है
    और मेरा 1Q है क्या हम लोगो को दिवाली बोनस नहीं मिलता इस का भी सरकार को ध्यान देना चाइए
    में दिल्ली में सेंट्रल गवरनमेंट कॉन्ट्रेक्ट के पास वर्क करता हूं।

    Reply
  3. Central minimum wages sab ke liye ek hona chahiye… Area A,B or C sab ka rate same hona chahiye… Agar yeisa nhi hua to yeh desh ko janata par bhed-bhab ho raha hai. Aur iss ka zimedar Modi ji hain. Sirf bade bade baaten karne se kuch nhi hoga…

    Reply
    • सेंट्रल का तो थोड़ा ठीक भी है मगर अन्य राज्यों का न्यूनतम वेतन भी कोई वेतन है.

      Reply
  4. Sir jald se jald is visay pr manish ji ko action lena chahaiye . Hamara desh ek garib majdooro ka desh ban gya h

    Reply
    • जी, इस मैसेज को दिल्ली के तमाम वर्कर तक पहुचायें

      Reply
  5. Mananiy mukhymantri shree arvind kejriwal ji aap se garibo ko bahut ummeed rahata hai sir October month ka vda ka notifications jald se jald nikalway ye har baar late nikalta hai aapne jo bhi kaam kiya hai wo kabile taarif hai

    Reply
    • सही बात और हम भी उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द जारी किया जाए

      Reply
    • हीरो मत बोलिये बल्कि देश में हो रहे शोषण के खिलाफ हमारे कदम से कदम मिलाने के लिए आगे आइये.

      Reply
  6. Minimum wages is the right of every people living in different states. and it is responsibility of state government to revised and issuance of notification for increasing minimum wage every year. So it is requested to delhi government and other states to draw a issuance of notification and revised minimum wage by implementing it as soon as possible.

    Reply
  7. IT IS DELHI GOVERNMENT ISSUE & MR MANISH SISODIA LOOK AFTER IT MATTER URGENTLY BASIC FOR DELHI EMPLOYEES WITH REGARDS

    Reply
  8. Delhi ke Newton vetan ki mahangai Bhatta 2008 2021 ka October ka mahangai Bhatta Varna bahut hi jyada jaruri hai

    Reply
  9. दिल्ली न्यूनतम मजदूरी महंगाई भत्ता 2021 का वरना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

    Reply
    • अब आपलोगों के ऊपर हैं, इसको सरकार तक पहुंचाए

      Reply
  10. I request to labour minister
    Sir please circulate the notification
    Of D.A before coming the deewali

    Reply
  11. दिल्ली सरकार फ्री में कुछ देने से अच्छा है की मजदूरों को इस काबिल बनाए जिसे वह आत्म निर्भर बन सकें। दिल्ली सरकार के जो सरकारी डिपार्मेंट में जो contract workers हैं और जो सरकारी कर्मचारी है दोनो एक समान कार्य करते है लेकिन उनकी सैलरी में इतना भेदभाव हैं , हम कॉन्ट्रैक वर्कर्स parmanent करने को नहीं कहते सरकार को लेकिन सैलरी तो increase करें । जिस हिसाब से महगाई अपनें चरम सीमा पर पहुंच गई है ऐसे में सैलरी incrrase होनी चाहिए । और दिल्ली सरकार तो ठेका प्रथा को समाप्त करने का वादा कर के सरकार में इतने बहुमत से चुनीं गई है। लेकिन केजरिवाल साहब को तो सिर्फ चुनाव प्रचार से फुर्सत मिले तभी गरीब मज़दूर के बारे में सोचेगी। उतर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जैस राज्यों में फ्री के सपने दिखाए जा रहे हैं। लेकिन जहा की जनता ने उन्हें इतने बहुमत से 3 बार सरकार में बैठाया है उनकी समस्या सुने का समय ही नहीं है। सैलरी increase करना तो बहुत दूर की बात है यही सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों DA तक का notification समय पर लागू नहीं कर रही है। तो भाइयों social media का जमाना है आज कल सब के फोन में internet है और हमें अपने लिए खुद आवाज उठानी पड़ेगी । इसलिए ऐसे कोई भी मजदूरों की आवाज बनता है तो उसका साथ ज़रूर देना चाहिए।

    Reply
  12. दिल्ली सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि दिल्ली में लगभग 5000000 लाख लोग न्यूनतम वेतन पर काम करते हैं जिनको न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है और सरकार को हमारी ओर ध्यान देना चाहिए करोना काल में भी हम लोगों ने अपनी जान पर खेलकर अपनी ड्यूटी निभाई है इसलिए सरकार को शीघ्र अति शीघ्र महंगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए तथा इसे समस्त विभागों में सुचारू रूप से लागू करना चाहिए

    Reply
  13. इस महंगाई के दोर मे जिंदगी गुजरना बहुत कठिन होता जा रहा हे दिन बा दिन महंगाई के बड़ने से गरीब आदमी महंगाई के नीचे दबता जा रहा हे और ऐसे मे हम जेसे लाखो भाई और बहन जिस चीज़ का बेसब्री से इंतजार करते हे वो हे महंगाई भत्ता जो के हमारा हक हे सरकार वो हक भी हमे देने मे संकोच करती हे ऐसे मे सरकार ही एसा रवैय्या अपनाएगी तो हम कहा जाएंगे

    Reply
    • वह पोर्टल भारत सरकार के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभागों के लिए है

      Reply
  14. श्रम मंत्री जी को यह बात समझनी चाहिए की, बार बार याद दिलाने पर ही महंगाई भत्ता क्यों लागू किया जाता है। इसका मतलब तो यही हुआ की मंत्री जी को श्रमिको द्वारा ध्यान आकर्षण करवाने की इच्छा ज्यादा है।

    Reply
  15. 1 अक्टूबर 2021 का दिल्ली के महंगाई भत्ता वरना बहुत ही ज्यादा जरूरत है

    Reply
  16. दिल्ली का न्यूनतम वेतन 2021 महंगाई भत्ता वरना चाहिए

    Reply
  17. दिल्ली की महंगाई भत्ता १ अक्टूबर २०२१ बढ़ाना बहुत ज्यादा जरूरी है

    Reply
  18. दिल्ली की महंगाई भत्ता १अक्टूबर २०२१ बढ़ाना बहुत ज्यादा जरूरी है

    Reply
  19. दिल्ली के न्यूनतम मजदूरी महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर 2021 का वरना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

    Reply
  20. Delhi sarkaar se nivedan hai ki 1october 2021 ko delhi ka jo mahangai bhatta aana tha wo per aya nahi eshliye delhi sarkaar se nivedan hai ki eshe jald se jald badaya jaye

    Reply
  21. Delhi sarkaar se nivedan hai ki 1october 2021 ko delhi ka jo mahangai bhatta aana tha per wo aya nahi eshliye delhi sarkaar se nivedan hai ki eshe jald se jald badaya jaye aapki ati kirpa hogi sir

    Reply
  22. Delhi ka Newton majduri ke mahangai Bhatta 2021 1 October se Varna bahut hi jyada jaruri hai labour department Sarkar

    Reply
  23. Etna mahga hone k bad bhi private lever, kramchari ki or dhyan nhi
    Sbse pahle srkar ko leber ki or dhyan dena chahiye

    Reply
  24. दिल्ली न्यूनतम मजदूरी का महंगाई भत्ता 1 अक्टूबर 2021 का मिलना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अभी तक नहीं आया कृपया करके लेबर डिपार्टमेंट से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द जारी किया जाए और साथ ही दिल्ली सरकार से भी अनुरोध है कि इस लेबर डिपार्टमेंट को आदेश दिया जाए कि यह जल्द से जल्द लागू करे

    Reply
    • जी हमने बात किया है. उम्मीद है जल्द ही जारी करेंगे

      Reply
  25. दिल्ली का न्यूनतम मजदूरी 1 अक्टूबर 2021 से अभी तक नहीं आया मनीष सिसोदिया जी से अनुरोध है जो वह इस महंगाई भत्ता को लेबर डिपार्टमेंट को आदेश दे जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करें

    Reply
  26. Mahangai Bhatta bharna bahut jaruri 1 October 2021 se kyunki mahangi bahut jyada badh chuki hai

    Reply
  27. Aadarniy Manish Sisodia Ji se anurodh hai ki medley mahangai Bhatta 2021 October ka jaldi se jaldi pravdhan lagu Karen bahut hi pareshani hoti hai majduron ko

    Reply
  28. Me 2010 se MCD me contact pr job kr rha hu pr muje 2014 me lagbag 1100 bonus mela tha or uske bad ajtak bonus nhi mela is bare me Hum karmchariyon ne apne adhirarion se bata ki pr unhone kha ki tum karmchari contact pr lge ho or tumeh kisi bhi prkar ka koi bonus nhi hota or nahi North MCD ke dewali bonus carculr me khi bhi contact karmchari ko bonus dene ko kha gya he
    Sir hum janana chahte he ki hume bonus ka adhika he ya nhi agr he to hume bonus ki prkar mil skta he plz btayen
    Va North MCD ka Diwali bonus carculr 2021 hume dene me madd kre

    Reply
    • आपलोगो हमारे इस पोस्ट को पढते नहीं। अगर पढ़ते तो ऐसा सवाल ही नहीं पूछते। बोनस एक्ट के तहत नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं है. आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ें- Bonus Act 1965

      Reply
  29. Sir I need a Court Order In which it is said that whichever salary is higher will be valid (Central Govt. Wages & State Govt. Wages)

    Please sent this mail.

    Reply
    • हमने इसी पोस्ट में लिंक दिया है. आपलोग ठीक से देखते नहीं.

      Reply
  30. Meri Manish Sishodiya ji se rqwest h ki vo October ka mahgai batta jald se jald badna chye sir aur sir 1 eyer ya 2 eyer mai bi selari badni chye sir

    Reply
    • बहुत बढ़िया, जारी किया जा चूका है. रिप्लाई में देरी के लिए क्षमा प्रार्थी

      Reply

Leave a Comment