Minimum Wages in Uttarakhand Oct 2021 | उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी 2021

अगर आप प्राइवेट कर्मचारी के रूप में उत्तराखंड राज्य में काम करते हैं। ऐसे में आपके लिए उत्तराखंड सरकार ने मंहगाई भत्ते (Minimum Wages in Uttarakhand October 2021) में वृद्धि की है। जिसके बाद आपके न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी। आइए जानते हैं कि इस वेतन वृद्धि का लाभ किन कर्मचारियों को कब से और कितना मिलेगा?

Minimum Wages in Uttarakhand October 2021

श्री संजय कुमार, श्रम आयुक्त उत्तराखंड ने 09 अक्टूबर 2021 को मंहगाई भत्ते का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में काम करने वाले कामगारों का न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी। किसी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, कंपनी, फैक्ट्री, या किसी वाणिज्यिक संस्थान आदि में काम करने वाले मजदुर/कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का कॉपी देखें। जो कि हमने इस पोस्ट में अंत में दिया है। यह बढ़ा दर आपको 01 अक्टूबर 2021 से मिलेगा. आइये जानते हैं कि अब उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021 कितना होगा?

उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी अक्टूबर 2021

Class of EmploymentClass of workersBasic Per MonthVDA Per MonthTotal Per Month
UnskilledFor Adult Workers In Towns Of More Than One Lakh Population83318809211
UnskilledFor Remaining Parts Of The State82138809093
Semi-skilledFor Adult Workers In Towns Of More Than One Lakh Population89248809804
Semi-skilledFor Remaining Parts Of The State87888809668
SkilledFor Adult Workers In Towns Of More Than One Lakh Population951888010398
SkilledFor Remaining Parts Of The State937088010250
Clerical Category – IFor Adult Workers In Towns Of More Than One Lakh Population1052088011400
Clerical Category – IFor Remaining Parts Of The State1032888011208
Clerical Category – IIFor Adult Workers In Towns Of More Than One Lakh Population977288010652
Clerical Category – IIFor Remaining Parts Of The State961188010491

आपके उपरोक्त न्यूनतम वेतन दर में बेसिक+डीए (मंहगाई भत्ता) शामिल किया गया है। अगर उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2021 को देखेंगे तो आपके वेतन में 80 रूपये की वृद्धि की गई है। अगर आप मासिक वेतन में 26 से भाग देंगे तो एक दिन का न्यूनतम वेतन कैलकुलेट कर सकते हैं।

Nyuntma Vetan ki Shikayat Kaise Karen?

आप पूछेंगे कि अगर 01 अक्टूबर 2021 से उपरोक्त दर से Minimum Wages नहीं मिल रहा क्या करेंगे? आप अपने एरिया के लेबर कमिश्ननर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। जब भी शिकायत करें तो 10 गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं।

Minimum Wages in Uttarakhand Oct 2021 | उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी 2021

केंद्रीय न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 pdf (Central Sphere)

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम 

 

अगर आप उत्तराखंड राज्य में स्थित किसी सेंट्रल गवर्नमेंट के मंत्रालय/विभाग/पीएसयू आदि में ठेका वर्कर/आउटसोर्स वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में आपको सेंट्रल स्फीयर का न्यूनतम वेतन अक्टूबर 2021 के दर से मिलेगा। जिसके अंतर्गत रेलवे, पोस्ट ऑफिस, एयरपोर्ट, AIIMS, नेशनल बैंक (एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक आदि), सेना आदि में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, डेली वेजर आदि आयेंगे। जिसकी समय-2 पर जानकारी उपडेट करते रहते हैं।

Minimum Wages in Uttarakhand Oct 2021 PDF

यह भी पढ़ें-

Share this

Join Telegarm

Leave a Comment

error: Content is protected !!