केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 21 मंहगाई भत्ता (Central Sphere)?

अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रालय/विभाग/पीएसयू के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर/आउटसोर्स वर्कर, डेली वेजर के रूप में काम करते हैं। आपके लिए केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन देने का प्रावधान है। जिसके तहत केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 21 मंहगाई भत्ता (Central Sphere Minimum Wage October 2021) जारी कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि अब आपको 01 अक्टूबर 2021 से कितना न्यूनतम वेतन मिलेगा?

Central Sphere Minimum Wage October 2021

केंद्रीय श्रम मंत्रालय के चीफ लेबर कमिश्नर ऑफिस के द्वारा वर्ष में 2 बार (अप्रैल और अक्टूबर) सेंट्रल स्फीयर का मंहगाई भत्ता जारी किया जाता है। जिसका लाभ केंद्र सरकार के अधीन विभागों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी, डेली वेजर कर्मियों को मिलता है। मगर अबकी बार जब CLC ऑफिस के द्वारा 20 अक्टूबर 2021 तक Notification जारी नहीं किया गया, तब हमने वहाँ संपर्क किया। जिसके बाद CLC(c) Office से अविलंब कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता जारी करने का अनुरोध किया था। यही नहीं बल्कि इसके साथ ही उसी दिन इस मांग का ईमेल भी भेजा था। जिसकी जानकारी हमने अपने पूर्व के आर्टिकल में शेयर की थी।

Email to CLC for Central Sphere Minimum Wages Oct 2021

केंद्र सरकार के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की सैलरी अक्टूबर 2021

हमारे अनुरोध और आपलोगों के सपोर्ट के बाद आज 28.10.2021 को केंद्र सरकार ने सेंट्रल स्फीयर न्यूनतम वेतन अक्टूबर 21 मंहगाई भत्ता जारी कर दिया है। जबकि इसको सितंबर 2021 के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाना चाहिए था। आप इस नोटिफिकेशन पर प्रकाशन का डेट खुद ही चेक कर सकते हैं। जिसको पेन से सुधार किया गया है। इससे ही पता चलता कि हमलोगों ने इंटरनेट की ताकत से दबी फाइल जारी करवा ली है। मगर फिर भी आपको प्रकाशित दर के अनुसार 1 अक्टूबर 2021 से मिलेगा।

अगर आप पुरे देश में कहीं भी केंद्र सरकार के अधीन किसी विभाग/मंत्रालय/पीएसयू आदि में काम करते हैं। आपको 1 अक्टूबर 2021 से प्रति दिन के अनुसार निम्न दर से मिलना चाहिए-

Central Government Contractual Employees Salary Monthly

Category of Worker Central Govt. Minimum Wages Rate/day including VDA (in Rupees) w.e.f 01.10.2021
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 523+131=654 437+109=546 350+87=437
Semi Skilled/ Unskilled Supervisory 579+145=724 494+123=617 410+102=512
Skilled/Clerical 637+158=795 579+145=724 494+123=617
Highly Skilled 693+171=864 637+158=795 579+145=724

अगर आप कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में अगर आपको मासिक दर से भुगतान किया जाता है। आपको एक दिन के सैलरी को 26 से गुणा कर मासिक न्यूनतम वेतन को कैलकुलेट कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से होगा-

Central Government Contract Employees Salary Oct 2021

Category of Worker Central Govt. Minimum Wages Rate of Per Month including VDA (in Rupees)
A AREA B AREA C AREA
Unskilled 17004 14196 11362
Semi Skilled/ Unskilled Supervisory 18824 16042 13312
Skilled/Clerical 20670 18824 16042
Highly Skilled 22464 20670 18824

आपको न्यूनतम वेतन नहीं मिले तो (केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी 2021)

हालांकि, केंद्र सरकार के मंहगाई की तुलना में काफी काम बढ़ोतरी की गई है। मगर वह भी हमारे प्रयासों का नतीजा है। अगर आपको उपरोक्त दर से नहीं मिल रहा ऐसे में आप अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। आज अपने शिकायत में दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं। अब भी शिकायत करें तो रिसीविंग जरूर लें।

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 21 मंहगाई भत्ता (Central Sphere), कितना बढ़ा

हमें कौन सा न्यूनतम वेतन मिलेगा?

अब आपका सवाल होगा कि मान लिया कि मैं पटना में रेलवे स्टेशन पर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में काम करता हूँ। ऐसे में मुझे बिहार सरकार का न्यूनतम वेतन मिलेगा या केंद्र सरकार के सेंट्रल स्फीयर का? हमारा पहले की तरह ही जवाब होगा कि आपको दोनों में से जो ज्यादा होगा। वह वाला न्यूनतम वेतन मिलेगा। हमने पूर्व में केंद्र सरकार के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिए कौन सा न्यूनतम वेतन के बारे में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले की भी जानकारी दी है।

Central Sphere Minimum Wage October 2021

यह भी पढ़ें-

Share this

10 thoughts on “केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 21 मंहगाई भत्ता (Central Sphere)?”

  1. सर क्या आईटी कंपनियां मैं काम करने वाले को भी ये सुविधा मिलेगा

    Reply
    • अगर आपकी कंपनी भारत सरकार के किसी विभाग का ठेकेदार हैं तो मिलेगा।

      Reply
      • नमस्कार सर् मेरा नाम कुलदीप है और मैं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर daily wages के रूप में स्वीपर का काम करता हूँ पर मुझे एंव मेरे सभी साथियों को कई वर्षो से दिल्ली सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाता आ रहा है कृपा हमारी सहायता करें एवं सही मार्गदर्शन दिखाएँ ।

        Reply
        • ऊपर पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है पढ़िए

          Reply
  2. महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल संरक्षण योजना के संविदा कर्मचारी को लाभ मिलेगा कि नहीं, क्योकि ०७ वर्ष से वेतन में वृद्धि नहीं हुई है

    बताने की कृपा करे महोदय

    Reply
    • आपको पहले यह देखना पड़ेगा कि आप कहीं किसी योजना के तहत मानदेय पर काम तो नहीं कर रहे। अगर आप मानदेय पर काम कर रहे तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

      Reply
    • आप जहाँ काम करते वह विभाग अगर भारत सरकार के अंतरर्गत आता है तभी, जैसे रेलवे, एयरपोर्ट, इत्यादि

      Reply

Leave a Comment