सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम जब सेंट्रल रजिस्ट्रार ने लौटाया तो किया कम्प्लेन?

Sahara India Latest News Today 2022- जिन सहारा इंडिया जामकर्ताओं का पैसा फंसा हुआ है। उनके लिए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस में क्लेम भेजना है। जब पुरे देश के लाखों जमाकर्ताओं ने क्लेम भेजना शुरू किया है। ऐसे में पिछले हप्ते कुछ लोगों का सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम का लिफाफा वापस आ गया। जिसके सिलसिले में हमने सेन्ट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज करवाया है, आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम जब सेंट्रल रजिस्ट्रार ने लौटाया

पुरे देश के जमाकर्ताओं के सहारा इंडिया में पैसा फंसा है। जिसके लिए वो अपने-अपने तरीके से समय-समय पर मांग उठाते रहे हैं। हालांकि, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सहारा इंडिया को सभी जमाकर्ताओं का पैसा वापस करने का आदेश दिया था। मगर सहारा इंडिया द्वारा धोखे से पैसा वापस न कर विभिन्न सोसाइटी में पैसा कन्वर्ट कर दिया गया। उनके पैसे का मेच्यूरिटी पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया जा रहा है।

sahara india ka paisa kab tak aayega

हमने बिहार समस्तीपुर के पटोरी से सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का पर्दाफाश अभियान की शुरुआत की। जिसका असर पुरे देश में हुआ और एक बार फिर से जमाकर्ताओं द्वारा पैसे की मांग तेज हो गई। जिसके बाद माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा जमाकर्ताओं के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया गया। जिसके तहत वो अपने पैसे के लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार को क्लेम भेज सकते हैं।

Sahara India Ka Paisa Kab Wapas Hoga

हमने न केवल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का प्रचार-प्रसार किया बल्कि जामकर्ताओं को क्लेम एप्लीकेशन कॉपी भी दिया। जिसके बाद हमारे फेसबुक Video और यूट्यूब चैनल की मदद से पुरे देश के लोगों ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस में क्लेम भेजना शुरू किया। मगर पिछले सप्ताह सेंट्रल रजिस्ट्रार ने अपना ऑफिस का पता चुप-चाप बदल लिया। जिसके बाद कुछ देश के कुछ जमाकर्ताओं का क्लेम सही पता लिखे जाने के वावजूद वापस कर दिया गया। जिससे संबंध में हमने न केवल शिकायत किया बल्कि सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर मिले भी हैं।

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2022

हमने अपने Central Registrar के शिकायत में क्या लिखा और किस-किस को भेजा है आइये जानते हैं –

सेवा में,                                                                          दिनांक-
1. माननीय मुख्य न्यायाधीश ,
दिल्ली हाईकोर्ट, शेरशाह रोड रोड,
नई दिल्ली- 110503
2. श्री विजय कुमार, आईएएस,
माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति)
सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26बी,
सहकारी मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली,
पिन-110 001, फोनः 011-23381305
3. श्री आलोक शर्मा,
महानिदेशक, डाक सेवाएं,
डीजी पोस्ट, डाक भवन,
नई दिल्ली-110001

विषयः माननीय दिल्ली हाईकोर्ट W.P. (C) No. 669 of 2021 दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के आदेश के अनुसार सहारा इंडिया/सासाईटी के जमाकताओं का क्लेम केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति)
द्वारा गैर कानूनी ढ़ंग से लौटाने के संदर्भ में शिकायत।

महाशय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहना है कि मैं सुरजीत श्यामल मजदूर कार्यकर्ता हूॅं और पूरे देश में सहारा इंडिया के नाम पर चल रहे फर्जीवाडे़ का न केवल पर्दाफाश किया बल्कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के उपरोक्त आदेश का जनहित में प्रचार-प्रसार कर पीड़ित जमाकर्ताओं को केंद्रीय रजिस्ट्रार के पास क्लेम भेजने के लिए जागरूक भी कर रहा हूँ।

यह कि हमारे शोसल मिडिया व अन्य प्रचार के माध्यम का बड़ा असर हुआ और न केवल पूरे देश के लोगों ने सहारा इंडिया के नाम पर उसके विभिन्न सोसाईटियों में पैसा जमा करना बंद किया, बल्कि लाखों की संख्या में केंद्रीय रजिस्ट्रार के पास अपने पैसा के लिए क्लेम भेजना शुरू किया।

यह कि पहले तो उपरोक्त पते पर केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) द्वारा क्लेम प्राप्त किया गया मगर अचानक से जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह से यह कहकर क्लेम लौटाया जाने लगा कि केंद्रीय रजिस्ट्रार का पता बदल गया है।

यह कि इस संबंध में मैनें केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) कार्यालय में न केवल दिनांक 29.07.2022 को ईमेल से शिकायत (संलग्नक संख्या-1) किया अपितु उनसे यह गुजारिश भी किया कि यदि आपका पता बदल गया है तो आप अपने आधिकारिक बेवसाईट https://mscs.dac.gov.in/   पर प्रकाशित करें ताकि जमाकर्ता आपके नए पते पर अपना क्लेम भेज सकें। जबकि आज तक भी ऐसा नही किया गया।

यह कि देश के विभिन्न जगहों से मजदूर कार्यकर्ता होने के नाते मुझे गरीब आम जमाकर्ताओं ने सूचित करते हुए केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) ऑफिस द्वारा वापस किए दावों के लिफाफे का फोटो भेजा है।

यह कि उनके लिफाफा देखने से प्रतित होता है कि केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) ऑफिस और पोस्ट ऑफिस विभाग के मिली भगत से उनके लिफाफे पर केंद्रीय रजिस्ट्रार अन्य पता गैर कानूनी रूप से दर्ज कर “केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति), अटल अक्षय उर्जा भवन, सीजीओ कम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-1100003″ पते पर प्रेषित किया जा रहा है। जिसके बाद यह पता पूरा नही है कह कर पोस्ट ऑफिस द्वारा बता कर पुनः क्लेम जमाकर्ताओं के पास लौटाया जा रहा है ताकि जमाकर्ता अपने जमा राशि को पाने से वंचित रह जाए। जो कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के उपरोक्त आदेश का उल्लंघन है।

यह कि जबकि पीड़ित जमाकर्ताओं द्वारा लिफाफे पर श्माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति), सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26बी, सहकारी मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली, पिन-110 001 ही दर्ज किया गया है। जो कि अभी तक केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) का पता है और उनके द्वारा अभी तक नए पते की आधिकारिक आदेश जारी नही किया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित में उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर उच्चस्तरीय जाॅंच करते हुए केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) के पते के बारे में स्पष्ट किया जाए ताकि जमाकर्ता अपना दावा आपके पास भेज सकें।

शिकायतकर्ता
सुरजीत श्यामल

Sahara India Ka Paisa क्लेम Central Registrar Office ने लौटाया, पूरा मामला जाने किसका कैसे और क्यों?

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2022?

दोस्तों, हर रोज हमलोगों के सामूहिक प्रयास से पूरे देश से 4/5 बोरा सहारा इंडिया का क्लेम सेंट्रल रजिस्ट्रार के ऑफिस में पहुंच रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट के इस आदेश की खबर को किसी अखबार ने नही छापा मगर हमलोगों के मेहनत से न केवल सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया बल्कि लोगों को सहारा इंडिया क्लेम करने में ऑनलाइन मदद भी की। आइये हम सब मिलकर सरकार तक इस बात को पहुंचाते हैं ताकि सभी का पैसा जल्द से जल्द वापस मिल सके।

यह भी पढ़ें-

Share this

38 thoughts on “सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम जब सेंट्रल रजिस्ट्रार ने लौटाया तो किया कम्प्लेन?”

    • आपके काम की जानकारी आएगी तो हम जरूर देंगे

      Reply
      • Sir esic leave complete hone baad bhi company job par nahi rakh Rahi uski jagah wo other location par job offer kar rahi hai or mujhe jhee resign maang Rahi hai
        To kya krana chahiye please email sir and guide me mujhe kya karna chahiye
        1 hk boy or 1 pb hai site par lekin jab me Esic leave par gya tab company ne other person ko job par rakh liya or jab mai job maange gya tab bole job khaali nahi hai other location par denge

        Reply
        • अगर आपका नौकरी Transferable है तो वो आपको दूसरे लोकेशन पर भेज सकते हैं.

          Reply
      • Sir,
        Is there any last date for sending claim as i were not aware of this. I have big amount approx 45 lacs to be claimed what should i do please guide us sir. My mobile no is

        Reply
        • अभी कोई लास्ट डेट नहीं है जल्द से जल्द क्लेम कीजिए

          Reply
  1. क्या इस देश में गरीब, किसान, रेहड़ी, पटरी वालों, विधवा, बीमार और वृद्ध जनों को अपनी शिकायत भी करने का अधिकार भी नहीं है और उन्हें शिकायत का पता बताने में भी फ्राड किया जा रहा है। कहां हैं हमारे देश की स्वतंत्र संस्थाएं और देश की जनता की हितैषी सरकार?

