Bihar Gram Panchayat Safai Karmi Salary मिलेगा लाखों रुपया

Bihar Gram Panchayat Safai Karmi Salary – अब बिहार पंचायत सफाईकर्मियों को न्यूनतम वेतन के साथ पीछे का बकाया लाखों रुपया मिलेगा। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि क्या यह संभव है। हम आपको बताना चाहेंगे कि बिल्कुल सम्भव है और आइये मामले को विस्तार से जानते हैं?

Bihar Gram Panchayat Safai Karmi Salary मिलेगा

बिहार में पंचायत सफाईकर्मी के रूप में प्रत्येक वार्ड से 2 कामगारों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत फेज-2 भर्ती किया गया। जिसके लिए उनको सरकार के द्वारा 3000 रुपया प्रति सफाईकर्मी मानदेय तय किया। जिसके तहत पटोरी प्रखंड के उत्तरी धमौन, दक्षिणी धमौन एवं अन्य पंचायतों में भी सफाई कर्मी की भर्ती की गई। जिनको लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा ने पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष 09 मई 2025 को प्रदर्शन किया था।

पंचायत सफाईकर्मियों की मांग

श्री सुरजीत श्यामल ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पंचायत सफाईकर्मियों के लिए बिहार सरकार को 8 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें पंचायत सफाईकर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग उठाया था। उनके इस मांग को श्रम विभाग ने आड़े हाथों लिया है। जिसके तहत न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत सफाई कर्मचारियों को अब न केवल न्यूनतम वेतन मिलेगा बल्कि पीछे जो उनको जो न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पटोरी के द्वारा कार्रवाई करके उसका एरियर तक देने तक का भरोसा दिलाया गया है।

Bihar Gram Panchayat Safai Karmi Salary मिलेगा लाखों रुपया

अभी तकरीबन 36 से अधिक पंचायत सफाईकर्मियों का बयान श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पटोरी के समक्ष दर्ज किया जा चुका है। जिनको बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पटोरी के द्वारा उनके नियोक्ता को नोटिस जारी कर 10 दिन के अंदर बांकी का पैसा भुगतान करने के लिए कहा जायेगा। अगर वो भुगतान नहीं करते हैं तो नियोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उक्त कामगारों को न्यूनतम वेतन का भुगतान सुनिश्चित करवाया जायेगा।

पंचायत सफाईकर्मियों के बीच उक्त खबर से ख़ुशी का माहौल है। बबिता कुमारी, सुरेश पासवान, राजू कुमार, दिनकर कुमार, लाल बाबू पासवान, शर्मीला देवी, राम नाथ राम, मंजू देवी, पूनम देवी आदि ने सुरजीत श्यामल को धन्यबाद दिया है कि उनके बदौलत ही यह सब हो रहा है।

पटोरी पंचायत सफाईकर्मियों को कितना मिलेगा

सुरजीत ने बताया कि अभी बिहार सरकार का Unskilled सफाईकर्मी का 01 अप्रैल 2025 से न्यूनतम मजदूरी 424 रुपया प्रति दिन और 11,024 रुपया मासिक है। ऐसे में प्रति सफाईकर्मी लाखों रुपया एरियर मिलने की उम्मीद है। यह हमारे एकता और संघर्ष की जीत है। आगे भी हम अन्य मांगों के लिए लड़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment