Sahara India Scam: देश के करोड़़ो सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का पैसा पिछले कई सालों से सहारा श्री सुब्रत राय द्वारा वापस नही किया जा रहा है। धोखे से पहले सहारा इंडिया नाॅन बैंकिंग से क्यू शाॅप फिर विभिन्न सोसाइटियों में कन्वर्ट कर दिया गया। जिस पर देश के प्रधान चौकीदार की चुप्पी पर लानत पत्र भेजा है। सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा के आह्वान पर अभी भी इस पत्र को नीचे लिंक से डाउनलोड कर भेज सकते हैं। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
Sahara India Scam पर चुप्पी के लिए देश के चौकीदार को लानत?
हमने अपने पत्र में आगे लिखा है कि आरबीआई के द्वारा सहारा इंडिया नाॅन बैंकिंग का लाईसेंस 2015 में रद्द कर दिया, मगर फिर भी पूरे देश में सहारा इंडिया का बोर्ड लगा शाखा चलाकर गैर-कानूनी तरिके से पैसा का वसूली कर धोखे/जबरन कन्वर्ट किया जाता रहा।
जिसके खिलाफ एसएफआईओ की जाॅच के बाद माननीय वित्त मंत्री श्री सीतारमण ने संसद में स्वीकारा भी है। पूरे देश के जनता के गाढ़ी कमाई का लूटेरा सुब्रत राॅय को जेल की जगह लम्बा पेराॅल दिया गया है। मगर देश के तथाकथित चौकीदार ने चूॅं तक नही किया, जिससे पूरे देश की जनता काफी आहत है।
यह कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश 22 मार्च 2022 के बाद हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार, काॅपरेटिव सोसाईटी को पैसा वापसी के लिए लाखों शिकायत भेजा था। जिसपर सहारा इंडिया प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई कर सूद समेत पैसा वापस करने की जगह हमसे बिना पुछे श्री अमित शाह, केन्द्रीय सहकारिता मंत्राी ने सहारा श्री से समझौता कर लिया। जिसके तहत माननीय सुप्रीम कोर्ट से 5000 करोड़ रूपया सेंटल रजिस्टार के खाते में ट्रॅास्फर का आदेश जारी किया है।
यह कि जिस पैसा को वापस करने के लिए श्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन 18 जुलाई 2023 को किया, मगर यहाॅं भी उन्होंने चालाकी से पुरा बकाया पैसा एकबार में न देकर 45 दिन में मात्र 10 हजार रूपया देने को भरोसा दिलाया है, भले ही आपका बकाया 10 या 50 लाख ही क्यों न हो।
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के विजिट करें- हिंदी चौक डॉट कॉम
अगर किसी जमाकर्ता का 10 हजार रूपया फंसा हो तो उसका तो एकबार में पैसा मिल जाना चाहिए मगर यदि 10 हजार से ज्यादा है तो बांकि का पैसा कब तब दिया जायेगा, वह न तो अमित शाह ने बताया है और नही ही उक्त नियम का अभी तक कोई नोटिफिकेशन ही जारी किया गया है। जिसके लिए सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा (Worker Voice) के तरफ से आपको 31 जुलाई 2023 को 10 माॅंगों का आवेदन सौंपा गया है।
यह कि आज 45 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी उपरोक्त माॅंगों को लागू नही किया गया, जिससे देश की जनता में काफी रोष है। आज हम देश के तथाकथित चौकीदार श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार को लानत भेज रहे हैं कि उपरोक्त माॅंगों को जनहित में अविलंब लागू करते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले सहारा ग्रुप की संपत्ति को नीलाम कर हम जमाकर्ताओं का पूरा पैसा एक बार में सूद समेत वापस करें अन्यथा “आगामी चुनाव में जनता के वोट के चोट के लिए तैयार रहें।”
Sahara India Scam पर चुप्पी के लिए देश के चौकीदार को लानत पत्र भेजा?
दोस्त, देश के संवैधानिक दायरे में रहकर हम हमारी बात सीधे सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कल को किसी को यह मलाल न रहे कि मोदी जी को सहारा इंडिया स्कैम के बारे में पता ही नहीं था नहीं तो हमारा पैसा दिलवा देते। इसलिए आप यदि जमाकर्ता है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पत्र का पीडीएफ डाउनलोड कीजिए। जिसने अपना हस्ताक्षर, नाम, पता, मोबाइल नंबर और दिनांक लिखने के बाद स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से जरूर भेजिए। याद रखिए जितना ज्यादा लोग भेजेंगे उतना सरकार पर दवाब बढ़ेगा।
Letter to PM Download (Click Here)
यह भी पढ़ें-
- Sahara India ka Paisa Claim के लिए वायरल CRCS Refund Portal फर्जी?
- Sahara India जमाकर्ताओं को 86 हजार करोड़ मिलेगा, अमित शाह के बयान का सच?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए?
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
- Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित् मंत्री ने लोकसभा?
Modi amit Shashi choor he
Ye dono modi our amit shaah choor he desh ko barwaad karne par tule he
send letter in bulk…
Ryt
Sir ham log to paisa dal ke fas gye hai ab samgh nahi aa raha hai milga ki nahi.. sarkar agar nahi lotayegi to hum vote nahi karege.. humlog ko pura paisa chahiye bas
तो यहां लिखने के साथ मोदी जी को लिखकर भेजिए