    Reply
    • यही बात जब हम समझने लगेंगे तभी समझिये कि हम जागरूक होने लगें

      Reply
  2. How to get our matured claim from Sahara credit co-operative society Ltd.& star multipurpose co-operative society Ltd. Plz
    Guide

    Reply
    • कृपया हमारे पिछले पोस्ट को पढ़िए। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी

      Reply
    • हमें लगता है कि शायद आपने पूरा पोस्ट ध्यान से नहीं पढ़ा

      Reply
  3. I have sent claim form on 04/04/2022 through speed post Article no.EU833431668IN It was redirected to Lodi Road H.O as per them it is insufficiant address.
    Since from 08/08/2022 it is out for Delivery.
    Please suggest what is to be done?
    Should i send to Akshya Urja Bhawan address.

    Reply
    • कृपया हमारे पोस्ट को फिर से पढ़िए। अभी हम कुछ भी सलाह नहीं देंगे जब तक वो अपना अड्रेस नहीं घोषित/उपडेट करते

      Reply
  4. Maine bhi Central ragistar ko bheja tha Patra kyunki wapas a gaya hai ab aage kya karna hai jankari dijiye

    Reply
  5. सुरजीत सर जी, आप से निवेदन पूर्वक कहना है की आप का जानकारी दिये अनुसार हमने सहकारी समिति crcs कमरा नं-२६B कृषि, सहकारिता और किशन कल्याण बिभाग कृषि भवन न्यू दिल्ली पिन-११०००१ मे भेजा है परंतु मोबाइल मे एड्रेस ट्रेस करने के बाद लोधी रोड दिखा रहा है अगर कोई आपका नया जानकारी के अनुसार सही एड्रेस प्राप्त है, तो कृपया कर जानकारी देने की कृपा करे। धन्यवाद. Dist-khunti (jharkhand)

    Reply
    • सेंट्रल रजिस्ट्रार के हमारे द्वारा दिए पते पर लाखों लोगों का क्लेम रिसीव हुआ है. अब उन्होंने पता बदल लिया है. जिसकी ओ आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे हैं. आपलोग थोडा धैर्य रखिए। हम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे।

      Reply
    • गूगल में लॉग इन हुए बिना डाउनलोड नहीं होगा

      Reply
    • ऐसे जगहों पर आपलोगों कैसे निवेश कर लेते हैं

      Reply
  6. Sir mai bhi 2lakhs rupees jama kiya tha jo aaj vyaj sahit 6lakhs ho gya hai
    Kya mera paisa vyaj sahit central registat dila dega
    Central registat ka address kya hai

    Reply
    • दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश है और हमारे लेटेस्ट पोस्ट को पढ़ें जिसमें हमने अड्रेस के साथ एप्लीकेशन का कॉपी भी दिया है

      Reply
    • हमने अपने पुराने पोस्ट के लिंक में ही उपडेट कर दिया है. आपको उसी को क्लिक कर डाउनलोड करें

      Reply
  7. क्यू सोप की शीकायत पत्र लिखने का तरीका बता दीजिए श्रीमान जी

    Reply
    • शिकायत आप खुद से भी लिख सकते हैं. हम जल्द ही बताने की कोशिश करेंगे।

      Reply
  8. I had deposit in Sahara credit society in 2018 & maturity on 2020 expired payment is still pending app. 08 lacs

    Kindly co-op & advice
    Regards,

    Reply
    • हमारे पोस्ट को पढ़ें। हमारे पास जो भी जानकारी होती है हम अपने पोस्ट के माध्यम से उपडेट करते रहते हैं.

      Reply
    • हमने पुराने लिंक पर ही उपडेट कर दिया है. आप उसी पर क्लीक कर दुबारा से डाउनलोड करें।

      Reply
  9. Sir, I am in a very big problem because my father was died due to stroke because he deposited this amount for the marriage and now the age of my sister is going of marriage, so sir please help use otherwise my sister will suside, sir please contact me on this mobile number 872******

    Reply
    • Shanul haque जी आपसे बात किया हूँ. आपने वादा किया है कि आगे से ऐसा नहीं सोचेंगे और लड़ेंगे।

      Reply

Leave a Comment