Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare | राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन 2022

Bihar Ration Card Online 2022– आप बिहार राज्य में रहते हैं? आपके लिए राज्य सरकार ने राशन कार्ड की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। अब आप घर बैठे राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आज हम आपको Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Bihar Ration Card Online Apply 2022 कैसे करें?

नागरिकों के द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दर पर राशन प्राप्त किया जा सकता है। यही नहीं बल्कि कई अन्य सरकारी योजनों का लाभ पाने के लिए भी राशन कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। अब बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रकिया को ऑनलाइन करवा दी है। जिसके लिए अब आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर Bihar Ration Card Online Apply कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022

अगर आप राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस की पूरी प्रकिया बताने जा रहे हैं। जिसमें आपके लिए बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए पात्रता एवं सभी महत्वपूर्ण कागजात, आईडी आदि की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जिससे सभी राशन कार्ड के पात्र नागरिक बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अब आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाना नही पड़ेगा।

Bihar Ration Card online Application eligibility

  • बिहार राशन कार्ड का आवेदनकर्ता बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • बिहार राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर अर्थात गरीब होना चाहिए।
  • बिहार राशन कार्ड का आवेदनकर्ता परिवार के सदस्य होना चाहिए।
  • उसके पास कोई दूसरा राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।

आपसे से कौन राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है?

बिहार में अगर आप राशन कार्ड बनाने का मन बना चुकें है। ऐसे में आपको यह जानना काफी जरूरी है कि राशन कार्ड का लाभ किन-किन नागरिकों को मिलेगा? अगर हम दूसरे शब्दों में कहें तो राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन-2 से नागरिक पात्र हैं। आपको बता दें कि राशन कार्ड का लाभ तभी लें सकते हैं जब आपके पास –

  • मोटर चालित तिपहिया/चार पहिया वाहन नही है।
  • मशीन चालित तीन/चार पहियों वाले कृषि उपकरण नही हो।
  • सरकार के पंजीकृत गैर-कृषि उद्योग वाले परिवार गृहस्थी न हो।
  • परिवार के किसी भी सदस्य का मासिक आय 10000/- रूपया से अधिक न हो।
  • आयकर और व्यवसायिक कर का भुगतान नही करते हो।
  • जिस मकान मे रहते हैं उस मकान में से सभी कमरों में पक्की दीवारों और छत के साथ तीन अथवा अधिक कमरा नही होनी चाहिये।
  • परिवार मे कम से कम एक सिचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक वित्तीय सिंचित भूमि नही हो।
  • दो अथवा उससे अधिक फसली मौसम के लिए 5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि वाली गृहस्थी न हो।
  • कम से कम एक सिचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ अथवा इससे अधिक भूमि वाली गृहस्थी न हो।
  • आवेदक/आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में नही हो।

बिहार राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

अब अगर आप राशन कार्ड का लाभ लेने के पात्र हैं। ऐसे में आपको बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी-

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • संपूर्ण पारिवारिक फोटो पासर्पोट साइज
  • आवासीय प्रमाण पत्र (महिला का)
  • आधार कार्ड (महिला का)
  • सभी पारिवारिक सदस्य का आधार कार्ड

बिहार राशन कार्ड के बेनिफिट्स

सरकार राशन कार्डधारी को रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराती है। यही नहीं बल्कि राशन कार्ड सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। जिसके तहत लाभुकों को निम्न लाभ भी दिए जाते हैं –

परिवारों / लाभुकों की श्रेणी/कैटेगरी  गेहूँ चावल कुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार 14Kg. 21 Kg. 35 Kg.
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी 2Kg 3Kg. 5 Kg.
दर प्रति Kg. रू02/- रू03/-

Bihar Ration Card Scheme Details 2022

Article Bihar Ration Card 2022
Scheme By Bihar Government
Category Ration Card
Authority खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
State Bihar
Mode of Apply Online & Offline
Official Website epds.bihar.gov.in

बिहार राशनकार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप बिहार ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेवसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • आपको सबसे पहले http://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • जिस पर दाहिने साइड में Important Link में RC Online >> Apply for Online RC पर क्लीक करना होगा।

Bihar RC Online login

  • अब आपको “To Register Click Here” पर क्लीक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल कर आएगा।

BIhar RC Login

  • यहां आवेदनकर्ता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा भरकर “Get OTP” पर क्लीक करना है।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर Otp आयेगा।

Bihar Ration Card hindi

  • जिस Otp को Submit करने के बाद आधार कार्ड, आवेदनकर्ता का डिटेल, पासवर्ड बनाकर Register करना होगा।
  • जिसके बाद आपको Login id मिल जायेगा।
  • अब आपको “Back to Login पर क्लीक करना है।

Bihar Ration Card Online Apply

  • आपको इसी विंडो में ऊपर बाएं साइड में Home के बगल में Apply >> New Apply >> Rular /Arban पर क्लीक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको बारी-बारी से 4 पेज का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
  • आपको सबसे पहले Applicant Page पर आवेदनकर्ता का विवरण और बैंक खाता संख्या भरना होगा।
  • जिसके बाद आपको Members Page पर परिवार के सदस्यों का नाम, पिता/पति का नाम, लिंक, आधार नंबर, कार्डधारी से संबंध और मोबाइल नंबर भरना है।
  • अब आपको “Upload Document” में आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, बैंक का पहले पेज का फोटोकॉपी, आवासीय प्रमाण-पत्र, फॅमिली फोटो, हस्ताक्षर, विकलंकता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) अपलोड करना होगा।
  • आप अंत में आपको फाइनल सबमिट में आपका भरा हुआ डिटेल चेक करने के लिए दिखेगा। जिसके नीचे आपके पास क्या है क्या नहीं है जिसमें हाँ या नहीं पर क्लिक करना होगा।
  • अगर कुछ भी गलत भर दिया है तो आप Apply >> New Apply >>Edit Application पर क्लीक कर सुधार कर लें।
  • अंत में घोषणा को ()टिक कर “Final Submit” पर क्लीक कर दें।
  • अब आपका सफलतापूर्वक राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन Apply हो चुका है।

Bihar Ration Card online status check kaise kare?

Bihar Ration Card online status चेक करने के लिए आप ऑफिसियल वेवसाइट पर यूजर आईडी कर पासवर्ड से लॉग-इन करें। जिसके बाद होम पेज पर Apply >> Track Application Status पर क्लीक करना होगा। जिसके बाद आपको आपके राशन कार्ड का स्टेटस दिखा देगा।

Bihar Ration Card online status check

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेवसाइट  epds.bihar.gov.in पर जाने के बाद RCMS Report पर क्लीक करें।

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Bihar Ration Card Complaint Helpline Number – बिहार राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर -18003456194 है। जो कि टोल फ्री नंबर है। जिस पर आप अपने राशन कार्ड संबंधी को शिकायत के लिए कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment