Minimum wages in chhattisgarh April 2020 कितना बढ़ा?

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में रहते हैं और आपको मंहगाई भत्ते के नोटिफिकेशन का इन्तजार हैं तो खुश हो जाए. आज हम आपको आपके राज्य के Minimum Wages in Chhattisgarh  April 2020 नोटिफिकेशन की जानकारी देने जा रहें हैं.

What is the new minimum wage 2019?

इससे पहले भी कई साथियों ने हमसे छत्तीसगढ़ के लिए new minimum wage 2019 के बारे में पूछा था. जिसके बाद हमने आपको Minimum Wages in Chhattisgarh Notification April 2019 की जानकारी दी था और अप्रैल 2020 वाले नोटिफिकेशन में अक्टूबर 2019 के दर की भी जानकारी दी गई हैं.

Minimum Wages in Chhattisgarh  April 2020 in hindi

ऐसे तो यह नोटिफिकेशन तक़रीबन 35 पेज का हैं, अगर हम उसमे से आपके काम की जानकारी शेयर करेगे. हर बार की तरह इसबार भी हम यह भी जानेंगे कि अगर इसमें दिए दर से नहीं दिया जा रहा तो क्या करेंगे.

श्री सोनमणि बोरा आई. ए. एस श्रमायुक्त व् सक्षम पदाधिकारी, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 ने रायपुर, छतीसगढ़ ने 16 मार्च 2019 को गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित किया हैं. यह नोटिफिकेशन पुरे राज्य में 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगा.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें - HindiChowk.Com

इस में एक तो 45 नियोजन के लिए न्यूनतम वेतन की दर किया गया हैं वही दूसरी तरफ विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन तथा परिवर्तनशील महँर्गाइ भत्ता दिया गया हैं. आइये हम दोनों को अलग-अलग जानते हैं.

इस Minimum Wages in Chhattisgarh  April 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित नियोजन भाग एक के 45 नियोजन का दर निम्न प्रकार से होगा.

Employment CategoryZoneDailyMonthly
UnskilledA3619380
B3519120
C3418860
Semi SkilledA38610030
B3769770
C3669510
SkilledA41610810
B40610550
C39610290
Highly SkilledA44611590
B43611330
C42611070

 

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन तथा परिवर्तनशील महँर्गाइ भत्ता का कुल इस प्रकार से होगा.

 

Employment CategoryZoneDailyMonthly
UnSkilledA3139380
B3049120
C2958860
Semi SkilledA33410030
B3269770
C3179510
SkilledA36010810
B35210550
C34310290
Highly SkilledA38611590
B37811330
C36911070

 

इस नोटिफिकेशन के पेज नंबर 5 पर स्पष्टिकरण लिखा हैं कि “मासिक मजदूरी पर नियुक्त किसी कर्मचारी का दैनिक वेतन 30 से भाग देकर संगणित किया जायेगा”. जबकि उपरोक्त में जो 45 नियोजन की दर दी गई हैं उसमें 1 दिन के मजदूरी में 26 से गुना कर मासिक मजदूरी निकाला गया हैं.

Minimum wages in chhattisgarh April 2020 कितना बढ़ा

Minimum Wages न देने की शिकायत कहाँ करें?

अगर आपको 1 अप्रैल 2020 से उपरोक्त दर से वेतन नहीं दिया जा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आप अपने शिकायत में 10 गुने हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

छत्तीगढ़ राज्य में सेन्ट्रल गवर्नमेंट के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन क्या होगा

अगर आप छत्तीगढ़ राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा.

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019, यहां डाउनलोड करें.

Minimum Wages in Chhattishgarh April 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment

error: Content is protected !!