Minimum Wages in Delhi Oct 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कितना मिलेगा?

दिल्ली सरकार ने मजदूरों के मंहगाई भत्ता में वृद्धि की है। जिसकी घोषणा दिल्ली के श्रममंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने 8 नवंबर 2021 को ही कर दिया था। जिसके बाद लेबर कमिश्नर ऑफिस द्वारा Minimum Wages in Delhi Oct 2021 notification pdf जारी कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि इस नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के मजदूरों को 01 अक्टूबर 2021 से कितना न्यूनतम वेतन मिलेगा?

Minimum Wages in Delhi Oct 2021

श्री एससी यादव, अपर सचिव-सह-आयुक्त (श्रम), दिल्ली सरकार ने 11 नवम्बर 2021 को मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी किया है। हालंकि, अभी भी यह Notification लेबर कमिश्नर ऑफिस के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। दिल्ली के लेबर मिनिस्टर के घोषणा के 3 दिन बाद लेबर कमिश्नर ऑफिस के अधिकारी के द्वारा नोटिफिकेशन पर हस्ताक्षर किया गया है। अगर कल हमलोग नोटिफिकेशन नहीं जारी होने की बात करते तो शायद ये दिल्ली सरकार की 6 रुपया की वृद्धि की घोषणा भी हवा में ही रह जाती।

Delhi Minimum Wages October 2021 pdf | दिल्ली न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021

अगर आप दिल्ली में किसी दूकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, दिल्ली सरकार के अंतर्गत किसी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर या किसी भी वाणिज्यिक संस्थान में काम करते हैं। ऐसे में दिल्ली न्यूनतम मजदूरी 01 अक्टूबर 2021 की संशोधित दरें निम्न प्रकार से है –

Class of EmploymentRates as on 01/04/2021D.A(pm) w.e.f 01/10/2021Rate from (Rupees) 01/10/2021
Per-MonthPer Day
अकुशल1590815616064618
अर्द्ध कुशल1753715617693681
कुशल1929118219473749
नॉन मेट्रिकुलेशन1753715617693681
मेट्रिकुलेशन लेकिन स्नातक नहीं1929118219473749
अति कुशल2097620821184815

Minimum Salary in Delhi Private Sector

आपमें से बहुत से मजदूर/कर्मचारी दिल्ली प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी का न्यूनतम सैलरी (Minimum Salary in Delhi Private Sector) के बारे में जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि आप सभी को 01 अक्टूबर 2021 से उपरोक्त दर से कम Salary का भुगतान नहीं किया जा सकता हैं। आप अपने सैलरी स्लिप से मिला लें कि आपका मूल वेतन+मंहगाई भत्ता (Basic+DA ) उपरोक्त दर के बराबर है कि नहीं?

दिल्ली न्यूनतम मजदूरी की शिकायत

अगर आपको उपरोक्त दर से नहीं मिल रहा तो अपने जिले के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। आपको जितना भी कम न्यूनतम वेतन मिल रहा, उसके दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं। हाँ, शिकायत करते समय डरे नहीं, क्योंकि दिल्ली में न्यूनतम वेतन नहीं देने वाले मालिकों को 50 हजार जुर्माना और जेल का प्रावधान है। यह हो सकता है कि शिकायत करने पर वो आपको वो नौकरी से निकाल दें, मगर आप लड़ाई जारी रखेंगे तो कल वो जेल जा सकते हैं।

Minimum Wages in Delhi Oct 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कितना मिलेगा?

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

Central Minimum Wages October 2021 pdf (कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिए)

अगर आप दिल्ली स्थित किसी भी सेंट्रल गवर्नमेंट के मंत्रालय/विभाग/पीएसयू में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर/आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर, कैजुअल वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपको चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) द्वारा जारी सेंट्रल स्फीयर न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 के दर से मिलेगा। अगर आप रेलवे, आईआरसीटीसी, दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक (किसी भी नेशनल बैंक) सीबीएससी, एफसीआई, AIIMS आदि भारत सरकार के अंतर्गत ठेकेदार/मैन पावर एजेंसी के माध्यम से काम करते हैं। आपलोगों को राज्य सरकार और सेंट्रल गवर्नमेंट के न्यूनतम वेतन, दोनों में से जो ज्यादा होगा, उस दर से न्यूनतम वेतन मिलेगा।

Minimum Wages in Delhi Oct 2021 notification pdf

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

2 thoughts on “Minimum Wages in Delhi Oct 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जाने कितना मिलेगा?”

  1. श्रीमान जी आपकी वह सभी जानकारियां जो मजदूरों के हित के लिए होती हैं वह इस प्रकार से सजी-धजी होती हैं की अंतिम व्यक्ति को भी उसका लाभ मिल जाता है
    अर्थात बहुत कम पढ़े लिखे लोग भी आपके द्वारा साझा की गई जानकारियों तक पहुंच जाते हैं

    Reply
    • जी, धन्यबाद। आज जागरूकता से ही शोषण को कम किया जा सकता है.

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!