दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। जिसके अनुसार आपको केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां)के ऑफिस में सहारा इंडिया Society से जुड़े का क्लेम भेजना है। आपमें से बहुत से लोगों का क्लेम पहुंच गया होगा। अभी कुछ लोगों को पिछले हप्ते से “insufficient address” बता रहा होगा। आज हम Central Registrar of Cooperative Societies Address के इस प्रॉब्लम का कारण बताने जा रहे हैं।
Central Registrar of Cooperative Societies Address
दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के पक्ष में 22 मार्च 2022 और 23 मई 2022 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया। जिसके अनुसार सहारा इंडिया से जुड़े सोसाइटी के पैसे के लिए आप सीधे सेंट्रल रजिस्ट्रार (Central Registrar of Cooperative Societies) को क्लेम भेज सकते हैं। हमने न केवल इसकी पूरी और सही जानकारी दी बल्कि आपको सहारा इंडिया का पैसे को क्लेम करने के लिए सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के नाम एप्लीकेशन का पीडीएफ कॉपी भी दिया। जिसकी मदद से पुरे देश के करोड़ों सहारा इंडिया के जमाकर्ता बिना किसी की मदद लिए क्लेम भेजने लगे।
Central Registrar of Cooperative Societies Krishi Bhawan, New Delhi
हमने अपने एप्लीकेशन में सेंट्रल रजिस्ट्रार का पता उनके ऑफिसियल वेबसाइट से लिया। जो कि “केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति), सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26 बी, सहकारी मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली, पिन-110 001, फोनः 011-23381305 है। जो कि अभी भी वही पता उनके वेबसाइट पर दिखा रहा है। जबकि पहले तो लाखों करोड़ों लोगों का उसी पते पर क्लेम पहुंच गया है। मगर इधर एक दो हप्ते पहले अगर आपने भेजा होगा तो पोस्ट ऑफिस के ट्रैकिंग रिपोर्ट में लोधी रोड और “insufficient address” बता रहा होगा।
केंद्रीय रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी का पता
आज से दो दिन पूर्व हम जब सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस की जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि अब कृषि भवन में उनका ऑफिस है ही नहीं। रिसेप्शन पर बैठे कर्मी ने बताया कि पिछले हप्ते ही सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस Atal Akshya Urja Bhawan, CGO Complex, New Delhi -110003 में शिफ्ट हो गया है।
उनसे जब हमने पूछा कि इसकी आधिकारिक जानकारी क्यों नहीं दी गई, तो कहा कि वहां ऑफिस सेट-अप होगा तभी तो इसकी घोषणा की जाएगी। जबकि पहले ही हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस के साथ श्री अमित शाह, मंत्री सहकारी विभाग को 29.07.2022 को भी ईमेल भेज रखा है। जिसका जवाब न तो आया और न ही अभी तक MULTI-STATE CO-OPERATIVE SOCIETIES के वेबसाइट पर नया पता उपडेट ही किया गया है।
सेंट्रल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी का पता बदल गया?
sahara india ka paisa kaise nikalega
हमने पिछले महीने पटोरी थाना, समस्तीपुर, बिहार में सहारा इंडिया सहारा क्लेम सहायता कैंप भी लगाकर लोगों को क्लेम भेजने में मदद की। हमने अपने चैनल के माध्यम से पुरे देश के सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को क्लेम भेजने का आह्वान किया। जिसका असर हुआ और पुरे देश से लाखों-करोड़ों लोगों ने सेन्ट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस में क्लेम भेजना शुरू किया।
सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का चुप-चाप पता बदलना?
माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद करोड़ों लोगों का क्लेम भेजना शुरू करना और अचानक से सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का पता चुप-चाप बदलना, सवाल खड़े करता है। यही नहीं बल्कि 7-8 दिन बीत जाने के बाद शिकायत करने के वावजूद आधिकारिक रूप से नए पते की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे कहीं न कहीं प्रतीत हो रहा कि दाल में कुछ तो काला है। अगर आपमें से किसी का भी सेंट्रल रजिस्ट्रार, कृषि भवन के पते पर भेजा स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा क्लेम वापस आता है तो जरूर हमें सूचित करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com
नोट: अभी सभी लोग कृषि भवन वाले पते पर ही भेजें। अभी भी आपने सहारा इंडिया के पैसे के लिए क्लेम नहीं भेजा तो Sahara India क्लेम एप्लीकेशन यहां Click कर मुफ्त डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें-
- बिहार नियोजित टीचर का समान वेतन कितने दूर कितने पास, जरूर पढ़ें
- बिहार BDO का फरमान, कोविड-19 का टीका नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी
- बिहार संविदा कर्मचारी नियमितीकरण पर सदन में भूमि राजस्व मंत्री ने क्या कहा, जानिए
- बिहार सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन बैंक मर्ज होने से रोका, मगर ऐसे मात्र 7 दिन में पैसा मिला
- जनहित याचिका – मांगा कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज के लिए समान वेतन, मिला बढ़ा न्यूनतम वेतन
I have sent my sahara related complaint to CENTRAL REGISTAR ,but my application has not received taday as per tracking record and redirected to lodi road
आपने हमारा पूरा पोस्ट ध्यान से नहीं पढ़ा, दुबारा पढ़िए
I have sent complain form along with certificate copy on 04/08/2022 from Noida Sector 30 Post office Article no. EU833431668IN on tracking Redirected to Lodhi Road H.O due to insufficiant address
हमने इसके बारे में ही जानकारी दी है और साथ ही आगे भी इसी में लगे हैं. जल्द ही समाधान मिलते ही आपके साथ शेयर करेंगे
Many Many thanks for the very special support. Some of the day before one video uploaded for investment in SAHARA Q SHOP, You will going to upload format for the same. Please upload the format if already uploaded pls send me the link.
आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। ऐसे आप भी साधारण सा शिकायत लेटर भेज सकते हैं.
Sir mai bhejane wali thi tabtak pta chala ki wapas aa ja rha hai. Mujhe samajh nahi aa rha ki ab mai kis pate pr bheju new ya old. Please margdarshan kare
अभी जुलाई के अंतिम सप्ताह से 4 अगस्त तक वाले में ऐसा किया है शायद, आप हमारे आज का पोस्ट पढ़िए
I have send my complain to crcs but mail was not deliver due to insufficient address please give me actual address
हमने शिकायत किया है, जिसकी पूरी जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पढ़ सकते है.
सर मैं झारखण्ड का रहने वाला हूँ , मैने भी बताये हुए पते पर स्पीड-पोस्ट की थी पर आज मेरा एप्लीकेशन वापिस मेरे घर आ गया |
अब हमें क्या करना चहिए , कृपया मार्गदर्शन करें
हमने शिकायत किया है, जिसकी पूरी जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पढ़ सकते है.