EPF Bank KYC Loading Problem आ रहा तो ऐसे Error दूर करें?

क्या आप EPF Bank KYC ऐड करना चाह रहे हैं? जिसके बाद आपको EPF Bank KYC loading Problem..आ रहा तो इसका 100% solution मिल गया है. जिससे कि आप इस Error को दूर कर सकते हैं. फिर आपका PF Bank KYC भी सफलता पूर्वक ऐड हो जायेगा. जिसके लिए आपको अपने Employer का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आपके पास केवल एसबीआई बैंक (SBI- State Bank Of India) का अकाउंट होना चाहिए.

EPF Bank KYC Loading Problem आ रहा?

अगर आपके पास पीएफ का खाता है. ऐसे में आपको अब पीएफ खाते का यूएएन नंबर activate करना होगा. जिसके बाद आप ईपीएफ खाते में केवाईसी करने के बाद ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आज से पॉँच वर्ष पूर्व पीएफ निकासी (EPF Withdrawal) के लिए PAN KYC जरुरी होता था. अब आप ईपीएफ खाते में आधार केवाईसी खुद से eKYC पोर्टल के द्वारा कर सकते हैं.

How can I update my KYC in UAN without employer

EPFO Department ने पीएफधारको के EPF KYC अप्रूवल के समस्या को देखते हुए खुद से EPF Bank KYC ऐड करने का ऑप्शन दिया है. जिसके तहत आप अपने ईपीएफ अकाउंट में SBI Bank Account को खुद से Add कर सकते हैं. जिसको Add करने के बाद आपको नियोक्ता के Approval की जरूरत नहीं पड़ेगी. मगर यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर बैंक KYC को SAVE करने के बाद Loading… प्रोसेस पर जानकर सिस्टम हैंग हो जाता है. आप कितना भी कोशिश कर लें प्रोसेस आगे बढ़ नहीं पाता. जिसके वजह से EPF Bank KYC ऐड नहीं हो पा रहा है. जिसका सलूशन बताने जा रहे हैं.

How can I update my bank KYC in Epfo?

आज हम EPF Bank KYC Loading Problem.. का 100% Solution लेकर आयें हैं. जिससे न केवल आप अपना EPF Bank KYC सफलता पूर्वक आसानी से Add कर पायेंगे. जिसके बाद आपको Loading Problem नहीं आयेगा. जिसके Add होते ही आपके EPF Bank KYC को एसबीआई (State Bank Of India) के द्वारा Approve कर दिया जायेगा.

EPF Bank KYC Loading Problem ब्राउज़र के कारण आ रहा है. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर का ब्राउज़र Change करना होगा. इसके लिए आपको गूगल क्रोम की जगह फायरफॉक्स ब्राउजर को डाउनलोड कर Use करें. जिसके बाद आप EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर UAN Number, पासवर्ड व् कैप्चा कोड सबमिट कर लॉगिन करें. लॉगिन होने के बाद Dashboard में manage टैब में KYC को क्लिक करें.

EPF Bank KYC loading problem 100% Solution

How many days it will take to approve bank KYC in EPF?

अब आप बैंक के ऑप्शन को क्लिक कर एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर और IFSC Code को सबमिट कर प्रक्रिया पूरी करें. जिसके बाद आपके ईपीएफ बैंक KYC सफलता पूर्वक ऐड हो जायेगा. जिसके बाद आपको एम्प्लायर के पास चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपका बैंक SBI खुद ही 3-5 Working Days में Approve कर देगा. अगर आपका एसबीआई KYC Approve करने में देरी करें तो आप एसबीआई में शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Share this

10 thoughts on “EPF Bank KYC Loading Problem आ रहा तो ऐसे Error दूर करें?”

  1. सर अगर दुसरे बँक का खाता हो तो कितने दिनो मे ok हो जाता है

    Reply
    • ऐसे बता पाना मुश्किल है. आप स्क्रीन लेकर ईपीएफ ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं, अगर कोई error मैसेज आ रहा हो.

      Reply

Leave a Comment