Minimum Wages in Chhattisgarh April 2020 जानिए कितना बढ़ा?

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में रहते हैं और आपको मंहगाई भत्ते के नोटिफिकेशन का इन्तजार हैं तो खुश हो जाए. आज हम आपको आपके राज्य के Minimum Wages in Chhattisgarh April 2020 नोटिफिकेशन की जानकारी देने जा रहें हैं.

What is the new minimum wage 2019?

इससे पहले भी कई साथियों ने हमसे छत्तीसगढ़ के लिए new minimum wage 2019 के बारे में पूछा था. जिसके बाद हमने आपको Minimum Wages in Chhattisgarh Notification April 2019 की जानकारी दी था और अप्रैल 2020 वाले नोटिफिकेशन में अक्टूबर 2019 के दर की भी जानकारी दी गई हैं.

Minimum Wages in Chhattisgarh April 2020 in hindi

ऐसे तो यह नोटिफिकेशन तक़रीबन 35 पेज का हैं, अगर हम उसमे से आपके काम की जानकारी शेयर करेगे. हर बार की तरह इसबार भी हम यह भी जानेंगे कि अगर इसमें दिए दर से नहीं दिया जा रहा तो क्या करेंगे.

श्री सोनमणि बोरा आई. ए. एस श्रमायुक्त व् सक्षम पदाधिकारी, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 ने रायपुर, छतीसगढ़ ने 16 मार्च 2019 को गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित किया हैं. यह नोटिफिकेशन पुरे राज्य में 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगा.

इस में एक तो 45 नियोजन के लिए न्यूनतम वेतन की दर किया गया हैं वही दूसरी तरफ विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन तथा परिवर्तनशील महँर्गाइ भत्ता दिया गया हैं. आइये हम दोनों को अलग-अलग जानते हैं.

इस Minimum Wages in Chhattisgarh April 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित नियोजन भाग एक के 45 नियोजन का दर निम्न प्रकार से होगा.

Employment Category Zone Daily Monthly
Unskilled A 361 9380
B 351 9120
C 341 8860
Semi Skilled A 386 10030
B 376 9770
C 366 9510
Skilled A 416 10810
B 406 10550
C 396 10290
Highly Skilled A 446 11590
B 436 11330
C 426 11070

 

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन तथा परिवर्तनशील महँर्गाइ भत्ता का कुल इस प्रकार से होगा.

 

Employment Category Zone Daily Monthly
UnSkilled A 313 9380
B 304 9120
C 295 8860
Semi Skilled A 334 10030
B 326 9770
C 317 9510
Skilled A 360 10810
B 352 10550
C 343 10290
Highly Skilled A 386 11590
B 378 11330
C 369 11070

 

इस नोटिफिकेशन के पेज नंबर 5 पर स्पष्टिकरण लिखा हैं कि “मासिक मजदूरी पर नियुक्त किसी कर्मचारी का दैनिक वेतन 30 से भाग देकर संगणित किया जायेगा”. जबकि उपरोक्त में जो 45 नियोजन की दर दी गई हैं उसमें 1 दिन के मजदूरी में 26 से गुना कर मासिक मजदूरी निकाला गया हैं.

Minimum wages in chhattisgarh April 2020 कितना बढ़ा?

Minimum Wages न देने की शिकायत कहाँ करें?

अगर आपको 1 अप्रैल 2020 से उपरोक्त दर से वेतन नहीं दिया जा तो आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं. आप अपने शिकायत में 10 गुने हर्जाने की मांग कर सकते हैं.

छत्तीगढ़ राज्य में सेन्ट्रल गवर्नमेंट के ठेका वर्कर का न्यूनतम वेतन क्या होगा

अगर आप छत्तीगढ़ राज्य में अवस्थित सेन्ट्रल गवर्नमेंट के किसी विभाग जैसे रेलवे, डाक, नेशनल बैंक आदि में ठेका, आउटसोर्सिंग पर चाहे आप प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि कोई भी काम कर रहे हों तो आपको सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा जारी न्यूनतम वेतन का लाभ मिलेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें. – Central Government Minimum Wages Notification Oct 2019.

Minimum Wages in Chhattishgarh April 2020

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment